प्रधानमंत्री मोदीजी के आव्हान पर स्वदेशी खरीददारी का संकल्प लें - अरविन्द सिसोदिया


प्रधानमंत्री मोदीजी के आव्हान पर स्वदेशी खरीददारी का संकल्प लें - अरविन्द सिसोदिया 
भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत, प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ खड़ा है पूरा देश - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 3 अगस्त। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि " प्रधानमंत्री मंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे जलने वाले, इस प्रगति में अवरोध खडे करने, रूकावट डालने, बाधा ख़डी करने के लिये " ट्रेफिक आतंकवाद " का इस्तेमाल कर रहे हैँ। किन्तु भारत इस तरह के दबाब में न पहले कभी आया न अब आएगा। बल्कि भारत की 140 करोड़ की जनशक्ति,इस चुनौती को प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में परास्त करेगी। " 

सिसोदिया ने कहा " इस चुनौती से मुकाबला करने जहां पूरा देश मोदीजी के साथ एक जुट है, वहीं कांग्रेस के राजकुमार भारत के प्रति दुर्भावना रखने वालों की स्तुति में लगे हैँ, नाम जाप कर, देशवासियों की जनभावना को भी आहत कर रहे हैँ। वहीं वे देश हित के विरुद्ध चल रहे हैँ। जो कि निंदनीय भी है और अस्वीकार्य भी है। "

सिसोदिया नें कहा कि " इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर प्रत्येक भारतवासी स्वदेशी वस्तुओं के क्रय विक्रय और इस्तेमाल को प्राथमिकता देकर भारत को और अधिक मजबूती प्रदान करने को संकल्पबद्ध है। वहीं कांग्रेस का गैर जिम्मेदार रवैय्या देशहित के विरुद्ध है। "

सिसोदिया नें कहा है कि "अमेरिकी राष्ट्रपति नें टेरीफ दबाब बनाने के लिये भारत कि अर्थ व्यवस्था पर झूठ बोला है किन्तु उस झूठ का समर्थन कांग्रेस द्वारा किया जाना देशहित के विपरीत है। जबकि पूरा विश्व जानता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कि बयानबाजी तथ्यहीन और शून्य है, यह मात्र सौदेबाजी का हल्कापन है। किन्तु इस झूठ के साथ कांग्रेस का खड़ा होना यह बताता है की वह देश विरोधी भी हो गईं है।"
सिसोदिया नें कहा है कि " सच्चाई यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था न केवल जीवित है, बल्कि वैश्विक मंच पर सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है एवं अग्रणी है ।"

सिसोदिया नें कहा कि " विश्व की शीर्ष आर्थिक एजेंसीयां भारत की मजबूत विकास दर को अब्बल मानती है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई एम एफ ) और विश्व बैंक जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर लगातार दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष पर बनी हुई है।"

उन्होंने दावा किया है कि " वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रही, जो अमेरिका सहित यूरोप और अधिकांश विकसित देशों से कहीं अधिक है। यह वृद्धि केवल संख्या नहीं, बल्कि भारत की विकासशील शक्ति का प्रमाण है।"

सिसोदिया नें कहा कि " अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। एक दशक पहले तक भारत "फ्रैजाइल फाइव" की सूची में शामिल था। किन्तु प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। एक ऐतिहासिक छलांग है, जिस पर सभी भारतीयों को गर्व है। यह इस बात का संकेत है कि भारत अब केवल उभरती हुई नहीं, बल्कि स्थिर और सक्षम वैश्विक शक्ति बनता जा रहा है।"

सिसोदिया नें कहा कि " भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डालर से अधिक तक पहुँच चुका है। यह न केवल आयातों की स्थिरता सुनिश्चित करता है, बल्कि वैश्विक आर्थिक संकटों से लड़ने की ताक़त भी देता है।"
सिसोदिया नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत नें व्यापक संरचनात्मक सुधार किये हैँ, जीएसटी, आई बी सी, डीबीटी,डिजिटलीकरण आदि ने अर्थव्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाया है। जिससे भारत ने "आसानी से व्यापार करने की " रैंकिंग में लगातार सुधार किया और निवेशकों का भरोसा जीता है। "

सिसोदिया नें कहा कि " भारत की सबसे बड़ी ताकत भारत का घरेलू बाजार है,140 करोड़ की आबादी वाला भारत एक विशाल उपभोक्ता बाजार है।भारतीय कंपनियों की घरेलू बिक्री और स्टार्टअप इनोवेशन वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय कंपनियों की घरेलू मजबूती सुदृढ़ रही है। जो भारत की मजबूती को दर्शाता है।"

सिसोदिया नें दावा किया है कि " भारत विश्व के भविष्य की संभावनाओं में अपना प्रमुख स्थान रखता है। इसे कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता। कई वैश्विक रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया गया है कि भारत 2040 तक 7 से 8 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर बनाए रख सकता है। यही भारत की समृद्धि की आधारशिला है. "

सिसोदिया नें कहा है कि " भारत की युवा जनसंख्या, डिजिटल क्षमता, बहुअयामी वैश्विक गठजोड़,भारत की वैज्ञानिक प्रगति, आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति और राजनैतिक स्थिरता इसे अगली आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर कर रही है। इसे रोकने के किसी भी षड्यंत्र को भारत का जनमत स्वीकार नहीं करेगा। प्रबल विरोध से सभी चुनौतीयों को समाप्त करेगा।"

 सिसोदिया नें कहा कि " ट्रंप और राहुल का डेड इकोनीमी का झूठा लेबल न केवल भ्रामक है, बल्कि भारत की तेज़ी से बदलती आर्थिक हकीकत का अपमान भी है। सच यह है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन के रूप में उभर रहा है। जिससे कुछ देशों में घबराहट भी है, किन्तु उनका ओजार कांग्रेस को नहीं बनना चाहिए। "

उन्होंने कहा कि " भारत पर दबाब बनाने के लिये धूर्ततापूर्ण आलोचनाएँ तात्कालिक और काल्पनिक हैं, लेकिन विकास का सत्य दीर्घकालिक है और वह भारत के पक्ष में खड़ा है। इसकी अवेहलना नहीं की जा सकती। यह समय प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ मजबूती से खड़ा होनें का है, पक्ष विपक्ष का नहीं। "

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

हिन्दुन्व की जय जनचेतना की महाक्रांति : गोस्वामी तुलसीदास

भगवा आतंकवाद गढ़ने वालों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश