राजस्थान में कांग्रेस सरकार चौबीसों घंटे कुर्सी का खेल खेलती रही - प्रधानमंत्री मोदी BJP Rajasthan Election

भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को बचाएंगे - पीएम मोदी जोधपुर , October 5, 2023 | BJP Rajasthan Election पांच साल में कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली बल्कि चौबीसों घंटे कुर्सी का खेल ही चलता रहा: जोधपुर में पीएम मोदी पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों, महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में नंबर 1 बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने उन युवाओं को, पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी। Quote- जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा, पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। Quote- कांग्रेस को जनता के हितों से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है; बीजेपी सत्ता में आएगी, दंगे रोकेगी और विकास लाएगी: पीएम मोदी Quote- गरीब का जीवन बेहतर और सशक्त कर...