छदम प्रत्याशीयों से छुटकारा पाये निर्वाचन आयोग - अरविन्द सिसोदिया fake candidates of Election
जबरदस्ती के प्रत्याशीयों से छुटकारा पाये निर्वाचन आयोग - अरविन्द सिसोदिया छदम के प्रत्याशीयों से छुटकारा पाये निर्वाचन आयोग - अरविन्द सिसोदिया Election Commission should get rid of fake candidates - Arvind Sisodia लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में कृत्रिम अर्थात छदम प्रत्याशीयों की बाढ़ आने लगी है, जबकि सीरियस प्रत्याशी मुश्किल से 2/3/4 होते हैँ। उदाहरण के तौर पर कोटा में नोटा सहित 16 प्रत्याशी थे, वोट के बाद बीजेपी प्रथम, कांग्रेस द्वितीय और नोटा तृतीय क्रम पर रहे। अर्थात 13 प्रत्याशी इस तरह के जो वोट काटने के लिए अथवा वोटिंग और काउंटिंग में अपने समर्थक बढ़ाने के लिए अथवा झूठे और गैरकानूनी आरोप बगैरह अन्य प्रत्याशियों पर लगाने के लिए नामांकन पत्र भरवा कर प्रत्याशी बनाये जाते हैँ। इसके लिए सबसे पहले जमानत राशि में वृद्धि करनी चाहिए, साथ की यह कानून बनाना चाहिए कि जमानत बचानें जितने भी वोट नहीं आने पर सरकारी खर्च का 10 प्रतिशत नॉन सीरियस प्रत्याशी से वसूला जायेगा, राशि जमा नहीं करवाने पर 1 साल तक की जेल यात्रा होगी। इस तरह कि कठोरता से छदम प्रत्याशीयों की बाढ़...