आप पार्टी में भी परिवारवाद बड़ा, अब नंबर दो मनीष नहीं सुनीता केजरीवाल

आप पार्टी में भी परिवारवाद बड़ा, अब नंबर दो सुनीता केजरीवाल


आप पार्टी में भी परिवारवाद बड़ा अब नंबर दो सुनीता केजरीवाल

जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल में हैँ तब से उनकी जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अक्सर देखा जा रहा हे। पार्टी बनाने से लेकर कई दशकों तक नंबर दो पर रहे मनीष सिसोदिया अब नंबर दो नहीं हैँ, बल्कि नंबर 4 पर पहुंच गये हैँ।
           पहले स्टार केंपन में मनीष नंबर दो थे 

आप पार्टी नें हाल ही में जारी की स्टार केंपेनरों की सूची हरियाणा और दिल्ली प्रदेश के लिए अलग अलग जारी की है जिसमें में प्रथम नाम अरविन्द केजरीवाल का है, द्वितीय नाम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान का हो सकता था मगर दूसरे क्रम पर सुनीता केजरीवाल नाम दर्ज है, अपने आप को नंबर दो समझ रहीं अतिशी नंबर 12 पर हैँ। यह आप पार्टी में बढ़ते परिवारवाद की पुष्ठी करता है। वहीं आने वाले समय में मनीष सिसोदिया और अतिशी के पर कतरने के संकेतरूप भी माना जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे