कविता / भजन " गणेशजी का संदेशा " ganesh ji


🌺 गणेशजी का संदेशा 🌺
- अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

महाशक्ति ने देखा कर्तव्य-पथ पर,
योद्धा गजानंद का महा बलिदान।
प्रचण्ड स्वरूप धरा शक्ति ने,
डगमग हुआ सारा ब्रह्मांड।।
आराधना में देवलोक स्तुति करता ,
स्वीकार हुई सब महाशक्ती की मांग।
सर्वस्व समर्पण की सेवा से,
गणपतिजी को मिला प्रथम-पूज्य स्थान ।।
1️⃣

निष्कर्ष यही सिखलाता है,
शिव-भवानी का यह खेला ।
शक्ति बिना न विजय मिले,
शक्ति ही है बर्चस्व का मेल।।
2️⃣
शक्ति जिस पर होती है,
वही पूज्य, वही प्रथम स्थान।
वही देवाध्यक्ष कहलाता,
वही करता सदा कल्याण।।
3️⃣
गणेश-जयंती का उत्सव कहता,
संदेश यही महान।
हे भारत-पुत्रो! बनो शक्तिशाली,
शक्ति ही जीवन का उत्थान।।

समाप्त

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

भाजपा प्रधानमंत्री मोदीजी के जन्मदिन पर, पूरे देश में 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी

कविता - अपनों का सच

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिंदू योद्धा नरेन्द्र मोदी, निरंतर राष्ट्र निर्माण कर रहे हैँ - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस गठबंधन में दरार को प्रमाणित करता है, उपराष्ट्रपति चुनाव