कांग्रेस के घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा , पिछले वादों का हाल भी बताए कांग्रेस - अरविन्द सिसोदिया BJP RAJASTHAN

कांग्रेस के घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा , पिछले वादों का हाल भी बताएं कांग्रेस - अरविन्द सिसोदिया सीएम गहलोत और कांग्रेस की, झूठ बोल कर वोट ठगी नहीं चलेगी - अरविन्द सिसोदिया कोटा 21 नवम्बर । भाजपा मीडिया सेंटर कोटा के संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गये घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि “ कांग्रेस नें पांच साल पहले भी इसी तरह के झूठों को बोल - बोल कर, नागरिकों से वोट ठगे थे और राजस्थान सरकार बनाई थी। किन्तु सरकार बनने के बाद सारे वादे भूल कर पूरे साढ़े चार साल कुर्सी युद्ध के महाभारत में गहलोत , सचिन और हाईकमान व्यस्त रहे। मैं मुख्यमंत्री बनूं - में मुख्यमंत्री बनूं की इस लड़ाई में कांग्रेस और उनकी गहलोत सरकार नें पूरे पांच साल जनता को अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के भरोसे छोड़ रखा। उसी तरह की ठगी के लिए एक बार फिर कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर आई है किन्तु इस बार जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। सिसोदिया नें कहा है कि कांग्रेस नें तमाम झूठी बातों के सहारे जनता के सभी वर्गों के वोट ठगने की कोशिश की है, किन्तु अब राजस्थान भारत के प्रध...