मोदीजी जिन्होनें शांती के लिये सच्चे प्रयास का संदेश दिया - अरविन्द सिसौदिया

 


 modi putin zelensky

बहादुर प्रधानमंत्री मोदीजी जिन्होनें विश्व शांती के लिये सच्चे प्रयास का संदेश दिया - अरविन्द सिसौदिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नें दो युद्धरत देशों की युद्ध के दौरान ही यात्रा कर पूरे विश्व को सेदंश दिया है कि भारत किसी से भी डरता नहीं है। ऐशा ही उन्होनें पाकिस्तान बिना सूचना और सिक्युरिटी के पहुंच कर दिखा दिया था कि भारत भय मुक्त देश है। वे सीमा पर पहुंच कर सेना के साथ अक्सर बातचीत और सीधा संवाद रखते हैं।

यूं तो प्रधानमंत्री मोदी जी दोनों ही देशों के प्रधानों से दूरभाष पर लम्बा बात चीत के जर्ये भी उन बातों को कर सकते थे जो उन्होनें पहुंच कर कीं हैं। किन्तु युद्धरत देश रूस और फिर यूक्रेन पहुंच कर पूरे विश्व को संदेश दिया है। हो सकता है कि उन्होनें कुछ गुप्त बातें भी कीं हो जो मिडिया में नहीं आती हैं।

कुल मिला कर मादी जी की यात्रा के कोई कितने भी मीनिंगस् निकालता रहे मगर भारत में वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होनें इस तरह की चुनौतीपूर्ण परिस्थिती में यात्रा कर विश्व शांती के लिये सच्चे प्रयास का संदेश दिया है।

--------------

Brave Prime Minister Modiji who gave the message of true efforts for world peace - Arvind Sisodia


India's Prime Minister Narendra Modi ji has shown the whole world that India is not afraid of anyone by visiting two warring countries during the war. Similarly, he had shown that India is a fear-free country by reaching Pakistan without any information and security. He often talks and communicates directly with the army after reaching the border.


Although Prime Minister Modi ji could have said the things that he did after reaching there by having a long conversation with the heads of both the countries on the phone. But by reaching the warring country Russia and then Ukraine, he has given a message to the whole world. It is possible that he also talked about some secret things which do not come in the media.


Overall, no matter how many meanings one may derive from Modi ji's visit, he is the first Prime Minister of India who has given the message of true efforts for world peace by travelling in such challenging circumstances.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया