कांग्रेस का सदन नहीं चलने देना राजस्थान की जनता का बड़ा नुकसान पहुंचाना - अरविन्द सिसोदिया BJP Kota Division

 


कांग्रेस का सदन नहीं चलने देना राजस्थान की जनता का बड़ा नुकसान पहुंचाना - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 6 अगस्त। भाजपा कोटा संभाग मीडिया संयोजक एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के द्वारा लगातार अवरोध उत्पन्न करने की निंदा करते हुए कहा है कि “ यह राजस्थान की जनता के जनहित का बड़ा नुकसान किया जा रहा है।“ उन्होंने कहा कि “ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि का चुनाव जनता अपनी समस्याओं के निवारण के लिए करती है। जनप्रतिनिधि पर पहला अधिकार जनता का है किसी भी तरह के छल कपट का नहीं । जनता की अपेक्षा भी यही होती है कि चुना हुआ जनप्रतिनिधि जनता की और से सदन में पहुँच कर उनकी समस्याओं को, उनकी आवश्यकताओं को रखें , उन पर कार्यवाही करवाये । किन्तु कांग्रेस का आचरण सिर्फ हुल्लड मचाओ और सदन में कार्यवाही ठप करने तक सीमित हो गया है। जो कि लोकतंत्र के लिये घातक है।

सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पूरे देश में नकारात्मक राजनीति कर देश की जनता को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। देश के विकास में बाधा बन गई है। जिन सदनों में जनता के कष्टों पर चर्चा होना है, जनता की समस्याओं पर विचार होना है , जनता के विकास के मुद्दों पर बात होनी है,वहाँ सिर्फ अनावश्यक मुद्दे खड़े कर जनहित के अवरोध खड़े किये जा रहे हैँ। मूल मुद्दों पर बात नहीं करने देना जनता को कष्ट देने जैसा है। जिस विषय को मात्र पांच मिनिट में स्पष्ट किया जा सकता है, उस पर सदन को ही नहीं चलने देना, जन विरोधी है।

सिसोदिया नें कहा कि कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के तहत देश का, राज्यों का और जनता का हित रोकने का अनैतिक और अमानवीय कार्य कर रही है जो संविधान की अवमानना और लोकतंत्र की हत्या जैसा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नें गहलोत सरकार के समय भी पूरे पांच साल कुर्सी युद्ध में बर्बाद कर राजस्थान का भारी नुकसान किया वहीं अब भाजपा की लोक कल्याण को समर्पित सरकार के रास्ते में बाधाओं पर बाधा उत्पन्न करने पर आमादा है, जो राजस्थान के जनहित के प्रति निकृष्टतम अपराध है, जिसे राजस्थान की जनता कभी माफ नहीं करेंगी।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 

9414180151

----------

Congress not allowing the House to function is causing great harm to the people of Rajasthan - Arvind Sisodia


Kota 6 August. BJP Kota Division Media Coordinator and former BJP District General Secretary Arvind Sisodia has condemned the continuous obstruction created by the Congress in the Rajasthan Assembly and said that “this is causing great harm to the public interest of the people of Rajasthan.” He said that “In democracy, the public elects the public representative to solve their problems. The public has the first right on the public representative and not any kind of fraud. The public also expects that the elected public representative should reach the House on behalf of the public and put forward their problems, their needs, and get action taken on them. But the conduct of the Congress has been limited to creating a ruckus and stalling the proceedings in the House. Which is fatal for democracy.


Sisodia has alleged that the Congress is causing great harm to the people of the country by doing negative politics in the entire country. It has become an obstacle in the development of the country. In the houses where the sufferings of the people are to be discussed, the problems of the people are to be considered, the issues of the development of the people are to be discussed, there unnecessary issues are being raised to create obstacles in public interest. Not allowing discussion on the basic issues is like troubling the public. Not allowing the house to function on a subject which can be clarified in just five minutes is anti-people.


Sisodia said that under a well-planned strategy, the Congress is doing an unethical and inhuman act of stopping the interest of the country, the states and the people, which is like contempt of the Constitution and murder of democracy. He said that in Rajasthan, the Congress did a huge loss to Rajasthan by wasting five years in the power struggle during the Gehlot government, and now it is bent on creating obstacles after obstacles in the way of the BJP government dedicated to public welfare, which is the worst crime against the public interest of Rajasthan, which the people of Rajasthan will never forgive.


Yours sincerely 

Arvind Sisodia 

9414180151


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग