पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाये - अरविन्द सिसोदिया pavitrta snrkshan adhiniyam

पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाये - अरविन्द सिसोदिया

हाल ही में दो विवाद देश के सामने आये, एक था फ़िल्म पठान में अश्लील नाच में भगवा रंग के उपयोग का जिसे जानबूझ कर हिंदुत्व को अपमानित करने की शरारत माना गया। दूसरा था श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत की पवित्रता से छेड़छाड़ का, यह मामला दोनों मामले सहनशील और शांति प्रिय समाज के विरुद्ध थे। इस तरह की फ़िल्मी प्रवृति और अतिक्रमण कारी प्रवृति सहित भारत की सभ्यता, संस्कृति और समाज की धर्मिक रवन  आध्यात्मिक मान्यताओं के विरुद्ध सुनियोजित षड्यंत्रपूर्ण गतिविधि से निरंतर दृष्टि गोचर होता रहा है।

इसलिए भारतीय संस्कृति धार्मिक एवं आध्यात्मिक पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाना बहुत आवश्यक हो गया है।

केंद्र सरकार को इस तरह का व्यापक अधिनियम बना कर भारतीय संस्कृति की पवित्रता का संरक्षण करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

सनातन हिंदू संस्कृति : चेतन सत्ता की खोज की और विश्व को दिया परम सत्य का ज्ञान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी