कोचिंग इंस्टीटूटस के सुव्यवस्थित संचालन हेतु रेगुलेटरी बॉडी बनानी ही चाहिये - वासुदेव देवनानी Regulatory body of coaching institutes

 Regulatory body must be formed for well-organized operation of coaching institutes - Vasudev Devnani


पत्रकारवार्ता
पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी / कोटा सर्किट हाउस / 18 जनवरी 2023

कोचिंग इंस्टीटूटस के सुव्यवस्थित संचालन हेतु रेगुलेटरी बॉडी बनानी ही चाहिये - वासुदेव देवनानी

“पेपरलीक मामले में सरकार सम्मिलित है और वह अपराधियों को बचा रही है, जांच सीबीआई से हो”  - वासुदेव देवनानी

कोटा 18 जनवरी । प्रदेश सह संयोजक मीडिया सम्पर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया  ने बताया  है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी नें कोटा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत  की, देवनानी नें राजस्थान की गहलोत सरकार पर स्पष्टता से आरोप लगाया कि " पेपर लीक मामले में कांग्रेस की राज्य सरकार मिली हुई है। वह वास्तविक अपराधियों को बचा रही है। एस ओ जी का सदस्य  करोड़ों रुपये के घोटाले में पकड़ा जाता है। जिन पर पेपर लीक के आरोप हैं जिन्हे फरार घोषित किया है वे सरेआम जयपुर में अपना काम कर रहे हैं, घूम फिर रहे हैं। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से ही संभव है।"


उन्होने कहा है कि “ राजस्थान में राज्य सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। एसीबी भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को पकड़ती है, राज्य सरकार उन पर अभियोजन चलाने की इजाजत नहीं देती । पूरे प्रदेश में लूटो खाओ चल रहा है। सरकार में बैठे लोग भी जानते है। कि अब दोबारा आना नहीं है। सो भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है।”

देवनानी ने कहा " कोचिंग संस्थानों में आत्महत्या का विषय निश्चितरूप से गंभीर है और इस हेतु ठोस रोकथाम प्रयास होनें चाहिये। उन्होनें कहा कोटा में कोचिंग व्यवस्थित हो सकते हैं किन्तु अनेकों जगह पर गली मोहल्लें में बहुत बुरी स्थिती में कोचिंग संचालन हो रहा है। उनमें सब कुछ मनमाना है। न कोई नियम है , न कोई पंजीयन, न कोई फीस संबंधी नियम है, न कोई जबावदेही है।  उन्होनें कहा किसी को भी जबरदस्ती डॉक्टर इंजीनियर नहीं बनाया जा सकता, इसलिये पेरेंटस के साथ , संस्थानों के साथ , छात्र के साथ काउंसलिंग होनी चाहिये , उसकी वास्तविक स्थिती को समझा जाना चाहिये। वहीं कोचिंग संस्थान भी नियमानुसार चलें इस हेतु नीति बननी चाहिये,,कोचिंग इंस्टीटियूट के लिये रेग्यूलेटरी बॉडी बननी ही चाहिये। जब में शिक्षा मंत्री था तब इसके लिये नीति बनाई गई थी किन्तु तब सरकार चली जानें से इसे पूरा नहीं किया गया है।"

उन्होनें  जनआक्रोश यात्रा, नव मतदाता अभियान एवं सशक्त मण्डल अभियानों पर चर्चा करते हुये दावा किया कि “भाजपा दो तिहाई बहूमत से राजस्थान में सरकार बनायेगी” उन्होनें कहा पिछले चार सालों से कांग्रेस सरकार में कुर्सी युद्ध चल रहा है, अब तो उनके सचिन पायलेट खुल कर मैदान में उतर आये हैं । वे वेही प्रश्न उठा रहे हैं जो भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ उठा रही है।

देवनानी ने कहा एक सीएम और एक सीएम द्वारा गद्दार कहे जाने वाले नेता, कांग्रेस की तरफ से एसेट होंगे तो उनकी स्थिती जनता में क्या बननी है यह सर्व विविद है। कांग्रेस समाप्त हो चुकी है। दोनों की लड़ाई में जनता पिस रही है। वह इंतजार कर रही है कि कब नवम्बर 23 कब आये और उसे मुक्ति मिले । कांग्रेस सरकार जाना तय है।

 
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
सहसंयोजक , भाजपा प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग
9414180151

 

टिप्पणियाँ

  1. Post is very helpful for us. Thanks for sharing the information.
    Kamkus College of Law is one of the leading law colleges in Ghaziabad, known for its excellent legal education programs. The college offers a wide range of courses, including BA LLB, BCom LLB, LLB, and LLM, all designed to provide students with a comprehensive understanding of the legal system. The experienced faculty at Kamkus College of Law are dedicated to providing students with the latest knowledge and skills required to succeed in the legal profession. The college also provides practical training through moot court competitions and internships, enabling students to apply the theoretical knowledge they have learned in real-life scenarios. For those interested in pursuing legal education in Ghaziabad, Kamkus College of Law is an excellent option. To learn more about the college and the legal education programs it offers, visit their website at www.kamkus.org or call them at 9310006444. Kamkus College of Law is committed to providing its students with quality education at an affordable price, making it an ideal choice for those seeking to enter the legal profession.
    law colleges in ghaziabad

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया