जनता जागती रहे, अपराधी गस्त पर हैं, सरकार सो रही है nahin sahega rajasthan






भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जी दाधीच द्वारा कोटा में ली गई पत्रकारवार्ता

बाबूलाल कटारा, डी पी जारोली, गोपाल कैसावत, सुरेश ढाका से मुख्यमंत्रीजी का रिस्ता क्या कहलाता है - मुकेश दाधीच

किसी भी मंत्री के यहाँ से बिना कमीशनखोरी के कोई काम नहीं होता - मुकेश दाधीच

जनता जागती रहे, अपराधी गस्त पर हैं, सरकार सो रही है - मुकेश दाधीच

कोटा 17 जुलाई

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश स्तरीय अभियान “ नहीं सहेगा राजस्थान “ के क्रम में कोटा में पत्रकारवार्ता संबोधित करते हुये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच नें राजस्थान की गहलोत सरकार को 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार बताते हुए उसे “ अलीबाबा चालीस चोर “ की संज्ञा दी, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार से जुडे 116 विधायक मिनी मुख्यमंत्री बन कर राजस्थान को लूट रहे हैं। उन्होंने आरपीएससी भर्ती घोटाला, पेपरलीक, शिक्षा विभाग का स्मार्ट क्लासेज टेंडर कमीशनखोरी में निरस्त करने, टेबलेट खरीद घोटाला, खान विभाग के फर्जी ई रव्वन्ना का महा भ्रष्टाचार, पी एच ई डी के द्वारा जल जीवन मिशन में पाइप लाइन घोटालों सहित राजस्थान में गहलोत सरकार के फेलियर को विस्तार से आरोप लगाते हुये. गहलोत सरकार के विरूद्ध फेलियर कार्ड जारी किये।

दाधीच नें कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार सभी मोर्चाँ पर बुरी तरह फैल है, इनके कुशासन में राजस्थान बलात्कार  भ्रष्टाचार, पेपरलीक, दलित अत्याचार में जहां नंबर एक होकर शर्मसार कर रहा है, वहीं साम्प्रदायिक दंगे 10 गुना बढ़े हैं, वहीं 10 लाख से अधिक अपराधों के साथ राजस्थान ने नया रिकार्ड कायम किया है। आज प्रदेश में प्रत्येक तीसरा युवा बेरोजगार है।

प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच नें शिक्षा राज्य मंत्री जहिदा खान पर स्मार्ट क्लासेज बनाने के काम को रोके जानें को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा राजस्थान में स्मार्ट क्लासो हेतु भारत सरकार से 110 करोड़ रूपये साढ़े नौ हजार विद्यालयों के उन्नयन हेतु जारी किये थे, जिसके वर्क आर्डर के बाद भी काम को कमीशन खोरी के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी 40 हजार छात्रों को मिलनेवाले 40 करोड़ के टेवलेट भी अभी तक छात्रों को कमीशनखोरी के खेल के कारण नहीं खरीदे जा सके। इनके टेंडर भी निरस्त  किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी छात्रों को साईकिल खरीद, यूनिफार्म खरीद तक के टेंडर कमीशनखोरी के कारण नहीं हुये।

दाधीच नें आरोप लगाया कि आर पी एस सी सदस्य बाबूलाल कटारा भ्रष्टाचार के आरोप मैं पकड़ा गया, पेपर लीक प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को सरकार ने बर्खास्त किया किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की, न गिरफ्तारी न पूछताछ। क्योंकि जारोली ने कहा था कि बिना राजनीतिक संरक्षण के कोई पेपर लीक नहीं हो सकता। इससे गहलोत सरकार डरी हुई है। इसी तरह 31 मई को पीसीसी के मेंबर बने पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत 18 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने आरोप लगाया कि खान मंत्री प्रमोद भाया जैन अवैध खनन का पर्याय बन गए हैं। उनकी ही पार्टी के विधायक नें कई बार आरोप लगाये हैं। इ-रवन्ना महा भ्रष्टाचार का माध्यम बन गया है उन्होंने आरोप लगाया कि रवन्नों के माध्यम से अवैध माइनिंग की जा रही है। दाधीच ने आरोप लगाते हुए कहा कि इ-रवन्नों के माध्यम से अवैध माइनिंग द्वारा अरबों रुपए कमाए जा रहे हैं ।

 दाधीच ने जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचारों को उठाते हुए कहा कि सरकार ने अपने मनपसंद कंपनियों को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर बडे बडे ठेके दिये हुए है, सरकार को इन फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के बारे में बताए जाने के बाद भी किसी भी फार्म व किसी भी अधिकारी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है जोकि स्पष्ट करती है कि सरकार की मिलीभगत है। उन्होनें आरोप लगाया कि अनेकों जगह बिना पाइपलाईन डाले ही पेमेंन्ट हो गये हैं तो कई जगह लोहे की जगह प्लास्टिक के पाईप डाल कर पैसा उठा लिया गया है। इस तरह का घोटाला परवन लिफट परियोजना में भी हुआ है जबकि परियोजना अभी तक बनीं ही नहीं है।

दाधीच ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि बारां में कांग्रेस नेता का मर्डर, कोटा में बढ़ती हुई रंगदारी के मामले  बेवजह छात्रों की आत्महत्या, भारतपुर में पुलिस की मौजूदगी में गोली चलना  जगह जगह पर गैंगवार, प्रतिदिन 17 बलात्कार, गुंडे बदमाशों के बुलन्द हुए हौसले,  इस बात के सबूत हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी तरह फेल है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है, जनता गहलोत सरकार के शासन में सुरक्षित नहीं है।

पत्रकार वार्ता के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भाजपा कोटा शहर जिला पदाधिकारियों की बैठक ली।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया