We Want Modi Ji .... हम मोदीजी को चाहते हैं...

We Want Modi.... हम मोदीजी को चाहते हैं...

एक बार किसी इंटरव्यू में मोदी जी पूछा गया कि आपके स्वस्थ रहने का राज क्या है? उन्होंने कहा इसके उत्तर अनेक हैं मगर सबसे पहले तो में कई वर्षों किलो सवा किलो गालियां रोज खाता हूँ.....! यह बात उन्होंने मजाक के तौर पर कही थी, मगर यह सच भी है कि जबसे कांग्रेस को भारत की जनता नें सत्ता से उतारा है, तबसे कांग्रेस राजकुमार और उनके सिपहसालार मोदी जी के विरुद्ध अनर्गल गिरे हुए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। एक प्रधानमंत्री को इस तरह गरियाना देश का संबिधान का और सामान्य शिष्टाचार का अपमान है, दुर्भाग्य से इस तरह के मसलों में हमारा सर्वोच्च न्यायालय भी अंधा बहरा गूंगा हो गया है। धन्य हैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी जो इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी श्रेष्ठतम कार्य कर रहे हैं।


किन्तु एक दूसरा सच यह है कि पाकिस्तान की जनता पिओके की जनता मोदी जी को बहुत अधिक चाहती है। वी वांट मोदी.... मोदी मोदी मोदी.....। विदेशी राजनेता चाहे वे अमरीका के हों, रूस के हों, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जापान के या अरब - अफ्रीकन देशों के हों....सभी मोदी जी की बहुत ईज्जत करते हैं।

छतीसगढ़ कांग्रेस नें मोदीजी के कार्यक्रम के दिन बस्तर बंद का आव्हान किया ताकी मोदीजी जी की सभा व कार्यक्रम विफल हो जाये, किन्तु कांग्रेस को मुंह की खानी पढ़ी, मोदीजी की सभा में एक लाख से अधिक लोग पहुंचे, जिनमें से अधिकांश आदिवासी वनवासी थे। बस्तर बंद का आव्हान करवानें वाले कोंग्रेसी बगले झाँक रहे है।

अभी जातिगत जनगणना के बाद किसी नें सर्वे किया था, उसमें भी प्रधानमंत्री मोदीजी एक तरफा आम जन की पसंद रहे। वे 65/70 प्रतिशत मे मार्जिन से अन्य से बहुत आगे हैं।

मोदीजी सफलता की गारंटी बन गए हैं, विकास की गारंटी बन गए हैं। सुरक्षा की गारंटी बन गए हैं। दुश्मन का मुंह तोड़नें की गारंटी बन गए हैं।लोगों को विश्वास है कि वह जो कहते हैं वह करते हैं। इसलिए उनका विश्वास और उनकी लोकप्रियता सातवे आसमान पर है।

कुल मिला कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी दुनिया के इकलौते राजनेता हैं जिन्हे देशवासियो सहित पड़ोसी देशों की जनता व विदेशों में लोग चाहते हैँ। सबसे बड़ी बात उन्हें शत्रु राष्ट्र पाकिस्तान की जनता भी बहुत ज्यादा चाहती है। क्योंकि प्रबंधन कौशल में मोदीजी नें सफलता के झंडे गाड़े हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta