महान मोदीजी के सामने टुच्चा विपक्ष - अरविन्द सिसोदिया Great Modi ji

महान मोदीजी के सामने टुच्चा विपक्ष - अरविन्द सिसोदिया 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रशासक राजनेता हैँ बल्कि वह लगातार अपने अथक परिश्रम से पूरे विश्व में स्वयं को और भारत को नंबर एक बनाए हुए। 

मोदीजी की यही क्षमतायें, उनकी यही दक्षतायें उन्हें विश्व स्तर पर और भारत के स्तर पर सर्वोच्च लोकप्रियता की पायदान पर रखे हुए है।

वहीं विपक्ष की स्थिति बहुत ही खराब है, विपक्ष में कोई नेता गुस्से में भरा हुआ है, कोई बदतमीजी से भरा हुआ है, कोई रोज-रोज संविधान विरोधी बातें करता है, तो कोई राष्ट्र विरोधी बातें करता है, कोई सनातन को समाप्त करने की बात करता है, तो कोई मुसलमान को आरक्षण देने की बात करता है, कुल मिलाकर जहां देखो वहां सामान्य राजनीति से परे अतिरिक्त गुस्से से अतिरिक्त हिंसा से अतिरिक्त बदतमीजी से अतिरिक्त बदमिजाजी से भरे हुये नेताओं का समूह विपक्ष बन गया है। कुल मिलाकर असामाजिकता के लिए जितने भी तमाम अवगुण चाहिए वे सब इन विपक्ष के नेताओं ने अंगीकृत  किए हुए है।
देखिए -
 - भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह!
- अफजल (आतंकवादी ) हम शर्मिंदा हैँ तेरे कातिल जिन्दा हैँ।
- हर घर से अफजल निकलेगा 
-  सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए

विपक्ष मतलब, रोज-रोज सिर्फ नरेंद्र मोदी को गाली दो! विपक्ष का मतलब मोदीजी को गाली देनें का एक सूत्री कार्यक्रम है। विपक्ष के नेताओं की यही हल्के स्तर की कार्य पद्धति, उन्हें मूलतः परिपक्व राजनीतिक विचारधारा से अलग-अलग करती है।  उन्हें दायित्व से अस्वीकृत करती है। विपक्ष के ज्यादातर नेतागण इन्ही बदमिजाजीयों के कारण सुनिश्चित पराजय की ओर अपने आपको धकेल चुके  हैँ ।

कुल मिला कर टुच्चेपन की जाजम पर बैठा विपक्ष भारत में जनमन की गंभीरता को जानता समझता ही नहीं है कि हल्केपन की नेतागिरी को भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करती।

4 जून को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैँ। यूँ भी मोदीजी नें जबसे राजनैतिक जीवन प्रारंभ किया है तब से वे आज तक कभी भी हारे नहीं हैँ।

-------------

There is small opposition in front of the great Modiji - Arvind Sisodia

Indian Prime Minister Narendra Modi is not only the world's best administrator and politician but with his tireless hard work he is continuously making himself and India number one in the world.

It is these abilities and skills of Modiji that have kept him at the highest level of popularity globally and at the Indian level.

At the same time, the situation of the opposition is very bad, some leaders in the opposition are full of anger, some are full of bad manners, some talk anti-constitution every day, some talk anti-national, some want to end Sanatan. When someone talks, someone talks about giving reservation to Muslims, overall wherever you look, the opposition has become a group of leaders filled with extra anger, extra violence, extra rudeness, extra ill-temperance beyond normal politics. Overall, all the vices required for antisemitism have been adopted by these opposition leaders.
See -
  - India will break into pieces InshaAllah InshaAllah!
- Afzal (terrorist) We are ashamed, your murderer is alive.
- Afzal will emerge from every house
- Sanatan Dharma should be abolished

Opposition means, just abuse Narendra Modi every day! The opposition means a one-point program of abusing Modiji. It is this low-level working style of the opposition leaders that fundamentally separates them from mature political ideology. Absolves them of responsibility. Due to these bad tempers, most of the opposition leaders have pushed themselves towards certain defeat.

Overall, the opposition, sitting on the platform of pettiness, does not understand the seriousness of public sentiment in India and the fact that the people of India never accept light-hearted leadership.

Once again on June 4, Prime Minister Modiji is going to become the Prime Minister of India. Anyway, ever since Modiji started his political career, he has never lost.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism