मोदी सूर्य की तरह पूरे विश्व को रोशनी दे रहे हैं - अरविन्द सिसोदिया

हमें मोदीजी को विजयी बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करना चाहिए और अन्य सभी समर्थकों से मतदान करवाना चाहिए। मतदान ही प्रत्याशी को विजयी बनाता है और तभी जीत मिलती है। इसलिए पहले मतदान बाद मेँ जलपान। 

 

मोदी सूर्य की तरह पूरे विश्व को रोशनी दे रहे हैं , उन्हे अपना  मत देकर समर्थन प्रदान करें - अरविन्द सिसोदिया

भारत को पिछले दस वर्षों में पूरे विश्व में बडा मान सम्मान दिलानें वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे विश्व में सबसे अधिक योग्य प्रशासक के रूप में उभरे है। उनकी विश्व में प्रथम रेंकिंग है। वर्तमान में हो रहे आम चुनाव में “ सूर्य की तरह पूरे विश्व को रोशनी दे रहे मोदी जी को अपना औ अपने पूरे परिवार से मत एवं  समर्थन देकर पुनः प्रधानमंत्री पद पर आसीन करवानें में अपना योगदान प्रदान करें। ताकि हम ही नहीं हमारी पीढ़ियां भी ऊंची कालर करके जी सके। जयहिन्द।

- अरविन्द सिसोदिया

Modi is giving light to the whole world like the sun, support him by voting - Arvind Sisodia.

Indian Prime Minister Narendra Modi, who has brought great respect to India across the world in the last ten years, has emerged as the most capable administrator in the entire world. He has first ranking in the world. In the current general elections, contribute in making Modi ji, who is illuminating the whole world like the sun, re-elected to the post of Prime Minister by giving your vote and support from your entire family. So that not only us but our generations can also live with a high collar. Jai Hind.

- Arvind Sisodia 

--------------------

PM Narendra Modi Become World's Most Popular Leader Since 2014 News in 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं। अमेरिकी एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट की 2024 की पहली तिमाही के लिए वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 78 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं और नरेंद्र मोदी को अपने नेता के तौर पर स्वीकृति देते हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 की रिपोर्ट में भी पीएम मोदी 76 फीसदी अप्रूवल के साथ दुनिया में शीर्ष पर थे। इस बार 2 फीसदी ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज पर संतुष्टि जताते हुए उन्हें अपने नेता के तौर पर मंजूरी दी है। इस सूची में पीएम मोदी के बाद 65 फीसदी अप्रूवल के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैन्युएल लोपेज ओब्रडोर दूसरे स्थान पर हैं। 63 फीसदी के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली को तीसरा स्थान मिला है।

चौथे स्थान पर 52 फीसदी के साथ पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क हैं। पांचवें स्थान पर स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति वियोला पैट्रीशिया एम्हर्ड को 51 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। 

2014 से ही शीर्ष पर, 93 फीसदी तक लोगों का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के कामकाज और उन देशों में नेताओं की लोकप्रियता को लेकर किए जाने वाले सर्वेक्षणों में 2014 से ही शीर्ष पर रहे हैं। सबसे पहले 2014 में प्यू रिसर्च ने पीएम बनने के कुछ माब बाद ही मोदी के कामकाज और नेता के रूप में देश में उनकी स्वीकार्यता को लेकर सर्वेक्षण किया, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया। इसके बाद साल-दर-साल पीएम मोदी अलग-अलग रेटिंग एजेंसियों के सर्वेक्षणों में शीर्ष पर रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism