सवाल महिला अस्मिता की सुरक्षा का : मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा दें - अरविन्द सिसोदिया
सवाल महिला अस्मिता का : मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा दें - अरविन्द सिसोदिया
सवाल महिला अस्मिता की सुरक्षा का : मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा दें - अरविन्द सिसोदिया
Question of security of women's identity: Chief Minister Kejriwal should resign - Arvind Sisodia
दिल्ली के जमानतसुदा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, जिस तरह से अपनी अंतरिम जमानत को महाविजय का चोला बनानें में लगे थे , ईश्वर नें उससे उलट उनका असली चेहरा मोहरा सामनें ला दिया और इस समय वे बेहद डरे हुये हैं, भयभीत हैं उनकी सिट्टी पिट्टी गुम है, पशीना पशीना हो रहे हैं।
उन्होनें किसी नामी गिरामी गुंडे या बडे माफिया की तरह तलाकसुदा स्वाती को चुप करवा दिया था, स्वाती से पहले भी यह केजरीवाल का गुंडा अन्य कई इा तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। दिल्ली पुलिस के द्वारा संभवतः स्वाती को भय मुक्त कर दिया गया है उसकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है।
सवाल यह है ही नहीं कि सांसद स्वाती क्या है ? सवाल तो यह है कि वह स्थान मुख्यमंत्री का निवास है ! मुख्यमंत्री वहां हैं !! मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरा मामला है और फिर वे पीढ़िता की पूछ परख के बजाये, अपने ओएसडी गुंडे को साथ लेकर लखनऊ चले गये ! इसका मतलब क्या है ? इसका मतलब तो यही निकलता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल नें ही अपने ओएसडी के द्वारा स्वाती के साथ मारपीट करवाई है।
केजरीवाल और उनके ओएसडी का महिला सांसद स्वाती के प्रति जो व्यवहार सामनें आया वह मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूरी तरह से कटघरे में खडा करता है। इससे तो यह स्पष्ट है कि मूल अपराध कर्ता केजरीवाल हैं , उन्होनें अपने बाउन्सर के जर्ये स्वाती को पिटवाया है। इस तरह के जनविरोधी मानसिकता के व्यक्ती को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
* जो मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी की महिला सांसद, नो महिला आयोग की अध्यक्ष भी रहीं हैँ की रक्षा नहीं कर पा रहा वह अन्य नागरिकों की सुरक्षा कैसे करेगा। मैनें जो वीडियो देखा था उसमें तो बहुत ही बुरी तरह पीटा गया था। हलाँकि वह वीडियो अब पूरी तरह गायब हैँ। किन्तु संजय सिंह नें सब कुछ स्वीकार किया ही है। मुख्यमंत्री निवास में कैमरे भी लगे हुए हैँ। लगता है सब कुछ मुख्यमंत्री की सह पर ही हुआ है। कई अन्य कुछ लोगों के साथ पहले भी इसी तरह का दुर्व्यवहार हो चुका है।
- ’स्वाति मालीवाल ने जब स्टेटमेंट दिया, तब आंखों में आंसू थे’,
- आप सांसद स्वाति मालीवाल का देर रात एम्सअस्पताल में मेडिकल हुआ। उसके बाद वह अपने घर रवाना हो गई।
- पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
स्वाति मालीवाल -
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज के बाद उनका मेडिकल करवाया है। स्वाति का मेडिकल एम्स में देर रात किया गया। इससे पहले कथित ’मारपीट’ के संबंध में बृहस्पतिवार को पुलिस ने सांसद का बयान दर्ज किया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार, जब स्वाति मालीवाल का बयान पुलिस दर्ज कर रही थी तब आप सांसद की आंखों में आंसू थे। स्वाति ने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थी। मैने इतनी महिलाओं,बच्चियों की मदद की,लेकिन मेरे साथ ये सब कुछ सीएम हाउस में हुआ। उनके बयानों से ऐसा लग रहा था कि वह वह पार्टी और सीएम से भी नाराज हैं।
- स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
विभव कुमार को गिरफ्तार किया जा सकता है -
उधर, विभव कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम तैयार की गई है। पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोल को भी वेरिफाई करेगी। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक विभव को नोटिस दिया जा सकता है या फिर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आगे की प्लानिंग तय कर इस संबंध में फैसला लेंगे।
स्वाति मालीवाल ने पुलिस से क्या कहा -
दिल्ली पुलिस टॉप सोर्सेज के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि घटना के दौरान सीएम केजरीवाल घर में मौजूद थे। मैं ड्रॉइंग रुम तक गयी और वहां इन्तजार कर रही थी। इस बीच विभव आया और गालियां देने लगा। बिना वजह के उसने हमें थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो.. जाने दो। वह लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। वह धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें निपटा देंगे।
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने छाती पर मारा, चेहरे पर मारा, पेट पर मारा और शरीर के निचले हिस्से पर भी मारा। मैंने कहा कि पीरियड में हूं। बहुत दर्द हो रहा है। मुझे जाने दो। मैं वहां से भागकर बाहर आई और पुलिस को फोन किया।
-------------------
Swati Maliwal Assault Case: निर्मला सीतारमण ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है, जो पार्टी के चरित्र को दर्शाता है.
Swati Maliwal Assault: 'केजरीवाल का राइट हैंड है विभव कुमार, 4 दिन में एक शब्द नहीं बोला, माफी मांगें CM'- निर्मला सीतारमण
Swati Maliwal Assault: स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मुद्दा हर बीतते दिन के साथ गरमाता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं. वहीं, स्वाति के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मारपीट करने वाला विभव कुमार केजरीवाल का राइट हैंड है, इसलिए दिल्ली सीएम को माफी मांगनी चाहिए.
वित्त मंत्री और बीजेपी नेता सीतारमण ने कहा कि स्वाति के साथ मारपीट की घटना 13 मई को सामने आई. मगर चार दिन बाद भी अभी तक मुख्यंमत्री ने एक शब्द नहीं बोला है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल के राइट हैंड माने जाने वाले विभव कुमार ने स्वाति को मारा है. संजय सिंह कहते हैं कि एक्शन लिया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि मामला केजरीवाल के संज्ञान में है. इस पर एक्शन लिया जाएगा.
स्वाति पर पूछे सवालों का केजरीवाल ने नहीं दिया जवाब : निर्मला सीतारमण
सीतारमण ने कहा कि केजरीवाल लखनऊ में विभव कुमार के साथ घूमते हुए देखे गए. आम आदमी पार्टी के मुखिया के सांसद कहते हैं कि एक्शन होगा और वह खुद ही आरोपी के साथ घूम रहे हैं. केजरीवाल ने स्वाति पर पूछे सवालों का जवाब तक नहीं किया. दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल हुआ था, जिसे उन्होंने इग्नोर कर दिया था.
'AAP ने चुनाव में नहीं उतारी एक भी महिला उम्मीदवार'
निर्मला सीतारमन ने आम आदमी पार्टी को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के मन में चल रहा है कि क्या ये सीएम महिला को सुरक्षा देगा? केजरीवाल महिलाओं के खिलाफ हैं. उनकी पार्टी का चरित्र देखिए. आप ने दिल्ली में एक भी महिला कैंडिडेट नहीं उतारा. इंडिया अलायंस के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट देंगे. सोमनाथ भारती वही हैं, जिन पर पत्नी की पिटाई का आरोप लगा था.
--------------------
भारत जहां महिला सम्मान को पूज्यनीय माना गया है।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति ३/५६ ।।
- यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) ।
जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
Where women are worshiped, there lives the Gods. Wherever they are not worshiped, all actions result in failure.
शोचन्ति जामयो यत्र विनश्यत्याशु तत्कुलम् ।
न शोचन्ति तु यत्रैता वर्धते तद्धि सर्वदा ।। मनुस्मृति ३/५७ ।।
Anvaya: यत्र जामयः शोचन्ति तत् कुलम् आशु विनश्यति, यत्र तु एताः न शोचन्ति तत् हि सर्वदा वर्धते ।
जिस कुल में स्त्रियाँ कष्ट भोगती हैं ,वह कुल शीघ्र ही नष्ट हो जाता है और जहाँ स्त्रियाँ प्रसन्न रहती है वह कुल सदैव फलता फूलता और समृद्ध रहता है । (परिवार की पुत्रियों, बधुओं, नवविवाहिताओं आदि जैसे निकट संबंधिनियों को ‘जामि’ कहा गया है ।)
The family in which women (such as mother, wife, sister, daughter et al.) are full of sorrow that family meets its destruction very soon; while the family in which they do not grieve is always prosperous.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें