चुनाव की प्रणाली में व्यवहारिक सुधार होनें चाहिये - अरविन्द सिसौदिया election-reform

 

अरविन्द सिसौदिया

 

 चुनाव की प्रणाली में व्यवहारिक सुधार होनें चाहिये । करने योग्य परिवर्तनों को चुनाव सुधार कहते हैं । जिनके करने से जनता की आकांक्षाएँ चुनाव परिणामों के रूप में अधिकाधिक लोककल्याणकारी हों तथा आपराधिक मनोवृति एवं दूषित आचरण पर रोक  लगा सकें। इस तरह के चुनाव सुधारों हेतु कुछ सुझाव निम्न लिखित है। यदि आपके मन में कोई सुधार हेतु सुझाव है तो टिप्पणी के माध्यम से नीचे दर्ज कर सकते हैं।  

1- मतदान प्रति पांच वर्ष में एक बार मतदान पर्व के रूप में होना चाहिये। यह एक माह का हो, इसमें एक साथ सांसद, विधायक, निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव सम्पन्न होनें चाहिये। जनवरी के माह से प्रारम्भ कर चुनाव प्रक्रिया को भारतीय नववर्ष से पूर्व पूर्ण कर, नववर्ष प्रतिपदा से सभी निर्वाचितों को पद संभलाए जाये।।
2- किसी को भी दो सीटों से एक साथ चुनाव लडनें की इजाजत नहीं होगी चाहिए ।
3- मतदान करना, नागरिकों / सदस्यों को अनिवार्य हो, मतदान नहीं करने पर बडी राशी का अर्थ दण्ड हो । असर्मथों से मतदान करवाने हेतु उनके समक्ष मतदान कर्मचारी जा कर आन लाईन मतदान करवा सकेगे। 
4- इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन द्वारा मतदान सभी चुनावों हेतु अनिवार्य किया जाना चाहिए ,
5 वरिष्ठ एवं विकलांग नागरिकों को वैकल्पिक डाक /आनलाईन मतदान की सुविधा भी दी जानी चाहिये। किन्तु दबाव मुक्त प्रक्रिया हो।
6- नकारात्मक मत का विकल्प,’किसी को मत नहीं’ (नोटा) का विकल्प सभी चुनावों में अनिवार्यतः होना चाहिये, भले ही वह चुनाव सामान्य समिति के ही क्यों न हों।
7- लोकसभा, विधानसभा और सदनों में 50 प्रतिशत समय पूर्ण होनें के बाद,एक बार जनता को चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाने या वापस बुलाने अधिकार होगा, अथवा पुष्ठी की व्यवस्था हो ।
8- मत-गणना प्रति राउण्ड के बाद घोषित होनी चाहिये। पुनः मतगणना नहीं होनी चाहिये। मतगणना को पुनः करवाने के आदेश का अधिकार न्यायालय को ही होगा।

- प्रति राउण्ड 20 पेटियां/मशीनें खोलनें की व्यवस्था हो। उनमें से एक का पर्ची मिलान हो। मतगणना पूर्णतः सही विधि से ही होनी चाहिये।

9- कम से कम 33 प्रतिशत स्त्रियों एवं 10 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों हेतु सीटों का आरक्षण होना चाहिये, ये क्लाक बाईज हों। भले ही इसके लिये आरक्षण में आरक्षण किया जाये। प्रत्येक डिलीमीटेशन कम से कम 30 वर्ष के लिए हो।
10- प्रत्याशियों के लिए समुचित योग्यता एवं अर्हताएँ आवश्यक रूप से निर्धारित होना चाहिये ।
11- नागरिक /मतदाता के लिए यह अनिर्वाय हो कि उसकी निष्ठा राष्ट्र के प्रति हो । यदि किसी नागरिक की निष्ठा या व्यवहार संदिग्ध अथवा किसी दूसरे देश के प्रति निष्ठावाला हो तो उसकी नागरिकता निर्वाचन आयोग समाप्त / स्थगित कर सकता है।
12- देश की संसद में वर्तमान में भी अधिक सदस्य हैं । उससे बहस की क्वालिटी समाप्त हो रही है। इससे लोककल्याण बाधित होता है। इसलिये अब सदस्यों की संख्या को नहीं बडाना चाहिये, न ही प्रांत वाईज सीटों को कम ज्यादा किया जाना चाहिये । छै चुनाव पूर्ण होनें पर इनका जनसंख्या औसत के आधार पर डीलिटेशन होना चाहिये। डीलिमेटेशन में जनसंख्या आंकडे आने के ठीक दो -तीन वर्ष में ही होंना चाहिये। भले ही डीलिमिटेशने का समय बडाया जाये।
13- मतदान पत्रों की डिजाइन में पार्टी का लोगो अथवा चुनाव चिन्ह एवं व्यक्ति का नाम पर्याप्त होता है। इसे सरल और सहज रखा जाना चाहिये। ऐसी हो जिससे लोगों को समझने एवं खोजने में कठिनाई न हो।
14- प्रत्येक चुनाव में निष्पक्षता का ध्यान दिया जाये। अभी निर्वाचन आयोग के सारे काम राज्य का सरकारी तंत्र करता है। वह राज्य सरकार के दबाव में रहता है। इसलिये चुनाव के दौरान सरकार को स्थगित कर दिया जाना चाहिये। कार्यकारी सरकार में निर्वाचन मण्डल का गठन होना चाहिये,जो महामहिम राष्ट्रपति अथवा महामहिम राज्यपाल के नेतृत्व में निर्वाचन विभाग के अधिकारीयों एवं केन्द्र / राज्य के मुख्यशासन सचिव सहित हो।  
15- चुनाव पर कम खर्च हो और राजनैतिक दल पूर्व से ही जनहित में सलग्न रहें इस हेतु केन्द्रीय चुनाव में 21 दिन एवं राज्य के चुनाव में 15 दिन तथा पंचायती राज एवं निकाय चुनाव में सात दिन प्रचार प्रसार को दिये जानें चाहिये।
16- चुनाव खर्चों का निर्धारण एवं उस पर नियन्त्रण,चुनाव प्रचार एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन होना चाहिए।
17- मतदाताओं के लिए भयमुक्त वातावरण हेतु, पुलिस पर सेना के अधिकारी नियंत्र रखेंगे तथा उनके द्वारा की गई कार्यवाही अंतिम होगी ।
18 - केन्द्र अथवा राज्य सरकार एवं न्यायपालिका सहित अन्य सेवाओं में कार्य करने वाले कर्मचारी / अधिकारी सेवा मुक्ति के 5 वर्ष पूर्ण होनें तक कोई भी चुनाव एवं राजनैतिक चुनाव नहीं लड सकेगे । किसी भी दल के सदस्य नहीं बन सकेंगे।
19- चुनाव घोषणा पत्र में प्रलोभन नहीं दिया जा सकेगा। प्रलोभन सम्बधी कोई प्रचार प्रचार नहीं किया जायेगा। घूस देकर, शराब पिलाकर या जबरजस्ती मत डलवाने के विरुद्ध नियन्त्रण के पर्याप्त उपाय हों।
20- मतदान के लिये आधार कार्ड अनिवार्य एवं चेहरा स्पष्टरूप से दिखने पर ही वोट का अधिकार होगा। अवैध मतदान पर पूर्ण रोक होगी।
21-चुनाव में मौसम एवं बडे त्यौहारों का ध्यान रखा जाये। की ऋतु, दिन एवं समय निर्धारण में सावधानी हो । सामान्यतः उस दिन अनिवार्य छुट्टी का प्रावधान हो । समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक का ही हो । एक बूथ (मतदान केन्द्र कक्ष )पर अधिकतम 1000 वोटर ही होनें चाहिये। अधिक वोटर की दशा में क,ख,ग, कक्ष हो सकते है।
22- 10 साल की सजा भुगत चुके व्यक्ति चुनाव नहीं लड सकेगे। 5 साल से अधिक सजा के विचाराधीन आरोपी एवं कैदी भी चुनाव नहीं लड सकेगे। आदतन अपराधी भी चुनाव नहीं लड सकेगे। जेल से चुनाव लड़ने पर रोक रहेगी।
23- कोई भी भारतीय अधिकतम 75 साल की आयु तक ही प्रधानमंत्री एवं सांसद बन सकेगा। 65 वर्ष की आयु तक मुख्यमंत्री या विधायक तथा 50 वर्ष की आयु तक ही पार्षद, पंच या सरपंच निर्वाचित हो सकेगा।
24- कोई भी भारतीय एक ही पद पर अधिकतम लगातार दो बार ही रह सकेगा व अधिकतम तीन बार चुनाव लड सकेगा।
25- किसी भी मंत्री मण्डल में 33 प्रतिशत महिलायें, 10 प्रतिशत वरिष्ठ सदस्यों को पद दिया जाना अनिवार्य होगा।

26- दल के चुनाव चिन्ह से चुनाव लडनें पर, दल बदल नहीं हो सकता। यदी कोई सदस्य सदन से त्यागपत्र देता है तो वह उस तिथि से दस वर्ष तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेगा।
27- एक बार चुनाव लड कर विजयी होनें पर, अवधि पूर्ण होनें से पूर्व बीच समय में त्यागपत्र देते है। तो अगले 10 वर्ष चुनाव नहीं लड सकेंगे।

28- प्रत्याशी तभी निर्वाचित घोषित किया जायेगा, जब वह 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करे। यदि प्रथम निर्वाचन में वह 50 प्रतिशत मत प्राप्त नहीं कर पाता है तो तो प्रथम दो के बीच दुबारा चुनाव करवाया जाये ताकि 50 प्रतिशत से अधिक मत वाला ही निर्वाचित घोषित हो।

29- प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, निकाय अध्यक्ष, पंचायती राज अध्यक्ष / सरपंच का चुनाव , सदस्यों के निर्वाचित होनें के तीन दिन के अंदर ही होंगे। तथा इनके खिलाफ दो वर्ष पूर्ण होनें के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव 50 प्रतिशत से अधिक सदस्यों के द्वारा एक बार ही लाया जा सकेगा। यदि अविश्वास गिर जाता है तो पुनः नहीं लाया जा सकेगा।

30- शहरी एवं लोकल वाडी में पंचायत की तरह छोटे निर्वाचन क्षेत्र बना कर, उन्हे अपने तरीके से काम करने के अधिकार दिये जानें चाहिये। एक सरपंच के साथ कम से कम 10 पंच और एक शहरी सरपंच / पार्षद के साथ 10 पंचपार्षद निर्वाचित होनें चाहिये।

31- लोकल वाडी शहरी एवं ग्रामीण को अधिक अधिकार देकर, स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिक स्तर पर ही करवाया जाना चाहिये। इनकी मोहल्ला कमेटी गठित की जा सकती है।

नोट - देश धर्म शाला नहीं है। कुछ दलों या व्यक्तियों की महत्वाकांक्षा का संसाधन भी नहीं है। जो संविधान हमें अक्क्षुण्य रखे, हम उसी के प्रति जबावदेह है। जो हमारे बीच शत्रुओं का और राष्ट्रअहित को स्थान प्रदान करे हम उसे मानने विवश नहीं है। उसमें परिवर्तन व परिवर्धन राष्ट्रधर्म है, कर्तव्य है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग