देश का जनमत "आपरेशन सिंदूर" की सफलता पर मोदीजी के पक्ष में - अरविन्द सिसोदिया
देश का जनमत "आपरेशन सिंदूर" की सफलता पर मोदीजी के पक्ष में - अरविन्द सिसोदिया narendra modi & rahul gandhi भारत के सुप्रशिद्ध नवभारत समाचार पत्र समूह नें आपरेशन सिंदूर से जुड़े कई सवालातों पर जनता कई राय जानी। इसमें जनता नें एक तरफा मोदी सरकार के कदम को सही बताया, आपरेशन सिंदूर को सफल घोषित किया वहीं विपक्ष राजनीती कर रहा है, यह भी खुल कर व्यक्त किया है। -----=----- Operation Sindoor Public Trust Indian Govt Narendra Modi Increased Figures Revealed Latest Survey देश का कौन सा नेता पाकिस्तान को सबक सिखाने में सबसे सक्षम है? 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आए सर्वे में बड़ा खुलासा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद क्या आपको लगता है कि वर्तमान मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है? क्या वर्तमान सरकार अब तक का सबसे कड़ा फैसला लेने वाली सरकार रही है? आईएएनएस मैटराइज सर्वे में सामने आए ये आंकड़ें। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन...