विजय दसमी,भारत 500 परमाणु बम बनाये..!







जब हिन्दू धर्म को समाप्त करनें के षडयंत्र तमाम दुनिया में चल रहे है। डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्वा अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुओं को चिन्हित करके उन पर आक्रमण हो रहे है। इस स्थिती में हिन्दुत्व की रक्षार्थ हजारों परमाणु हथियार बनाने होंगे , इजराई की तरह सुरक्षा का मजबूत तंत्र बनाना होगा। 
- अरविन्द सीसोदिया 


डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्वा अभियान
 विजय दसमी..,
 दशहरा ..,
 रावण दहन ..,
 रावण वध..,

 इन्ही नामों से जाने जाना वाला यह त्यौहार , हमें एक ही सन्देश देता है कि बुराई पर अंततः जीत अच्छाई   की होती है.., जीत के लिए शक्ती भी चाहिए.., इसीदिन शक्ती की पूजा के रूप में शस्त्रों का पूजन भी होता है..! जो प्रतिवर्ष अपनी शस्त्र शक्ति का परिचय और पुर्ननिरिक्षण का अवसर देता  है ..! शक्ती की आवश्यकता पूर्ती का संकल्प करवाती है, योजना का निर्माण करवाती है !

 याद रहे हम हमेशा शस्त्रों के मुकावले में पीछे रहने से ही हारे हैं.., तोपों और मशीन गनों ने हमें हराया  है..! हार शब्द ही बुरा होता  है.., हारने वाले कि कहीं भी पूजा नहीं होती.., जीत के लिए हमेशा ही आधुनिकतम शस्त्रों की जरूरत होती है.., शस्त्र पूजा यही आत्म निरिक्षण का अवसर देती है..!

  भारतीय रक्षा संदर्भ बहुत ही कमजोर पक्ष है.., चीन से हार इसका उदाहरण  है, चीन के द्वारा लगातार सीमाएं दवाये जाना भी इसी कारण है..! इजराइल  ने शस्त्र  शक्ति में अपने आपको तेजस्वी रखा वह चार चार देशो को एक साथ हराता है..! अमरीका , रूस , ब्रिटेन फ्रांस सबके सब शस्त्र शक्ती में कोई समझौता नहीं करते  तो भारत ही क्यों पीछे रहता है..!

दशहरा का सन्देश यही है कि अटलजी ने तो ५ परमाणु बम बनाये थे.., अब भारत ५०० परमाणु बम बनाये..! 


 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग