प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कवितायें - अरविन्द सिसोदिया

 



मोदी जी महान हैं,मोदी जी महान - अरविन्द सिसोदिया

By अरविन्द सिसौदिया 9414180151 http://arvindsisodiakota.blogspot.com/ 

मई 31, 2023

मोदी जी महान हैं, मोदी जी महान - कविता -5 

https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2023/05/blog-post_31.html

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 10 वें वर्ष में प्रवेश व राजस्थान आगमन 31 मई 2023 के सुअवसर पर....

मोदी जी महान हैं, मोदी जी महान - 5

कविता -5 

मोदी जी महान हैं, मोदी जी महान 

- अरविन्द सिसोदिया 9414180151 

मोदी जी, भारत की प्राण ज्योति और राष्ट्रधर्म का मान हैं।

मोदी जी,पवित्रता की धवल कीर्ति और पुरुषार्थ का सम्मान है।

मोदी जी महान हैं, मोदी जी महान हैं।

=1=

यूँ तो भारत सदियों से महान था ,

पर अब लगता है कि भारत में जान है।

जान है भई जान है, मान और सम्मान है।

यूँ तो भारत सदियों से विश्वगुरु था,

पर अब गुरुता के कई प्रमाण हैं।

प्रमाण है भई प्रमाण हैं। आन वान शान है।

मोदी जी महान हैं,

मोदी जी महान हैं।

=2= 

अब भारत आजाद लगता है,

परिंदो सी ऊँची उड़ान लगता है,

दुनिया में अपनी धाक रखता है।

मुठ्ठी में आसमान रखता है।

आज का भारत,

कर्तव्यपथ का मान है, वैभव की शान है।

पुरखों का सम्मान है, राष्ट्र का स्वाभिमान है।

मोदी जी महान हैं ,

मोदी जी महान हैं।

=3= 

मोदी युग का भारत, एक अलग पहचान है ,

विश्व पटल पर गूंज रही भारत कि शान है।

कोई बोले बॉस , तो कोई मांगे आटोग्राफ ,

कोई चरणों में झुक जाये,तो कोई गले लग जात है ।

पूरी दुनिया को भारत का अनोखा विश्वास है ।


मोदी जी महान हैं

मोदी जी महान हैं

=====

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -1

कविता-युगों युगों में एक ही मोदी आता है   - अरविन्द सिसोदिया

https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2021/10/blog-post_0.html

 कविता-युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया

युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया

कविता - युगों युगों में एक ही मोदी आता है

           - अरविन्द सिसोदिया

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

गर्व करे उस पर मां भारती,

आओ उतारें हम सब आरती ।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

--1--

वह धर्म,नीति और ज्ञान का ज्ञाता है,

वह रामराज्य फिर लाता है ।

वह जन जन की अभिलाषा है,

वह विश्व नायक बन छा जाता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

---2---

आओ हम भी पुण्य कमाएं,

मोदी जी संग ध्यान लगायें,

कर्म करें सेवा सत्कर्मों का,

गिरे हुये को गले लगायें।

यही तो वह सिखलाता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

--3--

गरीबों के कष्ट दूर वह करता है,

मातृशक्ति के सारे संकट वह हरता है ।

शत्रुओं का संहार वह करता है

मानवता का प्यार वह भरता है।

शोषण से मुक्त करे वह धरा को।

धर्म ज्ञान से युक्त करे वसुधा को ।

नेतृत्व वह विश्व का करता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

--4--

किसानों का पग पग पर कल्याण करे,

उधोग और व्यापार में नए प्राण भरे ।

युवाओं में उत्साह भरे, हिम्मत और साहस भरे।

हार नहीं उसके मन में, वह जीत का मंत्र देता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

--5--


वह महामारी से लडता,वह वैक्सीन बनवाता है।

वह भूख को दूर भगाता है,वह प्राण वायु लाता है।

वह जोश सबमें भरता ,वह होश में सबको रखता है।

वह जीवन ज्योत बचानें को,जाग जाग कर जीता है ।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

 --6--

 वेदों का ज्ञान बताता है वह,धर्म का मान बढ़ता है वह।

सभ्यता की शान है वह, संस्कृति का उत्थान है वह,

धर्म धरा पर  द्विव्य निर्माणों को कराता है वह,

वह पुनरोदय का देव तृल्य मानव है,

वह विजय पथ की ध्वजा बन कर,

विश्व गगन में भारत को लहराता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का  निर्माता है ।

--7--

भारतमाता खून के आंसू पीती थी,

अपने ही लालों के खून कि होली सहती थी ।

सिंहासन की शह पर भष्ट्राचार आम था,

मदमस्त अत्याचारियों से देश परेशान था ।

तब भारत माँ का शेर आया,

राष्ट्रधर्म की ध्वजा लाया।

वह बहादुर बेटा नरेंद्र मोदी है,

जिसके जगने से भारत मां आनन्द से सोती है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

---8---

चहुॅंओर अमन और चैन है,अत्याचारी मौन है।

अब होती है पावन मानवता की आरती ।

वह मोदी है, युग निर्माता है,

जिस पर गर्व करती भारती ।

वह सेवा ही सेवा करता है,

नर में वह नारायण भरता है ।

वह भारत को देव भूमि बनाता है।

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,

जो दिव्य नवभारत का  निर्माता है ।

......//...... 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -2

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2022/05/koti-koti-dhanyavaad-modiji-modiji.html

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए

गूंज रहे विश्व पटल पर, मां भारती के यशोगान के लिए,

कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी, देश के उत्थान के लिए !

धन्यवाद धन्यवाद मोदी जी, मोदीजी मोदीजी मोदी जी।

धन्यवाद मोदी जी, धन्यवाद मोदी जी,

कोटि कोटि धन्यवाद, धन्यवाद मोदी जी।।

....1....

मातृभूमि के महान-वैभव प्रतिष्ठान के लिए,

सत्य सनातन के देवत्व पुनरोत्थान के लिए,

भव्य आन-बान-शान और सम्मान के लिए,

दिव्य ज्ञान -विज्ञान और अनुसंधान के लिए।

....2....

सैन्य सपूतों को मिल रहे नवसम्मान के लिए,

अस्त्र-शस्त्र में आधुनिकता के अधिष्ठान के लिए,

शक्ति-स्वाभिमान में समग्र-शौर्यवान के लिए,

सीमाओं पर निडरता से शत्रुओं संधान के लिए।

....3....

नव पुरूषार्थ के प्रचण्ड उदयमान के लिए,

आत्म गौरव के विराट आव्हान के लिए,

विकासपथ में महान कीर्तिमान के लिए

नवयुग निर्माण में, असीम योगदान के लिए।

....4....


महासंकटों पर कड़े प्रहार के लिए,

जन जन की अपार संभाल के लिए,

कौशल विकास में नव उत्साह के लिए,

जन मन हो रहे नवउमंग अल्हाद के लिए।

.....5.....

विश्व में भारती की जय-जयकार के लिए,

विश्व बंधुत्व के सनातन सहगान के लिए,

नवयुग के नव वैभव में,नवआनन्द के लिए

भारत के विश्वमंगल गान के लिए।

--------------------

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -3

 modi ji ke roop men vh mahanayk aaya hae

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अदम्य साहस और पुरुषार्थ पूर्ण राष्ट्रहित चिंतन को लेकर यह कविता है, इसको अभी भावनात्मक लिपिबद्धता प्रदान की गईं है, 28 फरवरी 2023 तक इस पर सुझाब एवं संसोधन आमंत्रित हैं....

मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है

शीर्षक - " मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है "

https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2023/02/modi-ji-ke-roop-men-vh-mahanayk-aaya-hae.html

 मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है।

 देश - धर्म बचाने को, भगवान ने प्रगटाया है।।

 अवतार है वह शौर्य का, पुरुषार्थ साथ में लाया है।

श्रेष्ठ भारत का परचम,पूरे विश्व में लहराया है।

 मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....

---1---

 आओ उनके साथ चले  आओ उनकी बात करें,

 उनकी जय जय कार करें, गुंजित आसमान करें,

 सारे शत्रु-सारे व्यवधान,जिस मंत्र से हों परेशान,

 उस मोदी - मोदी का, हम सब मिल जाप करें।

मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....

---2---

भय भूख भ्रष्टाचार से देश मुक्त करवाया है,

छल कपट और पाखंडों से देशको छुड़ाया है,

कर्ज है उनका जीवन पर,महामारी से देश बचाया है,

धर्म है इस जीवन का,उनका साथ निभाना है।

मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....

---3---

वह देश बचानें खड़ा हुआ एक अकेला अपनी दम सें,

सौ सौ कौरव घेर रहे, उसको आतंकी मन से,

विदेशी शत्रु भी देखो कूद पड़े पाखण्डीपन में,

पर पूरा भारत, कृष्ण - सुदर्शनचक्र बन, साथ हैं मोदीजी की कमान में.

मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....

---4---

दूर हटो ये दुनिया वालों,देश हमारा अपना है।

बलिदानों से पूरा करते हम इसका हर सपना है।

सत्य सनातन शौर्य हमारा, सदियों से गहना है,

मत समझना उसे अकेला ,

भारत मां का बच्चा बच्चा,मोदीजी का चेहरा है।

मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....



कविता - 4

महामानव मोदी


हे सत्य निष्ठ, हे धर्म निष्ठ, युग निर्माता महामानव मोदी ।

ईश्वर की अनुकम्पा हो तुम, धन्य हुई भारत मां की गोदी।।

..1..

विश्व प्रेम की थाती को, उदित किया सारे जग में,

युगों युगों के पराभव को, बदल दिया प्रकाश में,

भय मुक्त विश्व का भाव, जगाया विश्व भर में, 

सत्यनिष्ठ संस्कृति को, फिरसे उजलाया मानव मन में। 

....

हे सत्य निष्ठ, हे धर्म निष्ठ, युग निर्माता महामानव मोदी ।

ईश्वर की अनुकम्पा हो तुम, धन्य हुई भारत मां की गोदी।।

..2..

सत्य सनातन का गौरव लेकर, चल रहे नित्य नव नूतन को, 

विश्व गुरू का भाव लिये, बढ़ रहे मानवता के अभिनन्दन को, 

देख रही हे हर्षित मां भारती,पुत्र पवित्र के परिश्रम को,

जग जग कर जनजन की सुध लेता,राम राज देनें को ।

....

हे सत्य निष्ठ, हे धर्म निष्ठ, युग निर्माता महामानव मोदी ।

ईश्वर की अनुकम्पा हो तुम, धन्य हुई भारत मां की गोदी।।

........

कविता - शाबास मोदी जी ....जाँबाज मोदी जी   - 6

कविता - शाबास मोदी जी ....जाँबाज मोदी जी

https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2023/06/shabas-modi-jawanj-modi.html

अचंभित सारी दुनिया,गर्वित भारत माता।

शाबास मोदी जी ....जाँबाज मोदी जी ....

जाँबाज मोदी जी ....शाबास मोदी जी....


नोट - यदि कोई सुछाव हो तो अवश्य प्रेषित करें ।

- अरविन्द सिसोदिया

(लेखक,विश्लेषक एवं स्वतंत्र पत्रकार)

बेकरी के सामने, राधाकृष्ण मंदिर रोड़, डड़वाडा, कोटा जं ( राजस्थान )

व्हाटसएप / मोबाईल - 9414180151


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण