राजस्थान का भविष्य खतरे में डालने वाले गहलोत जी की किसी भी सलाह की जरूरत नहीं - अरविन्द सिसोदिया bjp rajarsthan kota

 



राजस्थान का भविष्य खतरे में डालने वाले गहलोत जी की किसी भी सलाह की जरूरत नहीं - अरविन्द सिसोदिया

निवर्तमान गहलोत सरकार से उत्पन्न कष्टों से राजस्थान को मुक्ति दिलाना ही नवगठित भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - अरविन्द सिसोदिया 

राजस्थान को कर्ज और कुशासन में डुबाने वाले गहलोत जी को नवगठित भाजपा सरकार को कोई सलाह देनें का अधिकार नहीं - सिसोदिया

कोटा 13 दिसंबर। भाजपा कोटा संभाग के संभागीय मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें निवर्तमान मुख्यमंत्री गहलोत के कटाक्षपूर्ण बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि  “ राजस्थान को आकंठ कर्ज और कुशासन में डुबा कर, प्रदेश का भविष्य खतरे में डालने वाले निवर्तमान मुख्यमंत्री गहलोत की किसी भी सलाह की आवश्यकता नवगठित भाजपा सरकार को नहीं है। न ही उन्हे कोई सलाह देनें का नैतिक अधिकार ही बचा है। “
 उन्होंने कहा कि “ भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार को प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुभवों और प्रशासनिक दक्षता का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त है। भाजपा देश की और कई प्रदेशों की सरकारें सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। वह डबल इंजन की सरकार को चलाना जानती है। इसलिए उसे राजस्थान को कुर्सी युद्ध में झांक कर, कुशासन का अखाड़ा बनाने वालों के मशविरे की आवश्यकता नहीं है।“

सिसोदिया नें कहा कि “ भाजपा राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और नवगठित भजनलाल शर्मा सरकार प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सुशासन मंत्र को सिद्ध करेगी। “ उन्होंने कहा कि “ नवगठित भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, गत गहलोत सरकार के कुशासन और जनविरोधी नीतियों से उत्पन्न हुए कष्टों से राजस्थान को पूर्ण मुक्त करवाना रहेगा है।
सिसोदिया ने कहा निवर्तमान अशोक गहलोत सरकार पूरे पांच साल कुर्सी युद्ध में व्यस्त रही, उसने कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखने के लिए तत्कालीन समर्थकों को राजस्थान की लूट - खसूट की खुली छूट दे दी थी, जो लाल डायरी से सबके सामने आई,जिसे गुप्त रखने विधानसभा में कांग्रेस का पूरा मंत्रिमंडल छीना झपटी में लग गया था। राजस्थान में कदम कदम पर भ्रष्टाचार में लिप्त नौकरशाही को एंटी करपशन ब्यूरो पकड़ रही थी, पूरे देश नें कांग्रेस और गहलोत की हिंदुत्व विरोधी नीतियों को देखा और महसूस किया है और राजस्थान की जनता नें उन्हें सत्ता से उतारकर सजा दी है।
सिसोदिया नें कहा भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बेलगाम नौकरशाही को पटरी पर लाना, पूरी तरह करप्स मुक्त राजस्थान बनाना, जबाबदेह एवं त्वरित परिणामदायी शासन व्यवस्था स्थापित करना है। जिसे कायम करनें से कोई रोक नहीं सकता ।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta