राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर - प्रधानमंत्री मोदी जी
इस बार दल का नहीं देश का चुनाव, पूरा देश कह रहा ' 4 जून, 400 पार ' : पीएम मोदी Salient points of speech : Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Barmer (Rajasthan) द्वारा श्री नरेंद्र मोदी - 12-04-2024 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बाड़मेर, राजस्थान में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु- राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर है। इस कड़ी धूप में बाड़मेर में उमड़ा ये जनसैलाब एयर कंडीशन में रहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं के पसीने छुड़ाने वाला है। ***************** जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को काँग्रेस पार्टी ने पानी तक के लिए प्यासा रखा! काँग्रेस की सरकार ने राजस्थान में जल-जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया और राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी। ***************** काँग्रेस की सोच ही विकास-विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गाँवों को देश आखिरी गाँव कहते हैं। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गाँवों को जानबूझकर विक...