भाजपा की राजस्थान की सभी 25 सीटों से जीत कर नया कीर्तिमान बनाएगी - मुकेश दाधीच


भाजपा की डबल इंजन की सरकार, राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों से जीत कर नया कीर्तिमान बनाएगी - मुकेश दाधीच

 कोटा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के संगठन प्रभारी मुकेश दाधीच जी ने पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि " राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों को भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीतेगी, राजस्थान भाजपा जीत के नये कीर्तिमान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन 400 प्लस को सफल बनाएंगे। 

पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के संगठन प्रभारी मुकेश दाधीच नें प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकार के 10 वर्षों, कोटा बूँदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम जी बिरला एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों व कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी ओम जी बिरला नये कीर्ति मानों के साथ विजय प्राप्त कर इतिहास रचेंगे।

दाधीच नें कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की सरकार नें पिछले 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बड़ाया है वहीं तकनीकी ज्ञान और उत्पादन क्षमता का लोहा भी मनवा लिया है। मोदीजी के नेतृत्व में सड़क निर्माण, बिजली उत्पादन व घर घर बिजली कनेक्शन, गरीबों के आवास निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, उज्जवला योजना से रसोई गैस, शौचालय निर्माण, जनधन खातों को खोलना आदि पर आंकड़ों से प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में आधारभूत संरचना, गरीब कल्याण, सांस्कृतिक उत्थान और राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में बहुअयामी और अभूतपूर्व कीर्तिमान युक्त कार्य हुए हैँ।

उन्होंने रामजन्म भूमी मंदिर निर्माण, वाराणसी और महाकाल कारिडोर सहित सांस्कृतिक गौरव से जुड़े स्थलों को भव्यता पूर्ण पुनरनिर्माणों को सासंकृतिक उत्थान बताया।

कोटा संभाग प्रभारी दाधीच नें बताया कि भाजपा नें ग्रास रूट लेबील पर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट प्लस के लिए कार्ययोजना पर कार्यकर्ताओं को जुट जानें का आव्हान किया है, भाजपा सभी लोकसभा सीटों को 5 लाख प्लस से जीतेगी और मोदीजी के मिशन 400 प्लस को पूरा करने में शतप्रतिशत योगदान देगी।

मोदीजी की सरकार नें कोरोना की जानलेवा महाविभीषिका में न केवल वेक्सीन की खोज की बल्कि करोड़ों करोड़ों लोगों की जान बचाते हुए भारत सहित दुनिया के अनेकों देशों को वेक्सीन उपलब्ध करवाई।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जन सेवा के अभूतपूर्व कार्य किये हैँ 

 भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कोटा संभाग के संगठन प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष एवं कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ओमजी बिरला ने लोक कल्याण और जन सेवा के अभूतपूर्व कार्य किए हैँ, उन्होंने कोरोना के काल खंड में जो समाज सेवा की है वह अपने आप में इतिहास है, बाहर के लोगों को उनके घर पहुँचाने,आक्सीजन मंगाने , आक्सीजन उपलब्ध करवाने, इंजेशसन और दवाएं और खाद्य सामग्री घर घर पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है।

बिरलाजी नें सुपोषित मां अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं अन्य जरूरतों की पूर्ति की व्यवस्था करवाकर, वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों की सेवा व सहयोग करके राहत देनें के अद्भुत कार्य किए हैँ।
संगठन प्रभारी नें कहा लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा बूँदी के सांसद ओमजी बिरला का क्षेत्र के निवासियों से सीधा संपर्क और समाधान की निरंतरता से वे जन जन में अत्यंत लोकप्रिय हैँ। 

दाधीच नें कहा कोटा एयरपोर्ट से जुडी सभी बधाएँ भाजपा राज्य सरकार के आते ही दूर करदी गईं हैँ और कोटा में नया हवाई अड्डा बड़ी उपलब्धि के रूप में मूर्तरूप लेगा।

उन्होंने भजनलाल सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार रिजल्ट ओरिएंटड है शिलान्यास भी करंगे और कार्य पूरा कर लोकार्पण भी करेंगे।

पत्रकारवार्ता में इस अवसर पर मंचस्थ भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी,कोटा बूँदी लोकसभा संयोजक सुनीता व्यास एवं कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, लोकसभा मीडिया संयोजक रितेश चित्तोडा रहे एवं सोसल मीडिया संभाग प्रभारी रजनीश राणा, लोकसभा संयोजक संदीप कपूर, जिला संयोजक कनिष्क शर्मा और सहसंयोजक हिमांशु सैनी प्रमुखरूप से उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752