प्रधानमंत्री मोदीजी में जन विश्वास की महाविजय - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota
कांग्रेस के कुशासन और कुर्सी युद्ध से राजस्थान मुक्त हुआ - सिसोदिया
डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान के चौमुखी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध - अरविन्द सिसोदिया
प्रधानमंत्री मोदीजी में जन विश्वास की महाविजय - अरविन्द सिसोदिया
कोटा 3 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान प्रदेश के मीडिया संपर्क विभाग के सहसंयोजक एवं कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत और तेलंगाना में कई गुणा भारतीय जनता पार्टी की सीटें और मतप्रतिशत बढ़ने पर जनशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा की शानदार विजय के कर्णधार भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी में जनता का विश्वास है। सिसोदिया ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की पार्टी रणनीति को इस सफलता का मुख्य श्रेय है। प्रधानमंत्री मोदीजी पर जनता के अटूट अटूट विश्वास का यह इसका प्रमाण भी है।
उन्होंने कहा कि जनता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देशहित की गारंटी में विश्वास किया है और कांग्रेस की झूठी घोषणाओं तथा सात - सात गारंटीयों का पन्ना लहराने वाले कांग्रेस के अशोक गहलोत को कुर्सी से उतार कर एक कोने में बिठा दिया है।
सिसोदिया ने कहा है कि राजस्थान में बनने वाली भाजपा की सरकार, डबल इंजन की सरकार होगी, जो राजस्थान के विकास एवं चौमुखी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान को कर्ज में डुबो करके प्रदेश को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस ने पूरे 5 साल राजस्थान की जनता को भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के हवाले कर रखा था। चुनाव नतीजो के साथ ही राजस्थान कांग्रेस के कुशासन और कुर्सीयुद्ध से मुक्त हो गया। प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार, अपराधिकरण, अव्यवस्था और तुष्टिकरण से मुक्ती मिल गईं है।
मीडिया संभाग संयोजक सिसोदिया नें कहा राजस्थान सरकार के अनेकों कर्मचारी, अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता बन कर काम कर रहे थे, उन्हें चिन्हित किया जाना और उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाना आवश्यक है।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
------
मुख्यमंत्री के 6 में से 5 सलाहकार हारे
बाबूलाल नागर,संयम लोढ़ा,राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार और निरंजन आर्य हारे, जबकि रामकेश मीना जीतने में सफल रहे।
---------
*गहलोत सरकार के 22 में से 17 मंत्री हारे*
1. खाजूवाला - गोविन्द राम मेघवाल
2. कोलायत - भंवर सिंह भाटी
3. सपोटरा - रमेश मीणा
4. लालसोट - प्रसादीलाल मीणा
5. डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
6. सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
7. सिकराय - ममता भूपेश
8. बानसूर - शंकुतला रावत
9. कोटपूतली - राजेंद्र यादव
10. बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला
11. पोकरण - सालेह मोहम्मद
12. मांडलगढ़ - राम लाल जाट
13. सांचौर - सुखराम विश्नोई
14. निंबाहेड़ा - उदयलाल आंजना
15. कामां - जाहिदा खान
16. अंता - प्रमोद जैन भाया
17. वैर - भजन लाल जाटव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें