संदेश

Aakanksha Rath लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र हेतु सभी विधानसभाओं में पहुचेंगे आकांक्षा रथ

चित्र
Rajasthan Assembly Elections भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जयपुर, राजस्थान में “आपणो राजस्थान - सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान में भाजपा के संकल्प पत्र हेतु जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान “आपणो राजस्थान - सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान का शुभारंभ किया और 50 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ****************** माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से टेलीफोन पर सुझाव मंगाने के लिए एक टोल फ्री नंबर 8140-200-200 और ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट http://aapnorajasthan2023.com भी जारी किया। आप कहेंगे, हम करेंगे। जो जनता का नारा होगा, वो संकल्प हमारा होगा। http://aapnorajasthan2023.com ****************** अपनी कुर्सी बचाने के लिए अशोक गहलोत जी ने अपने मंत्रियों और विधायकों को दी खुली छूट और उन्होंने मचाई राजस्थान में हर किस्म की लूट। अब ऐसे लोगों को घर बिठाइये और भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये। **...