राजस्थान में कांग्रेस सरकार चौबीसों घंटे कुर्सी का खेल खेलती रही - प्रधानमंत्री मोदी BJP Rajasthan Election



भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को बचाएंगे - पीएम मोदी

जोधपुर , October 5, 2023 | 

BJP Rajasthan Election

पांच साल में कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली बल्कि चौबीसों घंटे कुर्सी का खेल ही चलता रहा: जोधपुर में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों, महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में नंबर 1 बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने उन युवाओं को, पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी।

Quote- जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा, पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।

Quote- कांग्रेस को जनता के हितों से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है; 

            बीजेपी सत्ता में आएगी, दंगे रोकेगी और विकास लाएगी: पीएम मोदी

Quote- गरीब का जीवन बेहतर और सशक्त करने के लिए मैं दिन-रात जुटा हूं: पीएम मोदी

Quote- राजस्थान में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को राजस्थान में महिलाओं की समस्याओं की परवाह नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूर्यनगरी जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार पांच साल में एक कदम भी नहीं चली है। यहां सिर्फ कुर्सी का खेल चलता रहा और कांग्रेस के नेता प्रदेश को लूटने में लगे रहे। लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के हर भ्रष्टाचार की काली करतूत है। इसके राज खुलने चाहिए, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इसलिए भाजपा की सरकार जरूरी है, क्योंकि हम किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाले नहीं हैं। पीएम मोदी ने यहां कुछ देर पहले हुए सरकारी कार्यक्रम में सीएम गहलोत की गैरमौजूदगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई, लेकिन उसमें वे नहीं आए। क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं गहलोत जी से कहता हूं कि आप विश्राम ही कीजिए, हम सब संभाल लेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत के गढ़ में प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस को गरीबों से मतलब नहीं है। गरीबी क्या होती है, उसकी तकलीफें कैसे होती हैं, ये मैं ज्यादा जानता हूं। क्योंकि, मैंने गरीबी को जीया है।“ उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में कांग्रेस के कुशासन ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को देश में टॉप पर पहुंचा दिया है। इसने महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में भी प्रदेश को नंबर-1 बना दिया है। उन्होंने जनता से सीधे पूछा कि क्या इसीलिए आपने कांग्रेस को वोट दिया था? आप सभी जानते हैं कि जहां कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति हो, वहां निवेश नहीं होता। वहां पर व्यापार-कारोबार चौपट हो जाते हैं। लेकिन कांग्रेस की सरकार को राज्यहित से ज्यादा, अपना वोटबैंक प्यारा है। तभी तो इस बार मारवाड़ कह रहा है- भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को बचाएंगे।

पीएम मोदी ने विशेष उपहार का जिक्र करते हुए कहा कि मारवाड़ के लोगों को आज कई उपहार एक साथ मिले हैं। एक विशेष उपहार यह भी है कि भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों को गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा। रक्षाबंधन पर हमारी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर 400 रुपए तक सस्ता किया था। अब दशहरा और दीपावली से पहले उज्ज्वला के सिलेंडर को 100 रुपये और सस्ता कर दिया है। भाजपा सरकार के इस फैसले का लाभ राजस्थान के 70 लाख परिवारों को भी मिलेगा।

पीएम ने लोगों की सेहत और स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर फोकस करते हुए कहा कि एक तरफ हमारी सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ रिकॉर्ड संख्या में आधुनिक अस्पताल और एम्स बना रही है। राजस्थान उच्च शिक्षा का एक बहुत बड़ा हब बने, इसके लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। भाजपा का संकल्प राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन राज्य बनाने का है। आज जो आधुनिक सड़कों और नई रेल लाइनों का नेटवर्क राजस्थान में बन रहा है, वो इसमें बहुत मदद करेगा।

प्रदेश के पर्यटन पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टूरिज्म बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका राज्य के एयरपोर्ट्स की भी होती है। इसलिए भाजपा सरकार देश के कोने-कोने में नए एयरपोर्ट बनवा रही है। जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास इसी के उदाहरण हैं। इनके पूरा हो जाने पर राजस्थान के टूरिज्म में बहुत वृद्धि होगी। नया टर्मिनल बनने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट की क्षमता 10 गुना बढ़ जाएगी। उदयपुर एयरपोर्ट पर भी आज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसेंजर आ पाएंगे। इसलिए प्रदेशवासी कह रहे हैं- भाजपा आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पेपरलीक माफिया ने यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। इसलिए आप याद रखिएगा कि भाजपा आएगी, राजस्थान में रोजगार लाएगी और प्रदेश में पेपरलीक माफिया को मिटाएगी।

कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पर चोट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था, तब राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे? कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण है। रामनवमी, परशुराम जयंती, हनुमान जयंती कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है, जिसमें राजस्थान से पत्थरबाजी की खबरें ना आती हों। जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था, वहां दिनदहाड़े गैंगवार होती है। यहां कांग्रेस की विधायक खुद कहती हैं कि वो सुरक्षित नहीं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसे में सामान्य बहन-बेटियों की यहां क्या स्थिति होगी।

नारीशक्ति वंदन अधिनियम पर पीएम ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही देश ने इतिहास रचा है। इस कानून ने कांग्रेस और इसके घमंडिया गठबंधन के नेताओं को भी बेनकाब कर दिया है। ये लोग कभी महिला आरक्षण के समर्थन में नहीं थे। इसलिए अब कानून बनने के बाद ये लोग और बौखला गए हैं और आए दिन देश की बेटियों के लिए अपमानजनक भाषा बोलते हैं। ये समझ ही नहीं पा रहे कि मोदी ने बहनों को दी ये गारंटी पूरी कैसे कर ली। ये नहीं जानते, मोदी की गारंटी यानि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने की हमारी सरकार की योजना में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि उसे महिलाओं की किसी भी तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत जिस स्केल पर काम कर रहा है, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। हम आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। लेकिन कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है। भारत ने मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाकर, अपने देशवासियों के साथ-साथ दुनिया के करोड़ों लोगों का जीवन बचाया है। लेकिन कांग्रेस को वैक्सीन से भी परेशानी रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैने सुना है कि वैक्सीन से जुड़े भारत के भगीरथ प्रयास पर ‘द वैक्सीन वार’ फिल्म बनी है। लोग बताते हैं कि इसमें हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे चंद्रयान की सफलता हो या हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन। इसने हर देशवासी को गर्व से भर दिया है। लेकिन कांग्रेस ना तो देश के वैज्ञानिकों की है, ना देश के जवानों की है और ना ही देश के किसानों की है। उसे कुर्सी के सिवा कुछ दिखता ही नहीं है। कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन हजारों किसानों की जमीन नीलाम कर दी। जिन किसानों ने जान दी है, उसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छोटे किसानों के भी साथ है। भाजपा सरकार मोटे अनाजों को श्री अन्न के रूप में पूरी दुनियाभर में नई पहचान देने में जुटी है। G-20 सम्मेलन के दौरान बाजरे की रोटी और दूसरे श्री अन्न के पकवान दुनियाभर के नेताओं को परोसे गए और हमारे मेहमानों ने इन्हें बहुत पसंद भी किया।

प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी बोले- गहलोत ने पीएफआई को कार्यक्रम में बुलाया

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान के विकास का सुझाव देने के लिए आतंकी संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को भी बुलाया है। आमंत्रित संस्थाओं की सूची में 41वें या 42वें नंबर पर पीएफआई का नाम है। हलाँकि बाद में कांग्रेस नें स्पष्टीकरण दिया है कि पापुलेशन  फ्रंट ऑफ़ इंडिया नामक संगठन है। 

बीजेपी आएगी दंगे रुकवाएगी

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा सीएम अशोक गहलोत थक गए हैं इसलिए उनको आराम करना चाहिए. पीएम ने कहा- मुख्यमंत्री जी आप आराम कीजिए हम संभाल लेंगे. पीएम ने कहा, बीजेपी आएगी तो वह दंगे रुकवाएगी.

मंचस्थ - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठैड सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism