किसानों को मुंह दिखाने का भी अधिकार, राहुल गांधी को नहीं - विजया रहाटकर

 

Addressing press conference at Kota
 

Vijaya Rahatkar


किसानों को मुंह दिखाने का भी अधिकार, राहुल गांधी को नहीं - विजया रहाटकर

Farmers have the right to show their face, not Rahul Gandhi - Vijaya Rahatkar
 

राहुल गांधी को,किसानों को मुंह दिखाने का भी अधिकार नहीं - विजया रहाटकर  

Rahul Gandhi does not even have the right to show his face to the farmers - Vijaya Rahatkar

 
राहुल गांधी को राजस्थान की पवित्र भूमि पर पैर रखने का भी अधिकार नहीं - विजया रहाटकर
Rahul Gandhi does not even have the right to set foot on the holy land of Rajasthan - Vijaya Rahatkar

पत्रकारवार्ता / कोटा 10 जनवरी। भाजपा की प्रदेश सहप्रभारी एवं राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया रहाटकर ने पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा है कि राजस्थान की पवित्र भूमि पर राहुल गांधी को पैर रखने का भी अधिकार नहीं था, उन्होंने यहीं पर 1 से 10 तक गिनती गिन कर के किसान कर्ज माफी की घोषणा की थी। जो कि अभी तक पूरी नहीं हुई है। उन्हें राजस्थान के किसानों को अपना मुंह दिखाने का भी अधिकार नहीं है,क्योंकि उनकी की गई किसान कर्ज माफ़ी की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है।

press conference / Kota 10 January. Addressing a press conference, BJP's state co-incharge and BJP's national minister Mrs. Vijaya Rahatkar said that Rahul Gandhi did not even have the right to set foot on the holy land of Rajasthan, he counted from 1 to 10 here and waived the farmer's loan. was announced. which is not yet completed. He doesn't even have the right to show his face to the farmers of Rajasthan, because the farmer loan waiver announced by him has not yet been completed.

 राष्ट्रीय मंत्री रहाटकर ने आंकड़ों सहित बताया कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है, महिला अत्याचारों की पराकाष्ठा है, अपराधों की गिनती थम नहीं रही। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बेहद निराश,  हताश है, परेशान है, कांग्रेस की राज्य सरकार के पास युवाओं के लिए कहीं कोई योजना नहीं है, कहीं कोई विश्वास नहीं है, 16 बार पेपर लीक हो चुके हैं।

BJP's National Minister Rahatkar told with statistics that the Ashok Gehlot government has spread completely in Rajasthan, women are the culmination of atrocities, the counting of crimes has not stopped. Law and order has completely collapsed. He said that the youth is very disappointed, frustrated, upset, the state government of Congress has no plan for the youth, there is no faith, papers have been leaked 16 times.

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव नें कहा है कि कुल मिलाकर के राजस्थान में भ्रष्टाचार,जंगलराज और अत्याचारों का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। यह सरकार आपसी लड़ाई और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जनता इसे बेदखल कर भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़े बहुमत की अगली सरकार बनाएगी।
BJP's National Secretary has said that overall, an endless series of corruption, jungle raj and atrocities is going on in Rajasthan. This government is mired in infighting and rampant corruption. The public will oust it and form the next government with a huge majority of the Bharatiya Janata Party.
पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीमती विजया रहाटकर (राष्ट्रीय सचिव, भाजपा एवं राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी) के साथ, कृष्ण कुमार सोनी (जिलाध्यक्ष, कोटा शहर), हेमराज मीना (प्रदेश उपाध्यक्ष) ,चंद्रकांता मेघवाल ( प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक ), जितेंद्र गोठवाल (कोटा शहर प्रभारी) एवं अरविन्द सिसोदिया ( प्रदेश सह संयोजक मीडिया संपर्क विभाग ) मौजूद रहे।
During the press conference, along with Mrs. Vijaya Rahatkar (National Secretary, BJP and Rajasthan State Co-Incharge), Krishna Kumar Soni (District President, Kota City), Hemraj Meena (State Vice President), Chandrakanta Meghwal (State Vice President and MLA), Jitendra Gothwal (Kota) City Incharge) and Arvind Sisodia (State Co-Convenor Media Relations Department) were present.

सभी कार्यकर्ता  मिलकर, राजस्थान भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं - विजया रहाटकर 

10 जनवरी कोटा । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर नें जी.एम्.ए. प्लाजा सभागार में सम्पन्न हुई भाजपा कोटा सम्भाग की बैठक में कहा कि पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेते हुए पूरी सक्रियता से कार्यक्रमों को सफल बनाएं एवं राजस्थान में ऐतिहासिक विजय के साथ राज्य सरकार बनायें।

 श्रीमती विजया रहाटकर (राष्ट्रीय सचिव, भाजपा एवं राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी) जी के प्रेस वक्तव्य के महत्वपूर्ण बिंदु :-
- राजस्थान में भाजपा की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जन आक्रोश यात्रा की देशभर में चर्चा है।                                                               
- जन आक्रोश यात्राओं और सभाओं को जनता का जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद मिला है।                                                       
- राजस्थान के गांव-गांव, शहर-कस्बों तक,जन आक्रोश यात्रा पहुंची है।
- गहलोत ने युवाओं के भविष्य पर चलाया हथौड़ा, कांग्रेस की 2023 में विदाई तय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बनेगी प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार ।                                                                
- राजस्थान के आमजन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, भाजपा की ऐतिहासिक जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से यह खुलकर सामने आया है, भाजपा की जन आक्रोश यात्रायें प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक जीत का 2023 में अध्याय लिखेगी, यह यात्रा लम्बे समय तक याद रखी जाएगी।
- राजस्थान भाजपा की जन आक्रोश यात्रायें एक साथ 200 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा रथों के माध्यम से 1 लाख 15 हजार किलोमीटर चली । जो कि देश और प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है, इस दौरान आमजन को 92 लाख पत्रक भी बांटे गए।
- जन आक्रोश यात्रा राजस्थान की सभी पंचायतों और गांव गांव तक पहुंची है और 62 हजार से अधिक नुक्कड सभाएं और चौपालें हुई। राजस्थान के 1 करोड 20 लाख से अधिक लोगों से सम्पर्क हुआ है, जिसका संदेश प्रदेश के 8 करोड़ लोगों तक पहुंचा है।

-कोटा संभाग में जन आक्रोश यात्राओं एवं सभाओं की विस्तृत जानकारी :
1.    यात्रा ने तय की दुरी  9500 किमी
2.    नुक्कड़- चौपाल सभा संख्या 5000
3.    संपर्कित लोग 8 लाख
4.    आरोप पत्र वितरण  5 लाख
5.    समस्या- सुझाव पत्र कलेक्शन  33,000
6.    अब तक 12 विधानसभा में महाजनसभा का आयोजन सम्पन्न हुआ है।

- विकास विरोधी कांग्रेस सरकार में गहलोत के काले कारनामो का काला चिट्ठा यात्रा के माध्यम से खुलकर सामने आया है। राजस्थान में महिला उत्पीड़न, युवाओं के साथ वादाखिलाफी, किसानों का कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं करना, जिसके चलते आज राजस्थान का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, जनता 2023 में राजस्थान से कांग्रेस सरकार को विदा करेगी, जिसकी स्थिति मोटरसाइकिल की सवारी लायक रहेगी।
- जन आक्रोश यात्रा से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक हिल चुके हैं, राजस्थान में जन-जन में और कोने-कोने में कांग्रेस  सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
- राजस्थान का किसान कह रहा है जहां राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा राजस्थान में पहुंची, वहां वहां बिजली आई, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी चले गए, उन क्षेत्रों से फिर वापस बिजली भी गुल हो गई है, किसान कांग्रेस शासन से इतना परेशान हो चुका है कि आने वाले 20 वर्षों  तक भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देंगे।
- युवा विरोधी कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड करते हुए लगातार 16 बार पेपर लीक हुये, यह निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार में बैठे लोगों की संलिप्तता है, अशोक गहलोत बड़े मगरमच्छों को लगातार बचाने में जुटे हैं।
- राजस्थान का युवा अब संकल्प ले चुका है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपडा साफ कर देगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत की भाजपा सरकार राजस्थान में बनेगी।
- कांग्रेस शासन में राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जनविरोधी कांग्रेस सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला रखा है, जनता के काम रिश्वत होते हैं, कई मंत्री, विधायक भी इस बात से परेशान होकर भ्रष्टाचार के मामले मुख्यमंत्री के समक्ष उठा चुके हैं।
- इस कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान युवा और किसान हैं, 2023 में सभी वर्ग कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

- अरविंद सिसोदिया (प्रदेश मीडिया सहसंयोजक)
(9414180151)

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism