संदेश

जनआक्रोश यात्रा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनआक्रोश यात्रा आंदोलन से भाजपा नें , कांग्रेस की विफल सरकार को " घर घर - गली गली " बेनक़ाब किया- अरविन्द सिसोदिया jan akrosh yatra of rajasthan

चित्र
जनआक्रोश यात्रा आंदोलन के माध्यम से भाजपा नें , कांग्रेस की विफल सरकार को " घर घर - गली गली " बेनक़ाब किया - अरविन्द सिसोदिया कोटा, 17 जनवरी। भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें दावा किया है कि "  हाल ही में मण्डल स्तर पर सम्पन्न हुये,भाजपा के सफल  जनआक्रोश यात्रा आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस की विफल सरकार को "घर घर - गली गली " में बेनक़ाब किया गया है । जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय कार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा भी हुई है। " उन्होंने कहा है कि " भाजपा राजस्थान में विपक्ष की भूमिका में है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा पूरी ताकत के साथ कर्तव्यपथ पर  संघर्षरत हैं, भाजपा प्रतिदिन, गहलोत सरकार को जगाने की  जिम्मेवारी पूरी करती है। उनका  ध्यान राजस्थान में व्याप्त कुशासन की ओर  खींचती  है | सिसोदिया नें दावा किया है कि " गहलोत सरकार के खिलाफ जबरदस्त जनआक्रोश है, 4 साल से चल रहा कुर्सी युद्ध, पांचवे साल में पूरे चरम पर देखने को मिलने वाला है। गहलोत कुर्सी वेल्डिंग कराने  में लगे ...