भाजपा सरकार बनते ही,भर्ती घोटाले की जाँच कर दोषियों को सजा दिलाएगे - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी BJP State President CP Joshi

 भाजपा सरकार बनते ही,भर्ती घोटाले की जाँच कर दोषियों को सजा दिलाएगे -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी 

As soon as the BJP government is formed, we will investigate the recruitment scam and punish the culprits - BJP State President CP Joshi

अब तो मुख्यमंत्री गहलोत जी को जगाने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी


भाजपा सरकार बनते ही,भर्ती घोटाले की जाँच कर दोषियों को सजा दिलाएगे -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी 

कोटा 23 जुलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी नें जी एम ए प्लाजा कोटा  में पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भाजपा सरकार आते ही भर्तियों में हुए घोटाले की जांच होगी, आरोपी किसी भी बिल में घुसे हुए हैं उन्हें बाहर निकाल कर सजा दिलाई जाएगी। जोशी नें चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी वर्ग भी जो कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, वे कान खोल कर सुन ले की सही को सही और गलत को गलत, जैसा हो वैसा काम करें, हम नहीं चाहते कि आप किसी के दबाव में काम करें, किसी भी तरह के दबाव में काम करना राजस्थान की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

 प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि आरपीएससी की नियुक्ति राजस्थान सरकार की सिफारिश पर ही हुई है , इसमें लाखों युवाओं के भविष्य से खेलने का भ्रष्टाचार खुले आम हो रहा है। सरकार को इसको रोकने के लिए इसे भंग करने का अनुरोध महामहिम राज्यपाल से करना चाहिए था, किंतु गहलोत सरकार इस भ्रष्टाचार का संरक्षण कर सरपरस्ती कर रही है जो कि पूरी तरह अनुचित एवं इस भ्रष्टाचार में मिलीभगत साबित करता है।

 प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बाद भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट की बंद राजस्थान में किया गया है हमें अंदेशा है कि 1 अगस्त को भाजपा के महा घेराव के समय भी इस तरह की इंटरनेट बंदी की कोशिश राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी, इस तरह का कोई भी षड्यंत्र भाजपा कतई सहन नहीं करेगी।

जोशी नें कहा कि " राजस्थान की गहलोत सरकार में मातृशक्ति की सुरक्षा तो दूर की बात है, जो जनप्रतिनिधि सरकार को जगा रहा है, आईना दिखा रहा है वही सुरक्षित नहीं है। इतनी कठोर कार्यवाही राजस्थान की गरिमा तार -  तार करने वालों के विरुद्ध सरकार नें की होती तो राजस्थान सुरक्षित प्रदेश बना रहता। किन्तु गहलोत सरकार में राजस्थान की गरिमा को गिराने का ही काम किया। राजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन को कतई  सहन नहीं करेगी, हमेशा के किये इसे सत्ता से विदा करके रहेंगे।

उन्होंने कहा मातृशक्ति का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान, किसानों की जमीन होती नीलाम नहीं सहेगा राजस्थान जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर भाजपा " नहीं सहेगा राजस्थान " अभियान चल रहा है, जिसके क्रम में महाघेराव 1 अक्टूवर को जयपुर में किया जायेगा।

 पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा नहीं सहेगा राजस्थान अभियान 16 जुलाई से प्रारंभ किया गया है जो कि 1 अगस्त तक चलेगा, उन्होंने कहा कि यह अभियान भाजपा का नहीं बल्कि आमजन का अभियान है जन-जन का अभियान है। साढ़े 4 साल से जो राजस्थान की जनता भुगत रही है उसके विरुद्ध यह अभियान है। इस अभियान के दौरान वाहन रैली  पदयात्रा, f.i.r. कैंप  से लेकर जन चौपाल तक के माध्यम से यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

 राजस्थान में नारी सुरक्षित नहीं है, दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं,  युवाओं का भविष्य खतरे में है, किसानों के वादे निभाए नहीं गए, वही राजस्थान सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भी कुछ ना करते हुए उल्टा महंगाई को बढ़ाने वाले काम किए जैसे कि आज पूरे देश में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल राजस्थान में, सबसे ज्यादा व्हीकल टैक्स राजस्थान में, सबसे महंगी बिजली राजस्थान में। इस तरह की कथनी और करनी में अंतर रखने वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने की राजस्थान की जनता ने ठान ली है।

 जोशी ने कहा कि दलित अत्याचार आदिवासी उत्पीड़न, महिला अत्याचार और महिला दुष्कर्म और तुष्टीकरण चरम पर है। जिसके विरोध में राजस्थान भर से भाजपा के कार्यकर्ता 1 अगस्त को जयपुर में इकट्ठा होकर के महा घेराव इस सरकार के विरुद्ध करेंगे।

उन्होंने कहा कि गत 2018 चुनाव में मात्र डेढ़ लाख वोटों के ही अंतर से भाजपा ही पीछे रही थी। राजस्थान की जनता ने गहलोत सरकार की वायदा खिलाफ़ी और कुर्सी युद्ध को सहा है। वह पूरी तरह से गहलोत सरकार को भारी अंतर से बिदाई कर भाजपा को विजयी बनाने आतुर है।


 पत्रकारवार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के प्रदेश संयोजक एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर, प्रदेश सह संयोजक मीडिया संपर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया, सहप्रभारी श्याम शर्मा,जिला महामंत्री मुकेश विजय,सोशल मीडिया से रजनीश राणा एवं व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राकेश जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रदेश सह संयोजक
भाजपा मीडिया संपर्क विभाग राजस्थान
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism