टूलकिट की हवा निकाली राजस्थान सरकार के कांग्रेस मंत्री राजेन्द्र गुढा नें Rajendra Singh Gudha

गुढा सच कहने के लिये पहले भी चर्चा में रहे हैं- 
नवंबर 2022ः पायलट को सीएम नहीं बनाया तो फॉर्च्यूनर में आ जाएंगे कांग्रेस के विधायक
सचिन पायलट को बहुत पहले सीएम बना देना चाहिए था। अब भी पायलट को सीएम बना दिया जाए तो सरकार रिपीट हो सकती है। अगर सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया तो कांग्रेस के इतने ही विधायक रहेंगे कि एक फॉर्च्यूनर में आ जाएंगे।


मणीपुर टूलकिट की हवा निकाली राजस्थान सरकार के कांग्रेस मंत्री राजेन्द्र गुढा नें - अरविन्द सिसौदिया

कई बार सबूत नहीं होते मगर अन्तआर्त्मा कुछ संदेश देती है कि यह इस तरह से है , यह इस तरह से नहीं है। संसद सत्र के शुभारम्भ के पहले ही दिन क्या होगा , इस बार टूल किट क्या है। गतिरोध के लिये क्या लाया जायेगा ? इस तरह का जागरूक मन विचार कर ही रहा था कि एक स्तब्ध कर देनें वाला विडियो जो करीब करीब दो महीनें पूर्व का था वायरल हुआ ( वायरल किया गया ) और इसके आधार पर वही सब कुछ जिसकी प्रतिक्षा थी, संसद में देखनें को मिला ! क्यों कि जब कोई पार्टी शत्रु राष्ट्र से संधि किये हुये हो और वह विपक्ष में हो तो सहज ही समझ आ जाता है कि दिशा क्या है। वह लगातार सामनें आ भी रही है। 

-----

By अरविन्द सिसौदिया 9414180151

प्रश्न - दो माह तक वीडियो किसने छुपा रखा था और क्यों

--------

मणीपुर में अनादिकाल से रह रही जन जाती और धर्मान्तरण के द्वारा बर्चस्व स्थापित किये हुये चर्च के बीच संर्घष का लम्बा इतिहास है। इसके पीछे नशे की फसल और उसके व्यापार ज्यादा महत्वपूर्ण है। चर्च के कारण यूरोपीय संसद में भी इस मामले को लिया गया था । मणीपुर के सच को ठीक से देश के सामनें रखा ही नहीं जाता है। इस्लामिक आतंकवाद की बात सभी जगह हो जाती है, मगर मणीपुर में पैठ जमाये हुये ईसाई आतंकवाद पर कभी चर्चा नहीं होती। 

कांग्रेस को पूरे देश में हो रहे महिला अत्याचारों की घटनायें गैर जरूरी लगीं मगर मणीपुर की घटना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण लगी । इसके पीछे के कारणों पर फिर कभी चर्चा होगी किन्तु एक तय सुदा टूलकिट के तहत उठाई गई मणीपुर की घटना को व्यापक आयाम देनें की दृष्टि से कांग्रेस पूरे देश में अत्याधिक सक्रीय थी । इसीक्रम में राजस्थान विधानसभा में राजस्थान सरकार के एक जाबांज मंत्री नें कांग्रेस की ही गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास के लिए राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा नें राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामले का उठाते हुये कहा “ राजस्थान में, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए । यहां जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। गुढा से द्वारा सच बोलनें से कांग्रेस हाई कमान इस कदर बौखला गया कि तत्काल उन्हे मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया । हलांकी दमदार कांग्रेस घरानें की विधायक दिव्या मदेरणा  नें भी राजस्थान में महिला सुरक्षा का प्रश्न उठाया है। 

दिव्या मदेरणा- विधायक दिव्या मदेरणा ने भी अपनी ही सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। दिव्या ने कहा था कि मैं क्या बताऊं मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं. मुझ पर पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है। मुझ पर हमला करने वाले आरोपी को आज तक पकड़ा नहीं गया।

जब नियत में कोई खोट नहीं हो तब भगवान मदद करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को शानदार जानदार तरीके से चला रहे है और 2024 में भी कांग्रेस राजकुमार प्रधान बनते नजर नहीं आ रहे है,उनके पीछे जो देश और जो ताकतें खडे हैं। वे अपने टूलकिट से व्यवधान उत्पन्न करते है। मोदी सरकार की मदद को कांग्रेस सरकार के ही मंत्री राजेन्द्र गुढा ने टूलकिट की सारी हवा निकाल दी है। देश की जनता यूं भी सब कुछ समझती है। 24 जुलाई को केन्द्र सरकार ,राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री के बयान को प्रमाण के रूप में लेकर सदन को सच्चाई से अवगत करवायेगी, इस तरह की उम्मीद है। देश सच नहीं जानें इसलिये सोमवार को भी सदन नहीं चलने दिया जायेगा, इसकी भी आशंका है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने ट्वीटर पर लिखा है , ’’गहलोत राज में सच बोलना मना है ! सीएम साहब में सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है। उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया।  गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है। सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे। अपने ही साथियों को डराना और उनका मुंह सी देने को भी तो दमन कहेंगे।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi