मोदी को प्रधानमंत्री बननें का अधिकार है - अरविन्द सिसोदिया

 


मोदी को प्रधानमंत्री बननें का अधिकार है - अरविन्द सिसोदिया

Modi has the right to become Prime Minister - Arvind Sisodia


10 अप्रैल 2014 उदयपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि “वह प्रधानमंत्री बनने में लगे है और जनता क्या चाहती है इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।”


जनता नें राहुल की बात तब भी नहीं सुनी और अब भी नहीं सुन रही है। तब भारत की जनता नें राहुल गांधी की बात इसलिये नहीं सुनी कि मोदी जी नें एक श्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में दो प्रमुख काम किये थे पहला विकास के नये आयाम स्थापित किये थे और दूसरा उन्होनें मुस्लिम आतंक और आराजकता को जड़ से समाप्त किया था। अर्थात उन्होनें तुष्टिकरण के माहोल को पूरी तरह समाप्त किया था। इसलिये तब से स्वयं प्रधानमंत्री बननें घूम रहे कांग्रेस राजकुमार को किसी ने भाव नहीं दिया उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव दर चुनाव हार रही है, उसका सूपडा साफ हो गया वह अपने इतिहास की सबसे कम सीटों पर गत दो चुनावों से बनीं हुई है। यह भारत के जनमत के द्वारा चुनाव करने के मापदण्ड को भी द्योतक है। 


उदयपुर की जनसभा में भी राहुल गांधी के निशानें पर भारत के प्रमुख उद्योगपति थे तब उन्होनें कहा था “ विपक्ष एक व्यक्ति (तब मोदी जी व भाजपा विपक्ष थे )और पांच छह उद्योगपतियों की बात करता है।” आज तक वे उन्ही उद्योगपतियों के पीछे ब्लेकमेलर की तरह पडे हुये हैं।


On April 10, 2014, while addressing a public meeting in Udaipur, Congress Vice President Rahul Gandhi attacked BJP's Prime Ministerial candidate Narendra Modi and said, "He is busy becoming the Prime Minister and has no interest in what the public wants."


The public did not listen to Rahul then and is not listening even now. Then the people of India did not listen to Rahul Gandhi because Modi ji, as an excellent Chief Minister, had done two important things in Gujarat, firstly, he had established new dimensions of development and secondly, he had rooted out Muslim terrorism and anarchy. . That is, he had completely ended the atmosphere of appeasement. That's why since then no one has given any importance to Congress Rajkumar, who is trying to become the Prime Minister himself. Under his leadership, Congress is continuously losing election after election, its defeat has been wiped out, it has been holding the lowest number of seats in its history since the last two elections. It also reflects India's criteria for conducting elections through public opinion. 


Even in the public meeting in Udaipur, the prominent industrialists of India were targeted by Rahul Gandhi, when he said, “The opposition talks about one person (then Modi ji and BJP were in opposition) and five-six industrialists.” Till today they are following the same industrialists like blackmailers.

------------------


---------------------

पीएम यूं ही किसी संख्या का जिक्र नहीं करते - एस जयशंकर

बीजेपी के 370 सीट जीतने की बात को नारा कहे जाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने यूं ही किसी नंबर का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ विचार किया गया है। इससे साफ है कि हम कई राज्यों में अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहेंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों, जैसे बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हम अपनी सीटें बढ़ाएंगे। विदेश मंत्री ने यह बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। बीजेपी के इस दावे पर कि वह केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करेगी, विदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा एक 'पेशेवर, गंभीर' पार्टी है और अनुमान पर भरोसा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हम बूथ स्तर पर विश्लेषण करते हैं और ऊपर की ओर बढ़ते हैं। विदेश मंत्री ने कहा, जब हम कहते हैं कि हमें इस राज्य में इतनी सीटें मिलेंगी, तो इस पर बहुत विचार किया गया है।

PM does not mention any number just like that – S Jaishankar

Regarding BJP calling the matter of winning 370 seats a slogan, External Affairs Minister S Jaishankar said that I do not think that PM Modi has mentioned any number just like that. He said that some consideration has been given to this. It is clear from this that we will be successful in maintaining our position in many states. Apart from this, we will increase our seats in some states like Bengal, Odisha, Telangana, Andhra Pradesh, Kerala, Tamil Nadu and Uttar Pradesh. The Foreign Minister said this in an interview given to a TV channel. On BJP's claim that it will do well in Kerala, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana, Odisha and West Bengal, the External Affairs Minister said the BJP is a 'professional, serious' party and does not rely on projections. He said that we analyze at the booth level and move upwards. The External Affairs Minister said, when we say that we will get so many seats in this state, a lot of thought has been given to it.



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism