आप की महिला सांसद के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल आवास में क्या हुआ वह सच सामनें लायें - अरविन्द सिसोदिया

 The truth about what happened to AAP's female MP should come out - Arvind Sisodia



आप पार्टी की  महिला  सांसद के साथ जो हुआ वह सच सामनें आना चाहिये - अरविन्द सिसोदिया 


दिल्ली के जमानतसुदा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पीए विभव कुमार नें अत्यंत ही आपत्तीजनक तरीके से आप पार्टी की ही महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम निवास पर ही मारपीट की गई है। घटना का यह विडियो क्लिप मेनें स्वंय भी वाटसएप के किसी ग्रुप में देखी थी। मुझे आश्चर्य इसलिए नहीं हुआ कि अरबन नक्सलवाद जैसी मानसिकता से जुडे लोगों का एक समूह आप पार्टी में प्राया देखा जाता है। इसलिए इन्हे गंभीरता से लेना भी नहीं चाहिये। 

किन्तु मारपीट से पीडित एक महिला सांसद है और घटना स्थल सीएम का आवास है। सबसे बडी बात उस महिला को अपने विरूद्ध हुये अपराध के खिलाफ  बोलनें तक नहीं दिया जा रहा है। जब सीएम आवास से उसनें पुलिस को फोन किया और फिर स्वंय चल कर थाने पहुंची और अब खामोश कर रखा है। 

देश यह जानना चाहता है कि केजरीवाल की सरपरस्ती में इस तरह की गुण्डागर्दियां क्यों होती हैं, इससे पहले भी अनेकों घटनायें इस तरह की केजरीवाल की सरपरस्ती में हुईं है।

The truth about what happened to AAP's female MP should come out - Arvind Sisodia

Delhi's bail Chief Minister Arvind Kejriwal's PA Vibhav Kumar has assaulted a woman Rajya Sabha MP of AAP party at the CM's residence in a very objectionable manner. I myself had seen this video clip of the incident in some group on WhatsApp. I am not surprised because a group of people with a mentality like Urban Naxalism is often seen in the AAP party. Therefore they should not be taken seriously.

But the victim of assault is a woman MP and the place of incident is the CM's residence. The biggest thing is that the woman is not even being allowed to speak against the crime committed against her. When she called the police from the CM residence and then herself reached the police station and has now kept quiet.

The country wants to know why such hooliganism takes place under the patronage of Kejriwal, even before this many such incidents have happened under the patronage of Kejriwal.

स्वाती की मां का चौंकाने वाला खुलासा

महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले चुप हैं... मणिपुर-ब्रजभूषण पर सियासी शोर मचाने वाले भी जुबान बंद रखे हुए हैं...लड़की हूं लड़ सकती हूं की कसमें खाने वाले खामोश हैं… क्या सिर्फ इसलिए कि इस बार भी मामला बीजेपी नहीं इंडी गठबंधन की सरकार का है... केजरीवाल के घर में आम आदमी पार्टी की सांसद से मारपीट हुई...और अब तो उनके पूर्व पति ने जान का खतरा बताकर सनसनी फैला दी है...

Swati's mother's shocking revelation

Those who make big boasts of women's safety are silent... Those making political noise on Manipur-Brajbhushan are also keeping their tongues... Those who swear that I can fight as a girl are silent... Is it only because this time also The matter is not of BJP but of Indi coalition government... Aam Aadmi Party MP was assaulted in Kejriwal's house... and now her ex-husband has created a sensation by saying that there is a threat to his life...

-----------------

NCR स्वाति मालीवाल मामले पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, 

Swati Maliwal News: बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर पुलिस बुलाई थी. बीजेपी ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हमला हुआ है.

Swati Maliwal allegation of beating in CM House Sanjay Singh said Arvind Kejriwal AAP will take action 

Swati Maliwal News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल पर बदसुलूकी के आरोप मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गंभीर हैं.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल मिलने पंहुचीं थी. ड्रॉइिंग रूम में इंतज़ार कर रहीं थी. विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की है. अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे. पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है. मुख्यमंत्री ने गंभीरता से इस घटना को लिया है.

'हम सब स्वाति मालीवाल के साथ'

संजय सिंह ने आगे कहा कि ये एक बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं. पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर्स में से एक हैं और हम सभी उनके साथ हैं.

दरअसल, संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को कबूल किया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा- 13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।

संजय सिंह ने बताया- इस पूरी घटना को दिल्ली के CM ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।

बीजेपी ने लगाया था आरोप

दरअसल, बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर पुलिस बुलाई थी. वहीं पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने बताया कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल आया जिसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है.  उन्होंने बताया, "कुछ समय बाद सांसद महोदया पुलिस थाने आईं. हालांकि, वह यह कहकर लौट गईं कि शिकायत बाद में करेंगी."

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

बता दें कि गाजियाबाद की रहने वाली स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. इसके अलावा मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले आईटी में ग्रेजुएशन करने के बाद स्वाति ने निजी कंपनी में जॉब की. वहीं इसके बाद वह जॉब छोड़ एक एनजीओ के साथ जुड़ गईं. स्वाति मालीवाल अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में भी जुड़ी रहीं. वहीं आम आदमी पार्टी बनने के बाद पार्टी की मेंबर बन गईं. फिलहाल स्वाति मालीवाल आप से राज्यसभा की सदस्य हैं.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग