कविता - मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है modi ji ke roop men vh mahanayk aaya hae

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -1
कविता-युगों युगों में एक ही मोदी आता है   - अरविन्द सिसोदिया
https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2021/10/blog-post_0.html
 कविता-युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
गर्व करे उस पर मां भारती,आओ उतारें हम सब आरती ।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
-------------- 
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -2
कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "
https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2022/05/koti-koti-dhanyavaad-modiji-modiji.html
कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "
कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,मोदीजी मोदीजी मोदीजी,
- अरविन्द सिसौदिया,9414180151
गूंज रहे विश्व पटल पर, मां भारती के यशोगान के लिए,
कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए !
धन्यवाद धन्यवाद मोदी जी , मोदीजी मोदीजी मोदी जी।
--------------------
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर कविता क्रमांक -3
 modi ji ke roop men vh mahanayk aaya hae
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अदम्य साहस और पुरुषार्थ पूर्ण राष्ट्रहित चिंतन को लेकर यह कविता है, इसको अभी भावनात्मक लिपिबद्धता प्रदान की गईं है, 28 फरवरी 2023 तक इस पर सुझाब एवं संसोधन आमंत्रित हैं....

शीर्षक - " मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है "

 मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है।
 देश - धर्म बचाने को, भगवान ने प्रगटाया है।।
 अवतार है वह शौर्य का, पुरुषार्थ साथ में लाया है।
श्रेष्ठ भारत का परचम,पूरे विश्व में लहराया है।
 मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....
---1---
 आओ उनके साथ चले  आओ उनकी बात करें,
 उनकी जय जय कार करें, गुंजित आसमान करें,
 सारे शत्रु-सारे व्यवधान,जिस मंत्र से हों परेशान,
 उस मोदी - मोदी का, हम सब मिल जाप करें।
मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....
---2---
भय भूख भ्रष्टाचार से देश मुक्त करवाया है,
छल कपट और पाखंडों से देशको छुड़ाया है,
कर्ज है उनका जीवन पर,महामारी से देश बचाया है,
धर्म है इस जीवन का,उनका साथ निभाना है।
मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....
---3---
वह देश बचानें खड़ा हुआ एक अकेला अपनी दम सें,
सौ सौ कौरव घेर रहे, उसको आतंकी मन से,
विदेशी शत्रु भी देखो कूद पड़े पाखण्डीपन में,
पर पूरा भारत, कृष्ण - सुदर्शनचक्र बन, साथ हैं मोदीजी की कमान में.
मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....
---4---

दूर हटो ये दुनिया वालों,देश हमारा अपना है।
बलिदानों से पूरा करते हम इसका हर सपना है।
सत्य सनातन शौर्य हमारा, सदियों से गहना है,
मत समझना उसे अकेला ,
भारत मां का बच्चा बच्चा,मोदीजी का चेहरा है।
मोदी जी के रूप में वह महानायक आया है .....

- अरविन्द सिसोदिया
बेकरी के सामने, राधाकृष्ण मंदिर रोड़, डड़वाडा, कोटा जं ( राजस्थान )
मोबाईल - 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta