नया संसद भवन , मोदी है तो मुमकिन है - अरविन्द सिसौदिया

भारत के नये संसद भवन का लोकापर्ण 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जायेगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्यरूप से रहेंगे। लोकसभा के महासचिव के आमंत्रण पर यह उद्घाटन किया जा रहा है। आमंत्रणपत्र लोकसभा सचिवालय के द्वारा भेजे जा रहे हैं। यह नया संसद भवन बनानें के निर्देश लोकसभा स्पीकर की ओर से केन्द्र सरकार को दिये गये थे। यह भवन लोकसभा अध्यक्ष के कब्जे में ही रहने वाला संसदीय कार्य सम्पन्नता का केन्द्र होता है। इसलिये यह व्यर्थ का विवाद है कि ये उद्घाटन वह करे या यह करे । में समझता हूं कि लोकसभा अध्यक्ष स्वतंत्र हैं कि वे उदघाटन के लिये किसे आमंत्रित करें। प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस गरिमापूर्ण भवन के निर्माण में महती योगदान दिया गया है। इसलिये उनसे लोकापर्ण करवाया जाना पूरी तरह औचित्यपूर्ण है। कांग्रेस को यह अब समझना होगा कि हर उदघाटन - हर लोकार्पण नेहरू परिवार के राजनैतिक वंशज ही करें या उनकी आज्ञा पालन हो। इस तरह की स्थिती रही है मगर देश की जनता ने इसे 2014 से बदल दिया है। अब वे जनता के द्वारा बहुत कम अंकों पर समेट दिये गये हैं। यह सब...