इजराईल पर हुआ आतंकी हमला और मनोवृति, भारत को भी चेतावनी है - अरविन्द सिसौदिया israel

 


इजराईल पर हुआ आतंकी हमला और मनोवृति, भारत को भी चेतावनी है - अरविन्द सिसौदिया 

हाल ही में इजराईल पर हुआ आतंकी हमला पूरी दुनिया के लिए एक मनोवृति का संदेश है कि वह वास्तविकरूप से शैतान है....दुस्कृत कृत्यों की कर्ता है और उनकी स्त्रीयों के प्रति तो इतनी दूषित मनोवृति है कि शब्द भी नहीं हैं। मगर इतने के बावजूद दुनिया के बहुत से देशों की आवाज मौन है। बुराई के विरूद्ध मौन रहना बुराई का समर्थन ही माना जाता है। में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होनें इजराईल को समर्थन देकर और आतंकवादी घटना की निंदा करके पूरे विश्व को संदेश दिया कि भारत नीचता का समर्थन नहीं करता । 

यह तो तब है जब ये उस देश में नहीं रहते...... जिस देश में यह रहते हैं वहीं तो सर तन से जुदा  चलाते है। भारत को इस घटना के बाद सावधान हो जाना चाहिये ।

इस विषय पर पूरा आलेख शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जायेगा।

---

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को 'आतंकवादी हमला' करार देते हुए इसकी निंदा की.

गाजा पट्टी में 15 सालों का सबसे घातक 'दिन', इजराइल के हमले में 300 की मौत; कई तबाह

अमेरिका ने की पुष्टि, हमास हमले में US नागरिक भी मारे गए, इज़रायल के समर्थन में भेजे युद्धपोत

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है.

पीएम मोदी ने कहा, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 'युद्ध' की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से 'अभूतपूर्व कीमत' वसूल करेगा.

--------------

---------


Rubika Liyaquat

@RubikaLiyaquat

आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता कह कर आतंकियों का समर्थन धर्म के आधार पर करना जहालत की पराकाष्ठा है

-औरतों को नंगा कर उनके शवों के साथ वहशीपन करना

-बच्चियों को अगवा कर उन्हें सुरैय्या (sex slave) बनाना

-निहत्थे नागरिकों के साथ बर्बरता कर मौत के घाट उतारना

-हमास के ये लड़ाके नहीं ख़ालिस आतंकी हैं 

-क्रूरता की हर हद पार करने वालों को तो ख़ुदा भी माफ़ नहीं करेगा 

ये लड़ाई आतंक के ख़िलाफ़ है, फ़िलिस्तीन के समर्थन के नाम पर आप आतंक को कैस जायज़ ठहरा सकते हैं? 

मैं भारत के साथ हूँ और मेरा भारत इज़राइल के साथ !



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।