लाखों मंदिरों को तोड़ानें वाले बाबर की,कॉन्ग्रेस भक्ती फिर हुई उजागर - अयोध्या के महंत राजू दास
लाखों मंदिरों को तोड़ानें वाले बाबर की,कॉन्ग्रेस भक्ती फिर हुई उजागर - अयोध्या के महंत राजू दास मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने बाबरी ढाँचे को ‘शहीद’ करार दे दिया, जिसके बाद से पूरे देश के साधु-संत गुस्से में हैं। अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा है कि इन बाबर भक्तो को वो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग भगवान राम के नहीं, बल्कि विदेशी ‘बलात्कारी आक्रांता बाबर’ के भक्त हैं। दरअसल, 26 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के साथ शहीदी शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास वो अखबार भी है कि 6 दिसंबर को जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुई, उसकी शहीदी हुई। कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कॉन्ग्रेसी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा है। वो समय-समय पर खुद ही बता देते हैं कि ये राम के नहीं, विदेशी आक्रांता बाबर के भक्त हैं। ऐसे लोगों को अयोध्या के संत किसी मंदिर...