इजराईल पर हुआ आतंकी हमला और मनोवृति, भारत को भी चेतावनी है - अरविन्द सिसौदिया israel

इजराईल पर हुआ आतंकी हमला और मनोवृति, भारत को भी चेतावनी है - अरविन्द सिसौदिया हाल ही में इजराईल पर हुआ आतंकी हमला पूरी दुनिया के लिए एक मनोवृति का संदेश है कि वह वास्तविकरूप से शैतान है....दुस्कृत कृत्यों की कर्ता है और उनकी स्त्रीयों के प्रति तो इतनी दूषित मनोवृति है कि शब्द भी नहीं हैं। मगर इतने के बावजूद दुनिया के बहुत से देशों की आवाज मौन है। बुराई के विरूद्ध मौन रहना बुराई का समर्थन ही माना जाता है। में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होनें इजराईल को समर्थन देकर और आतंकवादी घटना की निंदा करके पूरे विश्व को संदेश दिया कि भारत नीचता का समर्थन नहीं करता । यह तो तब है जब ये उस देश में नहीं रहते...... जिस देश में यह रहते हैं वहीं तो सर तन से जुदा चलाते है। भारत को इस घटना के बाद सावधान हो जाना चाहिये । इस विषय पर पूरा आलेख शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जायेगा। --- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को 'आतंकवादी हमला' करार देते हु...