कांग्रेस चुनाव आयोग पर जबरिया दबाब बना कर, मतदातासूची शुद्धिकरण में बाधा उत्पन्न कर रही है - अरविन्द सिसोदिया



भारत की मतदातासूचीयों से अवैध घुसपैठियों के नाम कटने ही चाहिए 

कांग्रेस चुनाव आयोग पर जबरिया दबाब बना कर, मतदातासूची शुद्धिकरण में बाधा उत्पन्न कर रही है - अरविन्द सिसोदिया 


कोटा 11 अगस्त। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर आरोप लगाया कि " नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी भारत निर्वाचन आयोग पर अनावश्यक दबाब बना कर मूलतः मतदातासूचीयों के शुद्धिकरण कार्य में बाधा डाल रहे हैँ। जिसका फायदा मतदाता सूची में अवैधरूप से दर्ज हो चुके बंगालदेशी और रोहिंग्याओं को मिलेगा। जो भारत के राष्ट्रहित और लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा हैँ ।"

सिसोदिया नें कहा कि " भारत का लोकतंत्र एक बड़े षड्यंत्र के निशाने पर है, देश पर कब्जा करने की साजिश हो रही, करोड़ों बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये देश में वर्षों से अवैध रूप से घुसे हुये हैँ। तुष्टिकरण की राजनीती करने वाले दल, वोट के लालच में राष्ट्रीय हितों ओर सच्चे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैँ। जो इस देश के नागरिक नहीं हैं, उनके नाम मतदातासूची में बचे रहें इस तरह की कोशिश हो रही हैँ। चुनाव आयोग पर जबरिया दबाब बनाया जा रहा है, उसे डराया धमकाया जा रहा है। जो पूरी तरह अनैतिक कृत्य है । " 

सिसोदिया नें कहा कि " पिछले कई दशकों से भारत में अवैध घुसपैठिये रह रहे हैं। इन लोगों ने न केवल मतदाता सूची में अपना नाम घुसा लिया है, बल्कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तक बनवा लिए हैं, यह अनेकों बार सामने आ चुका है। इसलिए मतदातासूची की गहन पड़ताल आवश्यक है। " 
 सिसोदिया नें कहा कि " असम, बंगाल और बिहार के कई जिलों में यह बहुत बड़ा मुद्दा है।यह सब सुनियोजित साजिश के तहत हो रहा है। कुछ राजनीतिक दल इन अवैध घुसपैठियों को अपना पक्का वोट बैंक मानते हैँ और इसी लालच में इस तरह के तत्वों को संरक्षण देनें और कवर फायर से स्पोर्ट करने के लिये असल तथ्य से ध्यान भटकाते हैं। तुष्टिकरणवादी मतदाता सूची में इनके अवैध नाम बनाए रखने हेतु झूठे और बेबुनियाद आरोपों से चुनाव आयोग को दबाब में ले रहे हैँ। जो पूरी तरह अनुचित है। क्योंकि अवैध मतदाता राष्ट्रहित और लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा हैँ। " 

सिसोदिया नें कहा कि " घुसपैठिये सिर्फ़ सामान्य गड़बड़ी नहीं है, बल्कि यह भारतीय मतदाता के अधिकारों पर सीधी डकैती और राष्ट्रविरोधी गतिविधि है। इस तरह के घुसपैठिये राष्ट्रीय सुरक्षा, सांस्कृतिक पहचान और स्थानीय नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ एक सुनियोजित हमला है। इसलिए मतदाता सुचियों की गहन जाँच होनी ही चाहिए। "

सिसोदिया नें कहा कि " अवैध मतदाताओं की पहचान कर उनका नाम तुरंत मतदाता सूची से हटाया जाए। पूरे देश में विशेष पुनिरीक्षण किया जाये। पहचान की स्पष्टता के लिये आधार- कार्ड एवं मतदाता सूची लिंकिंग और नागरिकता का बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया जाए। प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कार्यवाही निर्देशित हो । एवं घुसपैठियों को देश से बाहर भेजा जाए।"

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग