कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र का हर पन्ना विभाजनकारी - प्रधान मंत्री मोदी bjp rajasthan kota
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की आलोचना की, इसे "झूठ का पुलिंदा" कहा और भारत को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ का हर पन्ना इस विभाजनकारी एजेंडे को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी.' पीएम मोदी ने ये टिप्पणी राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली के दौरान की. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग के विचारों को भारत पर थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया. “मुस्लिम लीग की मुहर वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था, उस पर वामपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया है। आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने सबकुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है.'' पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की आलोचना तेज कर दी और आरोप लगाया कि पार्टी भ्रष्ट व्यक्तियों को बचाने का प्रयास कर रही है। जहां भी कांग्रेस है, वहां कोई विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने गरीबों, वंचितों और युवाओं के बारे ...