घर में नहीं है आने, गहलोत चले भुनाने - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan

घर में नहीं है आने, गहलोत चले  भुनाने - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 31 अक्टूबर। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया सेंटर संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें जाती हुई सत्ता को फिर से हड़पने के लिए अरबों की प्रलोभन योजनाओं का बाजार सजाया था जो अब टांय टांय फिस्स हो चुका है। गहलोत अगली दस सरकारों के लिए खाई खोद कर जाना चाहते हैं ताकी आने वाली सरकारें सिर्फ कर्ज और ब्याज में दफन होती रहें।


सिसोदिया नें कहा गहलोत सरकार सभी मोर्चाँ पर आर्थिक बदहाली से गुजर रही है, इनकी सभी गारंटीयां झूठी और वोट ठगी तक ही सीमित हैं। राजस्थान की जानता को कष्ट की गारंटी मात्र गहलोत सरकार है।


सिसोदिया नें कहा अस्पतालों में बदहाली है न पूरी दवाएं हैं, न दवाओं का भुगतान किया गया, सेंकड़ों करोड़ बकाया चल रहा है, चिरंजीवी योजनाओं ठप्प हो गईं है। त्यौहार सर पर है, तन्खाहों का भुगतान नहीं हो रहा, कर्मचारियों और ठेकेदारों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी हुई हैं।

भाजपा प्रवक्ता अरविन्द सिसोदिया नें कहा अंतिम सांसे गिन रही गहलोत सरकार को राजस्थान की जनता भारी अंतर से बिदाई देनें आतुर है। गहलोत सरकार की झूठी गारंटीयां अंतिम चुनावी छल हैं। 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा सरकार बन जायेगी।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया
संभागीय संयोजक
मीडिया संपर्क विभाग, कोटा
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।