देश के विरूद्ध चल रहे षडयंत्रों को विफल करना ही होगा - अरविन्द सिसौदिया

देश के विरूद्ध चल रहे षडयंत्रों को विफल करना ही होगा - अरविन्द सिसौदिया
Conspiracies going on against the country have to be foiled - Arvind Sisodia

जब से भारत गणराज्य की सत्ता पर ब्रिटिश सरकार द्वारा अपने एक अफसर हयुम् के द्वारा संस्थापित ब्रिटिशभक्त कांग्रेस का युग भारत में अस्त हुआ और भारत की सत्ता एक देशभक्त पार्टी भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आई है। तब से ही इस सरकार को विफल एवं बदनाम करने के अनेकों षडयंत्र चल रहे है।
Ever since the era of British Bhakt Congress established by one of its officer Hume on the power of the Republic of India, the British Government has set in India and the power of India has come in the hands of a patriotic party Bharatiya Janata Party. Since then, many conspiracies are going on to fail and defame this government.

इनमें देश के बाहर की शक्तियां भी सम्मिलित हैं। इस तरह के अनेकों संकेत मिलते रहे हैं। जो कुछ विरोधी दलों , कुछ विरोधी नागरिकों व संस्थाओं एवं कुछ विरोधी देशों के द्वारा, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को असफल करनें की नियत से एवं भारत के बहुसंख्यक समाज को आपस में लडानें के षडयंत्र चलवा रहे हैं।
These include powers outside the country as well. There have been many such indications. Those who are running conspiracies by some opposing parties, some opposing citizens and organizations and some opposing countries, with the intention of making Prime Minister Modi's tenure unsuccessful and making India's majority society fight among themselves.

वहीं देश के बाहर से भी सीमा पर अपरोक्ष हमलों एवं आंतरिक हिंसा उत्पन्न करनें षडयंत्र कवर फायर के रूप में करवाये जा रहे है।  देश को अन्दर से ही तोडनें के भी उग्र षडयंत्रकारी कोशिशें हो रहीं है। जिन्हे अभी तक केन्द्र सरकार ने दूर दृष्टि से लगातार विफल किया जाता रहा है। पूरा देश यह महसूस कर रहा है।
At the same time, indirect attacks on the border from outside the country and conspiracies to create internal violence are being carried out in the form of cover fire. Fierce conspiratorial efforts are being made to break the country from within. Till now, the central government has been continuously failing from afar. The whole country is feeling it.

 जेएनयू विवाद हम शर्मिंदा हैं अफजल तेरे कातिल जिन्दा हैं, भारत तेरे टुकउे होनं इंशा अल्ला इंशा अल्ला, शाहीन बाग, कथित किसान आन्दोलन, लाल किले पर खलिस्तान का झण्डा लगाना आदि जैसे देश विरोधी प्रदर्शन व आन्दोलन जिनमें भारत के प्रजातंत्र के विरूद्ध सब कुछ बोला गया ? पार्टी, सरकार, न्यायालय एवं बहूसंख्यकों तक को कोसा गया ! यही तथाकथित किसान आन्दोलन के नाम पर विष बोया गया , उन्हे भडकाया गया, भ्रम और झूठ के आधार पर उनमें भारत सरकार के विरूद्ध नफरत भरनें की कोशिश की गई ।
JNU Controversy Hum Sharmin Hai Afzal Tere Katil Zinda Hai, Bharat Tere Tukoe Honam Insha Allah Insha Allah, Shaheen Bagh, Alleged Farmers Movement, Raising of Khalistan Flag on Red Fort etc. Anti-national demonstrations and movements in which everything spoke against India's democracy Gone ? The party, the government, the court and even the majority were cursed! Poison was sown in the name of the so-called farmer's movement, they were instigated, on the basis of confusion and lies an attempt was made to instill hatred against the Government of India in them.

अब इसीक्रम में हाल ही में ब्रिटेन की बीबीसी की न्यूज एजेंसी भारत में आंतरिक अस्थिरता उत्पन्न करनें के लिये एक बेबुनियाद कथानक के सहारे उतरी है। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर भारत के चुनावी वर्षों को प्रभावित करनें की कोशिश की है। भारत सरकार नें इस डाक्यूमेंन्ट्री को प्रतिबंधित कर दिया है। मगर वामपंथी दल इस साम्प्रदायिक विद्वेष को फैलानें में कानून तोड रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी इस डाक्यूमेंन्ट्री पर से रोक हटवा कर धार्मिक उन्माद उत्पन्न करवाना चाहती है।
Now, in this sequence, recently, Britain's BBC news agency has come up with a baseless story to create internal instability in India. It has tried to influence India's election years with Prime Minister Narendra Modi. The Government of India has banned this documentary. But the leftist parties are breaking the law in spreading this communal hatred, then the Congress party wants to create religious frenzy by lifting the ban on this documentary.

यह लगातार देखा जा रहा है कि कुछ पार्टी विशेष के नेताओं ने भारत की एकता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के मान बिन्दुओं तक पर प्रहार करवाते रहते हैं। संबैधानिक पदों की मर्यादाओं को लगातार तार तार करवा रहे हैं। शत्रु देशों के साथ अपरोक्ष सम्बंध बनायें । शत्रु देश में जाकर भारत की सत्तारूढ पार्टी को हरानें में मदद मांगी गई। सबसे बडी बात यह है कि हिंसा के रास्ते आन्दोलनों को चलाया गया उन्हे विस्तार दिया गया ।
It is constantly being seen that the leaders of some particular party keep attacking the values ​​of India's unity and national self-respect. The limits of constitutional posts are constantly being tightened. Build indirect relations with enemy countries. Help was sought in defeating the ruling party of India by going to the enemy country. The biggest thing is that the movements were started through violence, they were given expansion.

आराजकता के रास्ते पर देश को डाल गया। राजनैतिक भेदभाव के आधार पर राज्य सरकारों ने केन्द्र में सत्तारूढ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करवाया गया, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री की सुरक्षा तक दाव पर लगवा दी गई। पार्टी विशेष के नेताओं पर सुनियोजित आक्रमण करवाये जा रहे है। जो कि लोकतंत्र पर भी और देश पर भी हमला जैसा है।
 The country was put on the path of anarchy. On the basis of political discrimination, the state governments got the national president of the ruling party attacked at the center, and on the other hand even the security of the prime minister was put at stake. Planned attacks are being made on the leaders of a particular party. Which is like an attack on democracy as well as on the country.

केन्द्र सरकार के पास बहुत सारे विकल्प है। इस तरह की राज्य सरकारें भंग की जा सकती है। इस तरह के दलों की मान्यता खत्म की जा सकती है। किन्तु एक भला प्रधानमंत्री ऐसा कुछ नहीं करना चाहता। इस भल मंसाहत का बेजा फायदा उठा कर देश की छवी लगातार धूमिल की जा रही है। ये लगातार नहीं चल सकता । केन्द्र सरकार को कठोर कदम उठानें होंगे। कल को देश के अस्तित्व को खतरा बनें इससे पहले सापों के फन कुचलनें होंगे।
The Central Government has many options. Such state governments can be dissolved. Such parties may be derecognised. But a good Prime Minister does not want to do such a thing. By taking undue advantage of this good intention, the image of the country is being tarnished continuously. This cannot go on continuously. The central government will have to take tough steps. Tomorrow the snakes' fangs will have to be crushed before they become a threat to the existence of the country.

याद रहे ब्रिटिश सरकार की बीबीसी नें पहले भी भारत के आंतरिक मामलों में आग लगानें की कोशिश की थी तब प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी थीं और उन्होनें बीबीसी के दफतर पर ताले लगवा दिये थे।
Remember, the British government's BBC had tried to set fire to the internal affairs of India earlier also, when the Prime Minister was Indira Gandhi and she got the BBC's office locked.
 न्यूज एजेंसी को सुनियोजित षडयंत्र का अधिकार विश्व में कहीं नहीं हैं। गुजरात दंगों से पहले कांग्रेस ने ही इन दंगों को बोया था , उनके नेताओं ने गोधरा में सावरमती में राम भक्तों को जिन्दा जलाया था, इसी के परिणामस्वरूप गुजरात जल उठा था। ये तथ्य प्रमाणित एवं न्यायालयों के द्वारा निर्णीत होनें के बाद भी मनगणंत दोषारोपण की कोशिश बीबीसी के द्वारा किया जाना अक्ष्मय अपराध है।
Nowhere in the world do news agencies have the right to plan a conspiracy. Before the Gujarat riots, it was the Congress that sowed these riots, their leaders had burnt Ram devotees alive at Savarmati in Godhra, as a result of which Gujarat was burnt. Even after these facts have been proven and decided by the courts, it is an unforgivable crime by the BBC to try to make numerous accusations.

  कुछ दलों व कुछ लोगों ने हर संभव कोशिश की गई कि केन्द्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारें और पुलिस आम जन पर गोलीबारी करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टि से अभी तक षडयंत्र कोई बडी जनहानी तो नहीं पहुचा पाया मगर गोबर जमीन पर गिरता है तो कुछ न कुछ जमीन का ले जाता है। यह षडयंत्र सिर्फ विफल ही नहीं करना है। बल्कि इसे पूरी तरह समाप्त करना है।
Every possible effort was made by some parties and some people that the BJP governments and the police of the central and states should fire on the common people. With the foresight of Prime Minister Narendra Modi, so far the conspiracy has not been able to cause any major loss, but when cow dung falls on the ground, it takes away something or the other from the land. This conspiracy is not just to fail. Rather, it has to be abolished completely.

निश्चित रूप से भारत एक लोकतांत्रिक देश है मगर उसमें हिंसा और विदेशी टूलकिट के रास्ते आराजकता फैलानें का किसी को कोई अधिकार नहीं है। केन्द्र सरकार का ही यह कर्त्तव्य है कि देश रहना चाहिये और देश को क्षती पहुचानें वाले कतई नहीं रहनें चाहिये। इसके लिये कितनें भी कठोर कदम क्यों न उठाना पडे, उठानें चाहिये।
Definitely India is a democratic country but no one has any right to spread anarchy through violence and foreign toolkit. It is the duty of the Central Government that the country should remain and those who harm the country should not remain at all. No matter how many harsh steps have to be taken for this, they should be taken.
 देश रहेगा तो चुनाव भी होगें , लोकतंत्र भी रहेगा , संस्कृति और सभ्यता भी रहेगी। मगर देश पर कोई षडयंत्रकारी कब्जा करलेगा तो न देश रहेगा न लोकतंत्र रहेगा न चुनाव होंगें। न सभ्यता और संस्कृति बचेगी। इसलिये यह भी गणतंत्र की जिम्मेवारी है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों का दमन किया जाये उन्हे विफल किया जाये, इस संदर्भ में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता।
If the country remains, elections will also be held, democracy will also remain, culture and civilization will also remain. But if a conspirator takes over the country, neither the country will remain, democracy will remain, nor elections will be held. Neither civilization and culture will survive. That's why it is also the responsibility of the republic to repress the anti-national forces and defeat them, no compromise can be made in this context.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

विश्व व्यापी है हिन्दुओँ का वैदिक कालीन होली पर्व Holi festival of Vedic period is world wide

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

भाजपा की सुपरफ़ास्ट भजनलाल शर्मा सरकार नें ऐतिहासिक उपलब्धियां का इतिहास रचा

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

भारत को आतंकवाद के प्रति सावचेत रहना ही होगा - अरविन्द सिसोदिया