जनआक्रोश यात्रा आंदोलन से भाजपा नें , कांग्रेस की विफल सरकार को " घर घर - गली गली " बेनक़ाब किया- अरविन्द सिसोदिया jan akrosh yatra of rajasthan

जनआक्रोश यात्रा आंदोलन के माध्यम से भाजपा नें , कांग्रेस की विफल सरकार को " घर घर - गली गली " बेनक़ाब किया - अरविन्द सिसोदिया

कोटा, 17 जनवरी। भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें दावा किया है कि "  हाल ही में मण्डल स्तर पर सम्पन्न हुये,भाजपा के सफल  जनआक्रोश यात्रा आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस की विफल सरकार को "घर घर - गली गली " में बेनक़ाब किया गया है । जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय कार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा भी हुई है। "

उन्होंने कहा है कि " भाजपा राजस्थान में विपक्ष की भूमिका में है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा पूरी ताकत के साथ कर्तव्यपथ पर  संघर्षरत हैं, भाजपा प्रतिदिन, गहलोत सरकार को जगाने की  जिम्मेवारी पूरी करती है। उनका  ध्यान राजस्थान में व्याप्त कुशासन की ओर  खींचती  है |

सिसोदिया नें दावा किया है कि " गहलोत सरकार के खिलाफ जबरदस्त जनआक्रोश है, 4 साल से चल रहा कुर्सी युद्ध, पांचवे साल में पूरे चरम पर देखने को मिलने वाला है। गहलोत कुर्सी वेल्डिंग कराने  में लगे है, तो पायलेट उसे छपटने में। इस कुर्सी युद्ध में राजस्थान का आमजन बुरी तरह पिस  रहा है, जिसके चलते प्रदेश में भयंकर तम, अराजकता पूर्ण, जंगलराज व्याप्त है। उन्होंने दावा किया है कि " आक्रोषित राजस्थान का जनमत 2023 के विधानसभा चुनावों में  कांग्रेस को उखाड़ फेंक, भाजपा को 191 प्लस के बहूमत के  साथ राज्य सरकार सौंपने जा रहा  है । "

सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि " गहलोत सरकार में राजस्थान में नशे के कारोबार नें,  न केवल पैर जमाएँ हैं, बल्कि वह सरकारी संरक्षण में  फलफूल रहा है, करोड़ों का माल पकड़ा जा रहा है, तो करोड़ों की  ही रिश्वत मांगी जारही  है। प्रदेश आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, सरकारी विभागों में सेवा शुल्क और सुविधा शुल्क के बिना कोई काम नहीं होते हैं। "

सिसोदिया नें कहा है कि गहलोत सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त है, कोचिंग संस्थानों से सांठगांठ कर नौकरी माफियाई का भ्रष्टाचार एक नया व्यवसाय बन गया है, पेपरलीक के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है, उनको मानसिक एवं आर्थिक रूपसे तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि " बिजली कटौती युग फिर लौट आया, किसानों को न पर्याप्त बिजली न पर्याप्त यूरिया का प्रबंध, राज्य सरकार किसानों के सभी मुद्दों पर विफल हो चुकी है।"

सिसोदिया नें दावा किया है कि भाजपा की  जन आक्रोश यात्रा आंदोलन बेहद सफल रहा है, इसे जनता का बहू आयामी समर्थन प्राप्त हुआ है ,  इस आंदोलन में पार्टी के लाखों ग्रासरुट तक के कार्यकर्ताओं नें सक्रिय भागेदारी निभाई है। उन्होने बताया कि  जानआक्रोस यात्रा रथों के माध्यम से  एक लाख 15 हजार किलोमीटर कि यात्रा की गईं है,यह यात्रा सभी  200 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ  200  रथों से निकाली गई । इस दौरान  करीब 1 करोड़ 20 लाख लोगों से प्रत्यक्ष संपर्क किया गया एवं राजस्थान के नागरिकों सहित करोड़ लोगों तक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से  राजस्थान की विफल गहलोत सरकार के जनविरोधी चेहरे को उजागर किया गया।

सिसोदिया  ने बताया कि राजस्थान में 92 लाख पत्रक वितरित किए गए हैं, भाजपा  सांसदों ने 90 जनाक्रोश सभाओं में भाग लिया तो भाजपा विधायकों ने 110 जनाक्रोश सभाओं को संबोधित किया । वहीँ प्रदेश पदाधिकारियों नें 112 जनसभाओं में शिरकत की। केन्द्रीय नेता एवं पदाधिकारीगण 52 जनसभाओं में शामिल हुए। वहीं राजस्थान के भाजपा विधायकों ने 5280 नुक्कड़ सभा और चौपालों में सहभागिता निभाई। इस प्रकार से वृहद  भाजपा परिवार जन जागरण में सम्मिलित हुआ है एवं सम्पूर्ण राजस्थान का जनजागरण किया गया |

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया
भाजपा प्रदेश सह संयोजक मीडिया संपर्क विभाग
9414180151


 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई