राजस्थान - केवल भाजपा समाधान bjp rajasthan

मुफ्त योजनाओं के नाम पर जनता गुमराह ना हो, ये सभी योजनाएं जनता पर बोझ बनने वाली हैंः- प्रहलाद जोशी
............................................................
विश्व में भारत पहला देश जिसने कोविड महामारी में 200 कोविड डोज लगाकर कीर्तीमान स्थापित कियाः- प्रहलाद जोशी
............................
किसान और युवा वादाखिलाफी से महिला उत्पीडन से पीडितः- सीपी जोशी
....................................
कर्ज में किसान जमीन नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान केवल भाजपा समाधानः- चंद्रशेखर
........................................

जयपुर, 14 जुलाई 2023। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी एंव केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जयपुर आए। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। उसके बाद जवाहर सर्किल स्थित एक होटल में उन्होने भाजपा विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एंव प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियांे को आगामी कार्यक्रमों के संबंध में संबोधित किया। प्रदेशभर के कुल 51 हजार 187 बूथों पर भाजपा को किस तरह मजबूत किया जाए इस संबंध में कार्यशाला में सुझाव भी लिए गए। वहीं आगामी आंदोलन ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रजेंटेशन भी दिया गया। 

 प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजस्थान को लेकर मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से मजबूत सरकार बनाएगी। गहलोत सरकार की एक पुरानी आदत है लोगों से झूंठे वादे करना और उन्हे भूल जाना। कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही झूंठ भरी हुई है, राजस्थान में किसानांे से ऋण माफी का वादा किया था। साढे चार साल बीत जाने के बाद भी वह पूरा नहीं हुआ। गहलोत सरकार के इन झूठे वादों के कारण आज 19 हजार किसान संकट में है। 

प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान पहला वह प्रदेश है जहां पहले जनसंघ के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत जैसे नेता मिले, जिन्होने उपराष्ट्रपति तक का सफर तय किया। गहलोत पर हमला करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार कोयला कम होने का रोना रोते हैं, जबकि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। आज से दस साल पहले बिजली को लेकर उत्तर भारत में बहुत समस्या थी कभी ब्लेक आऊट होता, ग्रिड ठप्प हो जाते थे। लेकिन इन नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बिजली उत्पादन में सरप्लस है। भारत आज बिजली एक्सपोर्ट कर रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री आज मुफ्त बिजली देने का जो वादा कर रहे हैं वो सब प्रधानमंत्री मोदी के सरप्लस बिजली उत्पादन के चलते ही हो पाया है। 
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दस तक गिनती गिनकर कर्ज माफी करने की घोषणा करते हैं, जबकि असलियत यह है कि प्रदेश का किसान वादाखिलाफी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर है। 

चुनाव प्रभारी जोशी ने कहा कि प्रदेश का भविष्य जनता के हाथों में है। एनसीआरबी के आंकडे बताते हैं कि राजस्थान आज दुष्कर्म के मामलों में देश में सबसे आगे हैं। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमजनता तक प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को पहुंचाने का जिम्मा है। देश में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने के चलते की कोविड महामारी के समय पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन पाई है। प्रहलाद जोशी ने अपने विदेश दौरे की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, जिन देशों की जनसंख्या ही कुल ढाई करोड है वो देश भी कोविड के समय इतनी बडी संख्या में टीकाकरण नहीं कर पाए। वहीं भारत ने 200 करोड कोविड डोज लगाकर विश्व मे कीर्तीमान स्थापित कर दिया। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कमल खिलने वाला है। मौजूदा गहलोत सरकार में युवा, किसान और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमें गर्व है कि राजस्थान ने दो बार आमचुनाव में सभी 25 शीटें जीताकर बता दिया कि राजस्थान विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के चलते विश्व में भारत का गौरव बढा है। 
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि कांग्रेस की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ हमने निरंतर जनआक्रोश सभा और घेराव किए हैं। आगामी समय में ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों को इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ मुहिम में शामिल किया जाएगा। किसान वादाखिलाफी, महिला दुष्कर्म और जंगलराज के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर,गली मौहल्ले, चौपाल और घर-घर पहुचंकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करेंगे। प्रदेश में जंगलराज और बदहाली का यह आलम है कि जब सुबह उठकर अखबार देखते हैं तो कोई ना कोई महिला उत्पीडन, हत्या और आत्महत्या की घटनाएं देखने को मिलती हैं, करौली में विवाहिता के मुंह में तेजाब डालकर कुंए में धकेल दिया जाता है। आज सुबह की एक घटना सामने आई जिसमें नन्नू नाम के आदमी के शरीर के दो टुकड़े कर दिए। प्रदेश में अपराधियों का दुस्साहस कितना बढ गया है। कहीं ना कहीं अपराध और राजनीतिक सांठगांठ के कारण ये सब हुआ है। 

भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की बीकानेर सभा ने देश मंे एक नया कीर्तीमान स्थापित किया है। पूरे देश में 700 मिलियन लोगों ने बीकानेर में बारिश के दौरान साईकिल सवारों के बीच से गुजरते और नारेबाजी करते लोगों को देखा। कार्यशाला के दौरान चंद्रशेखर ने आगामी कार्यक्रमों और उनके प्रबंधन के संबंध में सभी जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिसमें सर्वस्पर्शी सदस्यता अभियान सहित नवमतदाता संपर्क सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए। 

 प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होने महिला मोर्चा के लिए मुख्य रूप से चार विषयों पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें एससी एसटी सामाजिक संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क, महिला विस्तारक योजना और प्रकोष्ठ मोर्चों की रचना के संबध में जानकारी दी। 

कार्यशाला के दौरान कानून मंत्री एंव सांसद अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सांसद सुखबीर जौनापुरिया और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे। 
(भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक)

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi