अमित शाह नें राजस्थान विधानसभा चुनाव का नेरेटिव सेट कर दिया, भाजपा हिंदुत्व पर ही आगे बढ़ेगी Amit Shah

NARRATIVE
अमित शाह नें राजस्थान विधानसभा चुनाव का नेरेटिव सेट कर दिया, भाजपा हिंदुत्व पर ही आगे बढ़ेगी

 भारतीय जनता पार्टी सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उदयपुर रेली में राजस्थान विधानसभा के चुनाव को, विषय वस्तु की दृष्टि से सेट कर दिया है, कर्नाटक चुनाव के बाद मीडिया के एक वर्ग द्वारा बार बार इस विषय को ज्यादा उठाया जा रहा था, भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे से पीछे हटेगी, किंतु ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने प्रखर हिंदुत्व को ही स्पष्टता से सामने रखा है। सर तन से जुदा पर शहीद कन्हैया लाल व जयपुर बम ब्लास्ट के आतंकी हमले के अपराधियों के फांसी की सजा से बरी होना अर्थात दोनों हिंदुत्व के बड़े मुद्दे हैं और इन दोनों मुद्दों को सामने रखकर के भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चुनाव में आ रही है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की बिगड़े हालात भी बड़े मुद्दे होंगे।
यूँ तो भोपाल के बूथ सम्मलेन को संबोधित करते हुये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नें भी समान नागरिक संहिता का नेरेटिव आम चुनाव 2024 के लिए सेट कर दिया है अब इसी के इर्द गिर्द देश में चर्चाएं होंगी। समान नागरिक संहिता सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं का जीवन स्तर में सुधार ला सकती है।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी तरफ से कुछ साफ सफाई जरूर दी है, मगर उनकी पार्टी का मूल स्टैंड अभी भी तुष्टीकरण की राजनीति का ही है और इसलिए वो इन मुद्दों पर बहुत ज्यादा साफ सफाई नहीं दे पाएंगे। आगे चल कर वह इन दोनों मुद्दों पर ही घिर जाएंगे जो उन्हें सत्ता की कुर्सी पर बाहर करते हैं।

 गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के पश्चात इसी लाइन पर राजस्थान की पुव मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीत उपाध्यक्षा महारानी वसुंधरा राजे व राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया राहटकर ने हिंदुत्व पर शहीद उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर के विषय को और अधिक स्पष्टता से आगे बढ़ाया है। कई प्रश्न दागे हैं। यह बहुत साफ है कई उदयपुर पुलिस का ढीला ढाला रवैया ही अपराधियों के होंसले बड़ाने वाला रहा है।

 स्पष्ट है कि राजस्थान की राजनीति में हिंदुत्व का मुद्दा प्रमुख चुनावी रूप में उभर आएगा, इसके विरुद्ध राजस्थान सरकार पर कोई विशेष जवाब भी नहीं होगा। इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में चुनाव की दिशा को दे गए हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

प्रेम अवतारी श्री सत्य साईं राम

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

वीरांगना रानी अवंती बाई

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia