कविता - अजी हिंदुस्तान है मोदी - अरविन्द सिसोदिया kavita - Aji Hindustan Hai Modi




Poem - Aji Hindustan Hai Modi - Arvind Sisodia
कविता - 6
-अरविन्द सिसोदिया
941418051

ajee hindustaan hai modee

कविता - अजी हिंदुस्तान है मोदी - अरविन्द सिसोदिया

गर्व से सीना फूल जिससे,
उसका नाम है मोदी,
दुश्मन जिससे थरथर काँपे,
उसका नाम है मोदी
देश का मान है मोदी, देश की शान है मोदी ।
देश की जान है मोदी, अजी हिंदुस्तान है मोदी ।।
-1-
जिस पर भारतमाता हर्षाये,
उसका नाम है मोदी 
मातृभूमि का चिंतन करता,
उसका नाम है मोदी
राष्ट्र धर्म पर हमेशा जगता,
उसका नाम है मोदी
रोम रोम में राष्ट्र जगाये
उसका नाम है मोदी
-2-
आतंकी जिससे भय खाते
उसका नाम है मोदी
गद्दार जिसके नाम से भागे,
उसका नाम है मोदी
मन स्वाभिमान से भर जाये
उसका नाम है मोदी
पुरषार्थ करके जो दिखलाये,
उसका नाम है मोदी
-3-
जिसकी वाणी मंत्र बन जाये
उसका नाम है मोदी
हर कोई जिसे गले लगाये
उसका नाम है मोदी 
विश्व जिसको माने अपना 
उसका नाम है मोदी
जिस नाम से देश खुश हो जाये
उसका नाम है मोदी 
-4-
गरीबों का दर्द पहचानें
उसका नाम है मोदी
मातृशक्ति को देवी मानें
उसका नाम है मोदी
युवा जिस पर इठलायें
उसका नाम है मोदी
जो अपना फर्ज निभाये
उसका नाम है मोदी
-5-
जो काम करके दिखलाए
उसका नाम है मोदी
जो महामरी को मार भगाये
उसका नाम है मोदी
मुसीबतों से जो भिड़ जाये
उसका नाम है मोदी
जो राष्ट्र नायक कहलाये
उसका नाम है मोदी
-----
kavita - Aji Hindustan Hai Modi - arvind sisodia

उपरोक्त कविता में कोई संशोधन , परिवर्द्धन या सुझाव हो तो कृपया मुझे 9414180151 पर अवश्य बतायें सुझायें- अरविन्द सिसौदिया

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया