झूठ की पराकाष्ठा देखिये घोषणायें वह कर रहा है जिससे पार्टी छुटकारा पाना चाहती है - अरविन्द सिसौदिया bjp rajasthan
झूठ की पराकाष्ठा देखिये घोषणायें वह कर रहा है जिससे पार्टी छुटकारा पाना चाहती है - अरविन्द सिसौदिया
सत्ता के लिए झूठी घोषणाओं के अंबार , मतदाता को भिखारी न समझें कांग्रेस - अरविन्द सिसौदिया
अब नहीं चलेगा झूठी घोषणाओं का झांसा - अरविन्द सिसौदिया
राजस्थान के लोगों नें दस तक गिनती गिना कर किसान कर्ज मॉफी की राहुल गांधी की घोषणा, गारंटी या सत्ता प्राप्त करनें के लिए प्रलोभन रूपी भीख को देखा है। राजस्थान के सभी किसानों के लिए यह कर्ज माफी बिना किसी किन्तु परन्तु के करनें की बात गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नें की थी, मगर हुई किसानों की जमीनें नीलाम ......!
साडे चार साल तक चला मुख्यमंत्री कुर्सी युद्ध अभी थमा नहीं है, यह चुनाव तो मुख्यमंत्री कुर्सी के लिए और भी तेज है, गहलोत साहब कुर्सी छोडनें के मूड में नहीं हैं और कांग्रेस हाई कमान कुर्सी देनें के मूड में नहीं है। चुनाव से पहले ही कुर्सी की जबरदस्त रस्साकसी चल रही है। झूठ की पराकाष्ठा देखिये घोषणायें वह व्यक्ति कर रहा है जिससे पार्टी छुटकारा पाना चाहती है। पार्टी जिसे हटाना चाहती है वह बपने आपको स्वयंभू मुख्यमंत्री प्रगट कर रहा है।
अब नहीं चलेगा झूठी घोषणाओं का झांसा - अरविन्द सिसौदिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों को दी जाने वाली सात गारंटीयों पर जनता को भरोसा नहीं रहा। कांग्रेस ने 2018 में भी युवाओं को रोजगार की गारंटी, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की गारंटी, प्रदेशवासियों को पांच 5 साल तक बिजली के दाम नहीं बडाने की गारंटी, किसानों को कर्ज माफी की गारंटी, महंगाई रोकने की गारंटी दी थी परंतु आज हालात यह है कि देश में सबसे महंगी बिजली, सबसे महंगा पेट्रोल डीजल यदि कहीं पर है तो वह राजस्थान में है। युवाओं को रोजगार, बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ते की गारंटी तो पूरी नहीं हुई पर प्रदेश में सबसे ज्यादा पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ जरूर किया है। राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है जहां व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में व आमजन अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। एक बार फिर सरकार लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर रही है अब जनता इनकी झूठी गरंटियो के बहकावे में आने वाली नहीं है।
एक और जहां 3 महीने पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप के नाम पर नौटंकी की थी कि हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ा रहे हैं लोगों को कई लाभ दे रहे हैं। में गरीब कच्ची बस्तियों में में जा रहा हू वहा पिछले 4 महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ता भंडारों में दवाईया नही हे, वही नगर निगम व यूआईटी के ठेकेदारों का भी पिछले 6 महीने से भुगतान नहीं हो रहा है। एक और जहां सरकार का खजाना खाली है वही मुख्यमंत्री लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं किया जा रहे हैं। आपने व्यर्थ की योजनाओं पर सारा खजाना लूटा दिया आपका मकसद सिर्फ सत्ता में आना है खजाना लूटे, खजाना बर्बाद हो जाए, जनता भाड़ में जाए भगवान के लिए राजस्थान को इस नजरिया के साथ बर्बाद मत कीजिए । प्रदेश की जनता समझ चुकी है और अब आपकी झूठी घोषणाओं के झांसी में आने वाली नहीं है।
-------------------------
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रदेश के लोगों के लिए पांच गारंटी का ऐलान कर रहे हैं. इससे पहले दो और गारंटियों का ऐलान हो चुका है. पांच गारंटियों में
1- 2 रुपए प्रति किलो गोबर,
2- सरकारी कॉलेज के पहले साल छात्रों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट,
3- 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत,
4- हर छात्र को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी और
5- सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS कानून शामिल है.
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने दो गारंटी की घोषणा की थी. इन घोषणाओं में
6- परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये देने और
7- प्रदेश के लाखों परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा शामिल है. अशोक गहलोत के बड़े वादों में एक गृह लक्ष्मी स्कीम भी शामिल है जिसमें सरकार हर घर की महिला हेड को साल में 10,000 रुपये देने का प्रस्ताव है.
इसी तरह, किसी प्राकृतिक आपदा में परिवार को 15 लाख रुपये का बीमा देने का वादा किया गया है. प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई कराने का भी वादा है. सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा भी शामिल किया गया है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, उससे पहले सीएम अशोक गहलोत उनकी पार्टी कांग्रेस कई घोषणाएं कर रही हैं. इसमें सबसे खास गौधन गारंटी है जिसमें राजस्थान सरकार ने किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदने का वादा किया है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है जहां गौधन स्कीम है और किसानों से गोबर खरीदा जाता है.
सीएम गहलोत का वादा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर वे दोबारा सत्ता में चुन कर आते हैं तो प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के फर्स्ट ईयर छात्रों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट देंगे. हर छात्र के लिए इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई का भी उन्होंने वादा किया. गहलोत ने वादा किया है कि प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को कानूनी रूप से अमली जामा पहनाया जाएगा.
नए वादे के मुताबिक, राजस्थान सरकार
1- 02 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदेगी. फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ही ऐसी योजना चला रही है, जहां इसे गोधन न्याय योजना कहा जाता है. इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दो रुपये की दर से किसानों से गोबर खरीदा जाएगा.
2- 25 लाख रुपये की अपनी प्रमुख चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आगे बढ़ाते हुए, गहलोत ने 15 लाख रुपये तक की "आपातकालीन राहत" बीमा गारंटी की घोषणा की है.
इन नई घोषणाओं के साथ गहलोत सरकार द्वारा गारंटी की कुल संख्या सात हो जाएगी. इस सप्ताह की शुरुआत में झुंझुनू में एक रैली में, पार्टी नेता प्रियंका गांधी की उपस्थिति में गहलोत ने परिवारों की महिला मुखियाओं को 10,000 रुपये की वार्षिक राशि देने की घोषणा की थी. इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया गया है. इसके तहत कवर किए गए लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि की घोषणा की गई थी. एक अन्य वादे में राज्य में 1.05 करोड़ परिवारों को सब्सिडी वाला सिलेंडर देने की योजना है.
क्या कहा गहलोत ने
अशोक गहलोत ने कहा, दो गारंटी की हमने प्रियंका जी की रैली में घोषणा की थी. गृह लक्ष्मी स्कीम महिला के सम्मान के लिए है. इसमें दस हजार रुपये प्रति साल के हिसाब से परिवार का छोटा मोटा खर्चा चलता रहेगा. गहलोत ने कहा, हमने सिलेंडर का दायरा बढ़ाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा, पांच नई गारंटी की घोषणा कर रहा हूं. सरकार दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेगी. पशुधन पालकों को इससे फायदा मिलेगा. गोधन योजन के तहत यह खरीद की जाएगी. गहलोत ने कहा, हमारी सरकार अगर आती है तो इंग्लिश टीचर वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. राजस्थान को हमने पिछड़े की कैटेगरी से बाहर निकल दिया है. मैं बचपन में इंग्लिश के खिलाफ था, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि गांव के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ें और पढ़ भी रहे हैं. आपदा से हुए नुकसान से पीड़ित हर परिवार को 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत देंगे. इस तरह कुल सात गारंटी देंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें