भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र हेतु सभी विधानसभाओं में पहुचेंगे आकांक्षा रथ

Rajasthan Assembly Elections

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जयपुर, राजस्थान में “आपणो राजस्थान - सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान में भाजपा के संकल्प पत्र हेतु जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान “आपणो राजस्थान - सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान का शुभारंभ किया और 50 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

******************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से टेलीफोन पर सुझाव मंगाने के लिए एक टोल फ्री नंबर 8140-200-200 और ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट http://aapnorajasthan2023.com भी जारी किया। आप कहेंगे, हम करेंगे। जो जनता का नारा होगा, वो संकल्प हमारा होगा। http://aapnorajasthan2023.com

******************

अपनी कुर्सी बचाने के लिए अशोक गहलोत जी ने अपने मंत्रियों और विधायकों को दी खुली छूट और उन्होंने मचाई राजस्थान में हर किस्म की लूट। अब ऐसे लोगों को घर बिठाइये और भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये।

******************

कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के नए-नए रिकॉर्ड बनाये। सचिवालय में सरकारी दफ्तर से गोल्ड बरामद होता है, नोट बरामद होता है। गहलोत सरकार ऊपर से नीचे तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

******************

हमने ‘लाल किताब’ के बारे में सुना था लेकिन राजस्थान में हमने ‘लाल डायरी’ का खेल भी देखा। इनके मंत्री ने ‘लाल डायरी’ दिखाई नहीं कि उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो गई। इधर इनकी छुट्टी हो गई लेकिन उधर भरतपुर के कांग्रेस विधायक के पति, जिन पर रेप और मर्डर के संगीन आरोप हैं, उनकी छुट्टी नहीं हुई।

******************

गहलोत सरकार का भ्रष्टाचार से समझौता और तुष्टिकरण से नाता। यही है गहलोत सरकार की असली पहचान। ऐसी सरकार को एक पल भी सत्ता में बने रहने देने का कोई हक़ नहीं है।

******************

राहुल गाँधी तो झूठे वादे कर के चले जाते हैं और उनकी बहन कहीं भी महिला उत्पीड़न की घटना हो, तो दौड़ कर पहुँच जाती है लेकिन राजस्थान में जब महिलाओं के रेप और उनके मर्डर की घटनाएं होती हैं तो वह इसकी जगह छुट्टियां मनाने रणथम्भोर पहुँच जाती हैं। ये हैं इनके दोहरे मापदंड!

******************

पिछले छह महीने में राजस्थान में लगभग 3,406 रेप केस सामने आये हैं। यहाँ आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ अत्याचार किया जाता है, नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है, भट्ठी में जला कर बच्ची को मारा जा रहा है।  ये राजस्थान की संस्कृति कदापि नहीं हो सकती।

******************

राजस्थान को बदनाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की करतूतें कर रही हैं। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। यहाँ तो पुलवामा के शहीद की विधवा बहनों के साथ भी बुरा सलूक हो रहा है।

******************

एनसीआरबी डेटा के अनुसार रेप के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। पिछले 54 महीने में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लगभग 10 लाख मामले आये हैं। ह्यूमन ट्रेफिकिंग में राजस्थान सबसे आगे है।

******************

कांग्रेस की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। रामनवमी के दौरान वह लाउडस्पीकर पर रोक लगाती है, जुलूस पर रोक लगाए जाते हैं लेकिन दूसरे लोगों का तुष्टिकरण किया जाता है। कन्हैया जैसी घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं। ऐसी हिम्मत कैसे हो रही है?

******************

भाजपा जब कोई संकल्प पत्र निकालती है तो वह केवल एक राजनीतिक दस्तावेज नहीं होता बल्कि वह हमारे लिए आगे की कार्य योजना का लक्ष्य होता है। जो कहा था, वह किया है और जो कहा है, वह करेंगे। हमारी सरकार ने धारा 370 भी ख़त्म किया, ट्रिपल तलाक भी ख़त्म किया और मंदिर भी वहीं बन रहा है।

******************

कांग्रेस का मकसद है लूट, सरकार में आओ और लूटो, भाई को भाई से लड़ाओ और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाओ। हमारा मकसद है देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण है।

******************

राजस्थान की जनता ने हमें दिल्ली का टिकट दिया था तो दिल्ली से जितना काम हो सकता था राजस्थान के विकास के लिए, हमने वह करके दिखाया। अब समय आ गया है कि आप हमें अब राजस्थान का भी टिकट दे दीजिये, डबल इंजन वाली सरकार राजस्थान को विकास में अग्रणी राज्य बना कर दिखाएगी।

******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को जयपुर (राजस्थान) के बिड़ला ऑडिटोरियम से राजस्थान विधान सभा के संदर्भ में भाजपा के संकल्प पत्र हेतु जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान “आपणो राजस्थान - सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान का शुभारंभ किया और राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए 50 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों में ‘आकांक्षा पेटी’ भी रखी गई है जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव भी दे सकते हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने प्रदेश की जनता से टेलीफोन पर सुझाव मंगाने के लिए एक टोल फ्री नंबर 8140-200-200 और ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट http://aapnorajasthan2023.com भी जारी किया। टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये और वेबसाइट पर लॉगइन करके जनता अपने सुझाव दे सकती है। ये कार्यक्रम 15 दिन तक चलेगा जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, भाजपा के राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर, विधान सभा में उप-नेता श्री सतीश पुनिया और भाजपा के कई सांसद भी उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने आज सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश जी महाराज का आशीर्वाद लिया।


श्री नड्डा ने कहा कि 15 दिन तक हमारे लाखों कार्यकर्ता इन 50 एलईडी रथों के माध्यम से सभी 200 विधान सभाओं के हर गाँव, तहसील तक जाएंगे और जनता से सुझाव एकत्रित करेंगे। आप कहेंगे, हम करेंगे। जो जनता का नारा होगा, वो संकल्प हमारा होगा। इस अभियान को लॉन्च करने का हमारा उद्देश्य है कि राजस्थान में कोई भी छूट न जाए जिसका हम अपने से जोड़ न सकें। आपके सुझाव से एक मजबूत और विकसित राजस्थान को हम आगे लेकर जाएंगे।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जब कोई संकल्प पत्र निकालती है तो वह केवल एक राजनीतिक दस्तावेज नहीं होता बल्कि वह हमारे लिए आगे की कार्य योजना का लक्ष्य होता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। एक समय था जब कांग्रेस की सरकार में उनकी यही रणनीति होती थी कि जनता से झूठे वायदे करो फिर बेवफा हो जाओ और उसके बाद अगले चुनाव में फिर नए लोक लुभावन वादे लेकर चुनाव में जनता के बीच जाओ और उन्हें गुमराह करो।


श्री नड्डा ने कहा कि मैं लंबे समय तक विधायक रहा हूं, उससे पहले का मुझे याद है हमारे यहां जब चुनाव होता था तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव से पहले जंगलों में चूना लगवाते थे और जनता को गुमराह करते थे कि यहां से सड़क निकलेगी और जनता बेचारी इनकी बातों में या जाती थी और वह इस आशा में रहती थी कि चुनाव खत्म होते ही सड़क बनेगी, मगर जनता को चूना लग जाता था। चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता पानी पहुँचाने का वादा कर पाइप भिजवाते थे लेकिन चुनाव समाप्त होते ही किसी रात के अँधेरे में पाइप उठा ले जाते थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड  की संस्कृति शुरू की और जनता को विश्वास दिलाया कि जो कहा था, वह किया है और जो कहा है, वह करेंगे। इतना ही नहीं, जो नहीं भी कहा था लेकिन यदि वह जनता के हित में है तो उसे भी कर के दिखाया है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मंत्र बन चुका है। जनता को भी विश्वास है कि यदि भाजपा का वादा है तो वह पूरा होकर रहेगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने जनता से धारा 370 को हटाने का वादा किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ। श्रद्धेय अटल जी ने सबके लिए शिक्षा और मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित की और देश को आणविक शक्ति बनाया। हमने देश की जनता से वादा किया था कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ जबकि हमारे विरोधी हम पर ताने मारते थे कि ‘तारीख कब बताएँगे’। अब हम बोल रहे हैं कि ‘आप भी जनवरी में उद्घाटन में आप जरूर आएंगे।’ कांग्रेस के लोग महिला सशक्तिकरण को लेकर राजीव गाँधी का गुणगान करते नहीं थकते लेकिन हमें शाहबानो केस भी देखा कि किस तरह वह महिलाओं के अधिकार के खिलाफ खड़े थे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई।


कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मकसद है लूट, सरकार में आओ और लूटो, भाई को भाई से लड़ाओ और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाओ। हमारा मकसद है देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण है। इसका उदाहरण है - उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण देश में 10 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले और अति गरीबी को भी एक प्रतिशत से नीचे रखने में मदद मिली। राजस्थान की जनता ने हमें दिल्ली का टिकट दिया था तो दिल्ली से जितना काम हो सकता था राजस्थान के विकास के लिए, हमने वह करके दिखाया। अब समय आ गया है कि आप हमें अब राजस्थान का भी टिकट दे दीजिये, डबल इंजन वाली सरकार राजस्थान को विकास में अग्रणी राज्य बना कर दिखाएगी।


कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जब मैं जयपुर आया तो कांग्रेस के 2030 वाले पोस्टर देखे। अरे, कांग्रेस वाले गिनती भूल गए क्या? 2030 से पहले 2023 आता है। पांच साल तक गहलोत जी तो अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। 5 साल तक वे इस खोजबीन में लगे रहे कि सचिन कहाँ जाता है, क्या करता है। पांच साल तक इनकी आपस में ही खींचतान चलती रही। अपनी कुर्सी बचाने के लिए इन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों को दी खुली छूट और उन्होंने मचाई राजस्थान में हर किस्म की लूट। अब ऐसे लोगों को घर बिठाइये और भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये।


श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के नए-नए रिकॉर्ड बनाये। सचिवालय में सरकारी दफ्तर से गोल्ड बरामद होता है, नोट बरामद होता है। गहलोत सरकार ऊपर से नीचे तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हमने ‘लाल किताब’ के बारे में सुना था लेकिन राजस्थान में हमने ‘लाल डायरी’ का खेल भी देखा। इनके मंत्री ने ‘लाल डायरी’ दिखाई नहीं कि उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो गई। इधर इनकी छुट्टी हो गई लेकिन उधर भरतपुर के कांग्रेस विधायक के पति, जिन पर रेप और मर्डर के संगीन आरोप हैं, उनकी छुट्टी नहीं हुई। इसका मतलब स्पष्ट है - गहलोत सरकार का भ्रष्टाचार से समझौता और तुष्टिकरण से नाता। यही है गहलोत सरकार की असली पहचान। ऐसी सरकार को एक पल भी सत्ता में बने रहने देने का कोई हक़ नहीं है।

कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी तो झूठे वादे कर के चले जाते हैं और उनकी बहन कहीं भी महिला उत्पीड़न की घटना हो, तो दौड़ कर पहुँच जाती है लेकिन राजस्थान में जब महिलाओं के रेप और उनके मर्डर की घटनाएं होती हैं तो वह इसकी जगह छुट्टियां मनाने रणथम्भोर पहुँच जाती हैं। ये हैं इनके दोहरे मापदंड! राजस्थान की जनता समझदार है, वह अपने अधिकार की रक्षा करना जानती है।


राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के आंकड़े रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पिछले छह महीने में राजस्थान में लगभग 3,406 रेप केस सामने आये हैं। प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ अत्याचार किया गया, अलवर में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई। भीलवाड़ा में बच्ची के साथ रेप हुआ, फिर उसे भट्ठी में जलाया गया। ये राजस्थान की संस्कृति कदापि नहीं हो सकती। राजस्थान को बदनाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की करतूतें कर रही हैं। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। एनसीआरबी डेटा के अनुसार रेप के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। पिछले 54 महीने में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लगभग 10 लाख मामले आये हैं। ह्यूमन ट्रेफिकिंग में राजस्थान सबसे आगे है। इतना ही नहीं, यहाँ तो पुलवामा के शहीद की विधवा बहनों के साथ भी बुरा सलूक हो रहा है।


श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। रामनवमी के दौरान वह लाउडस्पीकर पर रोक लगाती है, जुलूस पर रोक लगाए जाते हैं लेकिन दूसरे लोगों का तुष्टिकरण किया जाता है। कन्हैया जैसी घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं। ऐसी हिम्मत कैसे हो रही है? ये ‘आपणो राजस्थान’ है, इसे आपको, हम सबको मिल कर ठीक करना है। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, एनडीए के सिपाही हैं, हमारा काम राजस्थान को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करना है, राजस्थान में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना है और राजस्थान से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करना है।

**************************
-----------------------------

भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि भाजपा अपना चुनाव घोषणा पत्र राजस्थान की आम जनशक्ति की इच्छा से बनाएगी। राजस्थान के लोगों की इच्छा ही भाजपा की आने वाली सरकार के कार्यों को करनें का संकल्प होगा।

उन्होंने बताया कि इस हेतु पूरे राजस्थान में 51 आकांक्षा रथ जनता की राय जानने के लिए 4 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा जिलों के लिए रवाना कर दिए गए हैं।

ये रथ बाजारों में, हाट बाजारों में, सघन बस्तीयों में पहुंच कर जनता की राय संग्रहीत करेंगे और उन्हें खोल कर, पढ़ कर उनके आधार पर भाजपा अपना संकल्प पत्र बनाएगी जो की चुनाव घोषणा पत्र होगा।

आकांक्षा रथ
भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र के लिए आकांक्षा रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ेंगे, कल जेपी नड्डा करेंगे रवाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को एक बार फिर जयपुर आ रहे हैं. नड्डा चुनावी संकल्प पत्र के लिए 200 विधानसभा सीटों पर जाने वाले आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाएंगे.

आपणो राजस्थान-
'' सुझाव आपका, संकल्प हमारा ''

अभियान 4 अक्टूबर से, उद्घाटन जयपुर में...

आपणो राजस्थान - ''सुझाव आपका, संकल्प हमारा'' अभियान की लांचिंग करेंगे जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को जयपुर में...

 भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है।

इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पत्रकार वार्ता - केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राजस्थान की चुनाव घोषणापत्र समिति के संयोजक अर्जुनराम मेघवाल,राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा 

केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राजस्थान की चुनाव घोषणापत्र समिति के संयोजक अर्जुनराम मेघवाल ने 3 अक्टूबर / मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय जयपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी है कि" जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे। इन रथों में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं।

जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। इसमें मजदूर से लेकर, व्यापारी, उद्योगपति, रिक्षाचालक और किसान सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा संकल्प पत्र में प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे चाहे वह पत्रकार कल्याण की बात हो या कर्मचारी कल्याण की समाज के सभी वर्गों से विभिन्न सुझाव लिए जाएंगे।

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि लांचिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगे। सुझाव के लिए ई-मेल, वाटसएप्प, मैसेज के जरिये भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके बाद एकत्रित सभी सुझावों के आधार पर भाजपा अपना मजबूत संकल्प पत्र तैयार करेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग