अपने बिरलाजी के प्रयास से अब विश्व स्तरीय पहुंच के निकट होगे हमारे " कोटा - बूँदी "

अपने बिरलाजी के प्रयास से अब विश्व स्तरीय पहुंच के निकट होगे हमारे " कोटा - बूँदी "


अपने बिरलाजी के प्रयास से अब विश्व स्तरीय पहुंच के निकट होगे हमारे " कोटा - बूँदी "

कोटा-बूँदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट : लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के अथक प्रयासों से साकार होता सपना – अरविन्द सिसोदिया

कोटा, 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि " कोटा-बूँदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का सपना लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद कोटा-बूँदी ओम बिरला के अथक और निरंतर प्रयासों से साकार हो रहा है। जो हाड़ौती के बहुआयामी विकास और समृद्धि का महाआयाम बनेगा। इसके लिये उन्हें कोटी कोटी धन्यवाद है।

उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिरला जी के आग्रह पर ही कोटा में उच्चस्तरीय एयरपोर्ट के निर्माण हेतु 1507 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह कोटा के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो शिक्षा, उद्योग, पर्यटन और विभिन्न निवेशो के नए द्वार खोलेगी। इससे हम उत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान बनने जा रहे हैँ।

सिसोदिया ने कहा कि बिरला जी ने विधायक बनने के समय से ही कोटा को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए थे। अनेक बाधाओं के बावजूद आज उन्हीं की प्रतिबद्धता का परिणाम है कि कोटा विश्वस्तरीय हवाई संपर्क से जुड़ने जा रहा है।

सिसोदिया नें कहा बूँदी विश्व विख्यात पर्यटन नगरी है वहीं कोटा अपनी उच्च शिक्षा में विश्वस्तरीय साख रखता है। इसके अतिरिक्त यहाँ के विभिन्न उत्पादन भी पूरे विश्व में पहचान बनाये हुये हैँ। इन सभी की पहुँच पकड़ आसान होगी, जिसका लाभ हमें मिलेगा।

सिसोदिया नें कहा कि इस के निर्माणकार्य पूर्ण हो जानें पर कोटा बूँदी सहित हाड़ौती विश्व के बहुत नजदीक हो जाएगी, जिससे विविध प्रकार के उन्नयन होंगे और यह प्रगति हाड़ौती को निरंतर विकास की धारा में अग्रणी रखेगी। 

-------
कोटा को नए एयरपोर्ट का तोहफा, 
Aug 19, 2025 | 
The Union Cabinet Approves New Airport in Kota 
कोटा को नए एयरपोर्ट का तोहफा, 
केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कई फैसलों पर मुहर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान के कोटा में एक नए हवाई अड्डे को लगभग 1507 करोड़ से तैयार होने वाले कोटा एयरपोर्ट से सालाना 20 लाख यात्रियों को लाभ होगा। 

केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार 19 अगस्त 2025 को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें केंद्र सरकार ने राजस्थान में कोटा - बूंदी ग्रीन फील्ड नए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है। करीब 1507 करोड़ रुपए की लागत से इस नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

कोटा में काफी लंबे समय से एयरपोर्ट की डिमांड की जा रही थी. मौजूदा समय में कोटा सिटी में एक पुराना और छोटा एयरपोर्ट है लेकिन, उसकी क्षमता बहुत कम है और वो काफी छोटा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 1000 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी। 3200 मीटर लंबा होगा नए एयरपोर्ट का रनवे। नए एयरपोर्ट का जो रोडमैप है उसमें टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है. इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी। लगभग 2 साल के अंदर इसे पूरा करने का लक्ष्य लेकर हैं।

केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोटा में बनने वाले नए एयरपोर्ट से हर साल 20 लाख पैसेंजर ट्रैवल कर पाएंगे. यह एयरपोर्ट दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. देश में 2014 में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी जो अब बढ़कर 162 पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि कोटा एजेकुशन हब के साथ-साथ इंडस्ट्रियल हब भी है। देशभर से छात्र और शिक्षा से जुड़े लोग लगातार जाते हैं।

देश में 41 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है हवाई यात्रियों की संख्या

उन्होंने कहा कि कोटा के लिए लंबे समय से एक मॉर्डन एयरपोर्ट की डिमांड थी. पहले का जो एयरपोर्ट है वो काफी छोटा है, इसलिए अब नए एयरपोर्ट के निर्माण का फैसला किया गया है. एक समय में जहां देश में करीब 16 करोड़ हवाई यात्री थे, वहीं अब इनकी संख्या 41 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है. भारत के हर इलाके में एयरपोर्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में कोटा का यह एयरपोर्ट होगा।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
सह-संयोजक, मीडिया संपर्क विभाग, भाजपा राजस्थान
मो. 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

Bachh Baras festival

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

प्रधानमंत्री मोदीजी की लाल किले की प्राचीर से सिंह गर्जना