तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति को निरंतर संकल्पित रहें - इंद्रेश कुमार

भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 3 एवं 4 अगस्त 2024 को निहायत उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ

- इंसानियत एवं मानवता को ध्यान में रखते हुए तिब्बती नस्ल की पूर्ण सुरक्षा हम सभी को करनी है : माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी

- राष्ट्रीय परिषद में मिला मार्गदर्शन मंच के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक साबित होगा: श्री पंकज गोयल जी

भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 3 एवं 4 अगस्त 2024 को निहायत उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण में हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के अंतर्गत सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टी कल्याणा, समालखा में संपन्न हुआ। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन, मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल जी की अध्यक्षता, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल जी के नेतृत्व, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष श्री अमित गोयल , एडवोकेट श्री दुर्गेश अग्रवाल , डा. हेमेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट समीक्षा शर्मा, श्रीमती ऊषा शर्मा, दीपक शर्मा, हरियाणा प्रांत के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के कुशल प्रबंधन में संपन्न हुआ। परिषद में 318 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कुल 8 सत्रों में संपन्न हुए।

परिषद के अधिवेशन में तिब्बत की आजादी एवं तिब्बत की सम सामयिक समस्याओं, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, हिमालय की सुरक्षा, प्रकृति के संरक्षण - संवर्धन, मंच के वैचारिक, संगठनात्मक, आंदोलनात्मक, रचनात्मक एवं अन्य मामलों में विस्तार , तवांग तीर्थयात्रा, मंच के प्रचार - प्रसार, मंच के जन जागरण अभियान एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई।

राष्ट्रीय परिषद का मार्गदर्शन करते हुए माननीय इंद्रेश जी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर इंसानियत एवं मानवता के मार्ग को और अधिक विकसित एवं प्रशस्त करना है। चीन तिब्बती नस्ल एवं वहां की सभ्यता - संस्कृति को पूरी तरह समाप्त करने में लगा है, किंतु भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं को तिब्बती नस्ल की पूर्ण रूप से सुरक्षा करना है। हमें हिमालय की सुरक्षा एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सतत रूप से कार्य करना है। मंच के कार्यकर्ताओं को जन जागरण के माध्यम से अपने उद्देश्यों की पूर्ति में अनवरत लगे रहना है। 
माननीय इंद्रेश जी ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के कार्य में परेशानियां आती रहती हैं किंतु उनसे घबराना नहीं है, गुस्सा नहीं करना है, मुस्कुराते हुए काम करना है। कार्य करते हुए हमें स्वयं प्रसन्न रहना है और दूसरों को भी प्रसन्न रखना है। परिषद में माननीय इंद्रेश जी द्वारा पांच प्रस्ताव पेश किए गए, जिसका ध्वनि मत से सभी प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। इस अवसर पर माननीय इंद्रेश जी के द्वारा ‘तिब्बत को आजाद करो’ के थीम सांग का विमोचन भी किया गया। 

मंच के संरक्षक डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी ने कहा कि तिब्बत की लड़ाई धर्म की है। तिब्बत के साथ धर्म है जबकि चीन के साथ अधर्म है। परिषद का यह सम्मेलन कुरुक्षेत्र के निकट हो रहा है, इसलिए धर्म की जय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंकज गोयल जी के साथ मिलकर कार्यकर्ता बहुत मेहनत कर रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से इसके और अधिक सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। 

निर्वासित तिब्बती सरकार की रक्षा मंत्री श्रीमती गेयरी डोलमा जी ने कहा कि भारत हर दृष्टि से तिब्बतियों के साथ है। चीन प्रत्येक दृष्टि से तिब्बत को बर्बाद करने में लगा है। तिब्बती बच्चों को जबरदस्ती चीनी बोर्डिंग स्कूलों में डाला जा रहा है। तिब्बतियों को उनकी सभ्यता - संस्कृति के मुताबिक रहने की आजादी नहीं मिल रही है। श्रीमती डोलमा ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत की समस्याओं को लेकर सतत जन जागरण अभियान में लगा रहता है, इससे चीन पर दबाव बनता है। मंच के प्रयासों से आज चीन पूरी दुनिया में एक्सपोज हो रहा है।

राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल जी ने कहा कि माननीय इंद्रेश जी एवं माननीय डॉ. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री जी के मार्गदर्शन से हम सभी को ऊर्जा मिलती है। इस ऊर्जा को हमें मंच के और अधिक विस्तार में लगाना है। परिषद में मिला मार्गदर्शन निश्चित रूप से मंच के विस्तार के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। श्री गोयल ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि मंच के कार्यकर्ताओं में जिस तरह का जोश - जुनून एवं उत्साह है, उससे आगे का रास्ता बेहद सुखद होने वाला है। परिषद में हरियाणा प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह माननीय श्री प्रताप सिंह जी एवं प्रांत संघचालक माननीय प्रताप यादव जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।

परिषद में आए प्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद करते हुए मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल जी ने कहा कि मंच के उद्देश्यों की पूर्ति में आप सभी का योगदान एवं सहभागिता बहुत ही सराहनीय है किंतु अभी आप लोगों को और अधिक परिश्रम करना है। जिस कार्यकर्ता को जो भी दायित्व मिला है, उसका वह अच्छी तरह से निर्वाह करे। दायित्व छोटा- बड़ा नहीं होता। कोई भी कार्यकर्ता अपने कार्यों की वजह से ही महान बनता है, इसलिए कर्म पथ पर हम सभी को आगे बढ़ते रहना है।

परिषद में आए अतिथियों, पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत_ सम्मान इंद्रप्रस्थ क्षेत्र के संयोजक चौधरी मांगेराम, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष श्री अमित गोयल, डा. हेमेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट श्री दुर्गेश अग्रवाल, हरियाणा प्रांत टीम के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। परिषद की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं उत्साहवर्धन माननीय इंद्रेश जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। अधिवेशन में डीक्रस्ट मुरथल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। माननीय इंद्रेश जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

राष्ट्रीय परिषद के सम्मेलन में हरियाणा सरकार के मंत्री श्री महिपाल ढांडा जी, लोकसभा सांसद श्री रवि नारायण बेहरा जी, विधायक श्री हेमांग ठाकरिया जी, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर. के. खिरमे जी, स्वामी दिव्यानंद महाराज जी , राष्ट्रीय मंत्री श्री रामकिशोर पसारी , श्री विजय शर्मा , श्री शिवाकांत तिवारी , श्री प्रमोद गोयल, श्री अनिल मोगा, कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता, क्षेत्र संयोजक श्री गिरिराज किशोर पोद्दार (मध्य क्षेत्र), श्री मनोज श्रीवास्तव (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र), श्री संजीव मानमोत्रा (उत्तर क्षेत्र), श्री कौशल शर्मा (उत्तर पश्चिम क्षेत्र), श्री मोहन बागमारे (पश्चिम क्षेत्र), चौधरी मांगेराम (इंद्रप्रस्थ क्षेत्र), श्री संजय मिनोचा (उत्तर पूर्व क्षेत्र), क्षेत्र सह संयोजक श्री राजेंद्र कामदार (उत्तर पश्चिम क्षेत्र), श्री यशवर्धन सिंह (मध्य क्षेत्र), श्रीमती पूनम सिन्हा (उत्तर पूर्व क्षेत्र), प्रांत अध्यक्ष श्री अमित गोयल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बाल्मिकी त्रिपाठी, श्री दीपक शर्मा, श्री श्याम सुंदर, श्रीमती उर्वशी महंता, डा. पूनम माणिक, श्री शशि शर्मा, श्री गितेश भाई पटेल, श्री एस. पी. गौतम, श्री देव शुक्ला, श्री मनोज शर्मा, एडवोकेट शक्ति सिंह, महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा गुप्ता, महामंत्री श्रीमती संजना चौधरी, श्रीमती मुन्नी झा, युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अर्पित मुद्गल , प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की सह संयोजिका श्रीमती सुधा आचार्य, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा. सचिन तिवारी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही।

जगदम्बा सिंह 
राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख
भारत तिब्बत सहयोग मंच

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग