लाखों मंदिरों को तोड़ानें वाले बाबर की,कॉन्ग्रेस भक्ती फिर हुई उजागर - अयोध्या के महंत राजू दास



लाखों मंदिरों को तोड़ानें वाले बाबर की,कॉन्ग्रेस भक्ती फिर हुई उजागर - अयोध्या के महंत राजू दास

मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने बाबरी ढाँचे को ‘शहीद’ करार दे दिया, जिसके बाद से पूरे देश के साधु-संत गुस्से में हैं। अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा है कि इन बाबर भक्तो को वो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग भगवान राम के नहीं, बल्कि विदेशी   ‘बलात्कारी आक्रांता बाबर’ के भक्त हैं।

दरअसल, 26 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के साथ शहीदी शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास वो अखबार भी है कि 6 दिसंबर को जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुई, उसकी शहीदी हुई।

कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा

हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कॉन्ग्रेसी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा है। वो समय-समय पर खुद ही बता देते हैं कि ये राम के नहीं, विदेशी आक्रांता बाबर के भक्त हैं। ऐसे लोगों को अयोध्या के संत किसी मंदिर में नहीं जाने देंगे।

कालनेमियों-नक्कालों से सनातनियों को सावधान होने की जरूरत

उन्होंने कहा कि ये लोग शुरू से ही राम मंदिर का विरोध कर रहे थे। जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद भी इन्होंने कहा था कि ये राम मंदिर अभी नहीं बने क्योंकि इससे बीजेपी को फायदा होगा। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने की बात कर रहे थे। बाबर ने भारत में लाखों मंदिरों को तोड़ा, हमारे वेद विद्यालय तोड़े, आज उसका महिमामंडन हो रहा है। ऐसे लोगों से सतर्क होने की जरूरत है, वक्त आने पर मंदिर-मंदिर घूमने लगते हैं। ऐसे कालनेमियों और नक्कालों से सनातनियों को सावधान होने की जरूरत है।

-------------

26 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के साथ शहीदी शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास वो अखबार भी है कि 6 दिसंबर को जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुई, उसकी शहीदी हुई। उसके दूसरे दिन जब देश में कत्लेआम हुआ था तब इनके नेताओं ने मुरली मनोहर जोशी ने, अडवाणी जी ने कहा था कि ये काम अपराधी तत्वों ने किया था, हमने नहीं किया है। तो ये बताएँ कि ये रामेश्वर शर्मा भी उस विध्वंस में शामिल थे, तो क्या ये गुंडे हैं? इतनी हिम्मत उनको होनी चाहिए कि मंदिर तोड़ा है, मस्जिद तोड़ा है, उसे कबूलें। जिन रणछोड़दासों में इतनी हिम्मत नहीं है, उनको राम के नाम को उपयोग करने का अधिकार ही नहीं है।” सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


भाजपा ने कॉन्ग्रेस पर बोला जबरदस्त हमला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनके इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पर पूरी कॉन्ग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए। आखिर बाबर से कॉन्ग्रेस को इतना प्रेम क्यों है’ कॉन्ग्रेस की असल बाबर भक्ति आज सामने आ गई है। यह वह लोग हैं जिनको राम मंदिर बनने से दुख हो रहा है।

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कॉन्ग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी बाबरी मस्जिद शहीदी की पीड़ा है। कॉन्ग्रेस की ‘बाबरी सोच’ अब तक गई नहीं है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कॉन्ग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसलिए गाँधी परिवार के निर्देश पर कॉन्ग्रेसी ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। पहले लगातार प्रयास करते रहे कि राम मंदिर न बन पाए और अब जब बन गया है तो बौखला गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर मचा बवाल

बाबरी मस्जिद के लिए ’शहीदी’ शब्द का किया इस्तेमाल

कांग्रेस की असल बाबर भक्ति सामने आई...

दरअसल, शुक्रवार (26 अक्टूबर) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के के मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के साथ शहीदी शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वहीं इशको लेकर बीजेपी के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पर पूरी कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए। आखिर बाबर से कांग्रेस को इतना प्रेम क्यों है’ कांग्रेस की असल बाबर भक्ति आज सामने आ गई है। यह वह लोग हैं जिनको राम मंदिर बनने से दुख हो रहा है।  

’राम मंदिर बनने से बौखलाई कांग्रेस’

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी ‘बाबरी मस्जिद शहीदी’ की पीड़ा है। कांग्रेस की “बाबरी सोच“ अब तक गई नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसलिए गांधी परिवार के निर्देश पर कांग्रेसी ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। पहले लगातार प्रयास करते रहे कि राम मंदिर न बन पाए और अब जब बन गया है तो बौखला गए हैं।

बाबरी मस्जिद बनवानें का वायदा कांग्रेस नें किया था ,जो कांग्रेस बाबरी मस्जिद को शहीद कह कर दुबारे बनवानें का वचन देती रही, उसका चुनावी रामभक्त बनना ढ़ोंग मात्र है - विष्णु दत्त शर्मा 

जिस कांग्रेस के मन में ‘बाबरी मस्जिद शहीदी’ की पीड़ा है, उनका चुनावी राम भक्त बनना केवल पाखंड : वीडी शर्मा 

वीडी शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी 2024 ये वे तारीख है जब प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विधि विधान से विराजित होंगे।

शर्मा ने आगे कहा, ’यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल और हमारे हिंदुत्व आदर्शों की जीत है कि बाबरी पक्षकार कमल नाथ आज राम मंदिर को सनातन का मंदिर बता रहे हैं।’ कांग्रेस का कहना है कि भगवान राम देश के हैं, ये बिल्कुल सही है तो फिर कांग्रेस को भगवान राम के होर्डिंग भी लगाने चाहिए। 

कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में रामभक्त बनने जा रही सोनिया भक्ति सामने आ गई है. जिन्हें ’बाबरी ढाँचे का शहीद’ होने का दुःख है उनका चुनाव में रामभक्त होना शुद्ध पाखंड है। कांग्रेस सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस बाबरी विध्वंस के शहीदों की व्यथा बता रही है। 

प्रियंका को माफ़ी मांगनी चाहिए - वीडी शर्मा

शर्मा ने कहा कि अब 22 जनवरी 2024 वह दिन है जब भगवान श्री राम अपने मंदिर में विधि-विधान से राजगद्दी संभालेंगे. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सदी-प्रतीक्षित क्षण को देश के साथ साझा किया है, तब से सनातन विरोधी कांग्रेसियों में खलबली मच गई है। कांग्रेस के चुनाव के लिए जो सोनिया भक्त राम भक्त बने थे, उनका बाबर प्रेम सामने आने लगा है। कांग्रेसी कभी भगवान श्रीराम की होर्डिंग को लेकर शिकायत करते हैं तो कभी बाबरी ढांचे की शहादत पर अपना दर्द जाहिर करते हैं. कांग्रेस के इस किरदार में राम को मुंह और बांह में चाकू लिए दिखाया गया है. सोनिया गांधी के आदेश पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष का एक बयान कांग्रेस के मुगलों के प्रति प्रेम और सनातन के प्रति नफरत को दर्शाता है। प्रियंका गांधी आज अपने चरम पर हैं, उन्हें देश के हिंदुओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

आस्था और मजाक से खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं हैः शर्मा ने कहा कि चुनाव आते रहेंगे, राजनीति होती रहेगी लेकिन आस्था से खिलवाड़ और मजाक देश स्वीकार नहीं करेगा. जिन कांग्रेसियों के मन और जुबान पर ’बाबरी ढांचे की शहादत’ का दर्द है, उनके लिए राम की चुनावी भक्ति पाखंड के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस की असली समस्या प्रभास का श्री राम जन्मभूमि मंदिर और श्री राम के लिए अपना जीवन समर्पित करना है। कांग्रेस को न सिर्फ सनातन से नफरत थी बल्कि अब नफरत का स्तर इतना बढ़ गया है कि राम मंदिर की तस्वीरों वाले होर्डिंग से भी कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. क्योंकि जब भी राम मंदिर निर्माण से जुड़ा कोई शुभ कार्य शुरू होता है तो कांग्रेस की तकलीफ बढ़ जाती है। याद करें कि बाबरी विध्वंस के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चार भाजपा राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, जिसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी शामिल थी, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अयोध्या के रामजानवोमी में बाबरी ढांचे के पुनर्निर्माण का फैसला किया, इस फैसले को लेने वाली सरकार में सनातन विरोधी कमल नाथ की भारी भागीदारी थी। ।

कांग्रेस को भी भगवान राम के होर्डिंग्स लगाने चाहिए : शर्मा 

शर्मा ने आगे कहा, ’यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल और हमारे हिंदुत्व आदर्शों की जीत है कि बाबरी पक्ष के वकील कमल नाथ आज राम मंदिर को सनातन का मंदिर बता रहे हैं।’ कांग्रेस कहती है कि भगवान राम देश के हैं, ये सही है तो फिर कांग्रेस को भी भगवान राम के होर्डिंग लगाने चाहिए, लेकिन अगर उनका राम के प्रति प्रेम छिपा हुआ है और बाबर के प्रति प्रेम सर्वोच्च है तो उन्हें जाकर होर्डिंग लगाना चाहिए। ।

चुनावी वर्ष में सनातन विरोधी भेष बदलकर घूम रहे हैं : विष्णुदत्त शर्मा 

शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी आसुरी प्रवृत्ति और सनातन विरोधी ताकतें अपने पाप को बढ़ाने की कोशिश करती हैं तो कपटपूर्ण अफवाहें लेकर आगे आती हैं, जब रब्बी माता सीता का हरण करने आए तो वह एक ऋषि का नाम लेकर आए थे। जब कसाब हमले के लिए मुंबई आया तो वह कलावा के पास हथकड़ी लगाकर आया था। ये सभी सनातन विरोधी थे, जो सनातन को ख़त्म करने पर तुले हुए थे। यह अब हो रहा है अब चुनावी साल में सनातन को हटाने और हिंदुओं से नफरत करने का विचार रखने वाले कांग्रेसी छद्म सनातनी के नाम पर घूम रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism