दुष्टता का दमन और धर्म की सुरक्षा ही हिन्दुत्व का प्रथम कर्त्तव्य - अरविन्द सिसौदिया

 



 

 

दुष्टता का दमन और धर्म की सुरक्षा ही हिन्दुत्व का प्रथम कर्त्तव्य - अरविन्द सिसौदिया
Suppression of wickedness and protection of Dharma / religion is the first duty of Hindutva - Arvind Sisodia




भारत यानि कि हिन्दुस्तान अर्थात हिन्दुओं का स्थान। यहां हिन्दू संस्कृति जन्मी,पुष्पित - पल्लवित हुई जो कि अनादिकाल से यात्रारत सभ्यता सनातन संस्कृित भी कहलाती है।
Bharat means Hindustan means the place of Hindus. Here Hindu culture was born, flourished and flourished, which is also called Sanatan Sanskriti, a civilization traveling since time immemorial.

भारतीय संस्कृति का प्रथम कर्त्तव्य ही दुष्टता का दमन है। भारतीय संस्कृति स्पष्टता से पापियों के संहार की आज्ञा देती है। भारतीय संस्कृति मानवता के शुत्रुओं के विनाश का लक्ष्य निर्धारत करती है।
The first duty of Indian culture is the suppression of evil. Indian culture clearly commands the extermination of sinners. Indian culture sets the goal of destroying the enemies of humanity.

भारतीय संस्कृति के लगभग प्रत्येक देव ने अपने जीवन चरित्र से संदेश दिया है कि मानवता की, सुव्यवस्था की, सुख और शांति की सुरक्षा शस्त्र से ही की जा सकती है। युद्ध लड कर ही शत्रु को पराजित किया जा सकता है। इस संस्कृति के सैंकडों पुरूषार्थि चरित्र हमें बताते हैं कि शास्त्र की रक्षा हो या सुव्यवस्था की उसके लिये वीरता की ही आवश्यकता है।

Almost every god of Indian culture has given a message from his life character that the protection of humanity, orderliness, happiness and peace can be done only with weapons. The enemy can be defeated only by fighting a war. Hundreds of virtuous characters of this culture tell us whether it is necessary to protect the scriptures or to maintain order, only bravery is needed for it.

बहुत हो चुका विदेशीओं के हिन्दुत्व पर आक्रमण को सहते हुये। ईसाई मिशनरियां हिन्दुओं के विरूद्ध पाखण्ड और धर्मान्तरण में सक्रीय है, यही कार्य इस्लामिक मुल्ला मौलवी करवाते है। साम्यवादिओं का भी यही काम है और बहुत से राजनेता, फिल्मकार,मीडियाकर्मी  तथा एन जी ओ भी हिन्दुत्व के विरूद्ध सक्रीय है। हमारी संस्कृति खुल कर अपनी रक्षा का संदेश देती है। आओ हम अपनी संस्कृित की रक्षा , सुरक्षा का संकल्प लें।
Enough to bear the attack on Hindutva by foreigners. Christian missionaries are active in hypocrisy and conversion against Hindus, the same work is done by Islamic Mullah Maulvi. This is also the work of communists and many politicians, filmmakers, media persons and NGOs are also active against Hindutva. Our culture openly gives the message of protecting itself. Let us take a pledge to protect and protect our culture.

 अब कुल मिला कर वर्तमान परिस्थितीयों में सभी हिन्दुओं को क्षत्रिय बनना होगा । सभी हिन्दुओं को शिव और विष्णु बनना होगा । सभी हिन्दु वीरांगनाओं को दुर्गा और काली बनना होगा। सभी हिन्दु को गणेश जी और हनुमान जी की तरह पराक्रमी बनना है। सभी हिन्दु वीरांगनाओं का रानी दुर्गावती और रानी लक्ष्मी बाई बनना है। सभी हिन्दूओं को महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी बनना है।
Now on the whole, in the present circumstances, all Hindus will have to become Kshatriyas. All Hindus have to become Shiva and Vishnu. All Hindu heroines have to become Durga and Kali. All Hindus have to become mighty like Ganesh ji and Hanuman ji. All Hindu heroines have to become Rani Durgavati and Rani Lakshmi Bai. All Hindus have to become Maharana Pratap and Chhatrapati Shivaji.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism